The Last Of Us Season 2 Review: ज़ोंबीज के साथ राइवलरी रिवेंज से जूझते जोएल और एली, कैसे बचाएंगे खुद को?

Published: Tue May, 2025 4:46 PM IST
The Last Of Us Season 2 Review

Follow Us On

द लास्ट ऑफ अस सीजन 2 का प्रीमियर 13 अप्रैल 2025 को जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर किया गया था।इस शो को लोगों ने इतना ज़्यादा पसंद किया कि दो महीने के अंदर 37 मिलियन व्यूवर्स पूरे किये है। अब जाकर 25 मई को इसका लास्ट एपिसोड भी रिलीज़ कर दिया गया है।

आइये जानते है कैसा है ये शो और क्या ये शो आपका कीमती समय डिज़र्व करता है या नहीं। लेकिन उससे पहले आपको ये बता दे कि अगर आपने अभी तक इसका सीजन 2 नहीं देखा है तो यह जरूरी है द लास्ट ऑफ अस सीजन 2 देखने से पहले आप सीजन 1 जरूर देखें। आईए जानते हैं द लास्ट ऑफ अस सीजन 2 की स्टोरी के बारे में।

द लास्ट ऑफ अस सीजन 2 स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत मेन लीड कैरेक्टर एली और जोएल के साथ होती है। इस सीजन में दिखाया गया है कि अब यह दोनों मेन लीड कैरेक्टर एक सेफ जगह पर पहुंच चुके हैं इस टाउन का नाम है जैक्सन। अब इन दोनों को मिलकर जॉम्बीज के खतरों से इस टाउन को बचाना होगा।

The Last Of Us Season 2 Pic 1

लोगों की जान को बचाने के लिए यह दोनों बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं क्योंकि जॉम्बीज का खतरा इस टाउन तक पहुंच चूका है कैसे ये दोनों मिलकर टाउन के लोगों को बचाएंगे और इसके लिए उन्हें किन किन दिक्क़तो का सामना कना पड़ेगा ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

कैसा है ये शो:

ये एक बेस्ट शो साबित होगा क्यूंकि इसकी कहानी रिवेंज, इमोशन और साथ में कुछ एक्शन सीन्स के साथ आगे बढ़ती है। कहानी बहुत ज़्यादा स्लो और बोरिंग फील हो सकती थी अगर इसमें एक्शन के तड़के को न डाला जाता। एक्शन सीक्वेन्स के साथ कहानी बहुत ज़्यादा इंट्रेस्टिंग हो जाती है।

पहले आपको खूब सारे पेशेंस के साथ इसके कुछ एपिसोड देखने होंगे क्यूंकि वो थोड़े से लेंथी फील होंगे लेकिन जब एक बार आप इसको अपना कीमती समय देकर लास्ट तक देखेंगे तो ये शो आपके कीमती समय को पूरी तरह से जस्टिफाई करेगा।

The Last Of Us Season 2 Pic 2

कई तरह के शॉकिंग ट्विस्ट के साथ बना शो:

इस शो में आपको एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे शॉकिंग सीन्स देखने को मिलेंगे जो आपको पूरी तरह सेआश्चर्य में डाल देंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो गया। शॉ में बहुत सारे नए करैक्टर्स के साथ इंट्रोडयूस कराया जायेगा जो टाउन में रहने वाले लोग होते है।

बात करें अगर फैमिली फ्रेंडली कि तो एक दो किसिंग सीन्स इसमें देखने को मिलेंगे जो फैमिली के साथ थोड़े आकवर्ड फील हो सकते है। सिर्फ ज़ोंबीज ही नहीं इस शॉ में आपको मेन लीड करैक्टर के राईवरली वाले विलेन्स भी देखने को मिलेंगे जो उनकी जान के पीछे पड़े है। इनके सामने सिर्फ ज़ोंबीज कि चुनौती नहीं है बल्कि अपने जानी दुश्मनो से भी खुद को बचाना है।

निष्कर्ष:

एक ऐसा ड्रामा जिसे देखने पर आप ये जानने के लिए बेकरार हो जाये कि आगे क्या होने वाला है क्या इसका क्लाइमैक्स होगा और कैसे एक कॉमन मैन अपनी जान को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो सकता है,आपको ये शो देखना होगा।

ये शो आपको हाइली रिकमेंड किया जाता है जो आपको हिंदी लैंग्वेज में जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जायेगा।फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Aditya Roy Kapur: आशिकी 2 अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के घर घुसी अनजान महिला,मेड ने बताया पूरा किस्सा

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts