The Ladies Companion:एडल्ट कंटेंट की है तलाश, तो ये शो आपके लिए

The Ladies Companion Review

The Ladies Companion Review:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्पेनिश भाषा में बनी एक वेब सीरीज रिलीज की गई है, जिसकी कहानी कॉमेडी, रोमांस और हिस्ट्री पर बेस्ड है। इस सीरीज की कहानी “सेमी” नाम की एक नॉवेल से ली गई है।

पूरी कहानी जानने के लिए आपको इसके टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे, हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 40 से 45 मिनट के आसपास का है। स्पेनिश लैंग्वेज में बनी ये सीरीज नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में भी अवेलेबल है जिसे 28 मार्च 2025 को रिलीज किया गया है। हिंदी डबिंग काफी अच्छी है जो सीन्स के एक्सप्रेशंस को आसानी से एक्सप्रेस कर पाती है।

आइए जानते हैं, “द लेडीज कंपेनियन” नाम की इस सीरीज की कहानी कैसी है और आपको ये सीरीज क्यों देखनी चाहिए।

द लेडीज कंपेनियन स्टोरी:

इस शो की कहानी 18वीं सेंचुरी में सेट की गई है जिसमें आपको स्पेन के सिटी ऑफ मैड्रिड में रहने वाली “एलेना” (नदिया दे सैंटियागो) नाम की एक औरत की कहानी देखने को मिलेगी, जो एक सेबरोन है। इन सेबरोन का काम होता है अमीर बाप की लड़कियों के लिए अच्छे-अच्छे रिश्ते तलाश करना, जो हर दृष्टिकोण से इन अमीरजादियों के लिए फिट बैठे।

कहानी मुख्य रूप से “पैड्रोमासिया” नाम के परिवार के साथ आगे बढ़ती है, जिनकी तीन बेटियाँ होती हैं। इन तीनों का रिश्ता ढूंढने की जिम्मेदारी एलेना को दी जाती है। इन रिश्तों की तलाश में एलेना को किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और कौन-कौन से नए ट्विस्ट एंड टर्न्स सामने आते हैं, यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।

क्या यह शो फैमिली फ्रेंडली है?

शो की कहानी सिर्फ तीनों का अच्छा रिश्ता ढूंढने पर ही सीमित नहीं रहती है, बल्कि इंट्रेस्ट को एन्हैंस करने के लिए आपको एलेना की लव स्टोरी का तड़का भी बीच में देखने को मिलेगा। इसके साथ हर एक एपिसोड में आपको एक-दो एडल्ट सीन्स देखने को मिल ही जाते हैं। तो अगर आप इस सीरीज को फैमिली के साथ देखने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल भी न देखें लेकिन हाँ, अपने पार्टनर के साथ देखने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

जिस तरह से इस शो के पहले एपिसोड की शुरुआत होती है, कहानी आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगी। एक अच्छी स्टोरी लाइन, कैरक्टर्स की अच्छी एक्टिंग और लव, रोमांस, कॉमेडी का तड़का शो को लास्ट तक देखने के लिए मजबूर कर देंगे। सीरीज की स्टार्टिंग तो बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है, लेकिन बीच में चौथा-पांचवाँ एपिसोड आपको थोड़ा सा निराश कर सकता है।

निष्कर्ष:

अगर आप ऐसी सीरीज की तलाश में हैं, जिसमें आपको लव, रोमांस, कॉमेडी और हिस्ट्री के साथ बीच-बीच में एडल्ट सीन्स भी देखने को मिलें, तो ये सीरीज आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

सबसे अच्छी बात है कि स्पेनिश लैंग्वेज में बनी ये सीरीज आपको हिंदी डब के साथ-साथ नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश सबटाइटल के साथ भी देखने को मिल जाएगी। शो को IMDb पर 7.6 स्टार की रेटिंग मिली है, जिसे मेरी तरफ से 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Sana Khan Net Worth:कैसे इस्लामिक ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए सना का मुश्किलों भरा जीवन बदल गया कामयाबी में, यहाँ जानिए

कॉलेज में गायब हुई बहन आखिर क्या है THC ग्रुप की मिस्ट्री

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts