The Himalayas Korean Movie Hindi Review:साल 2015 में एक कोरियन फिल्म आई थी जिसका नाम था द हिमालयास, इस फिल्म में आपको परवतारोहियो का एक ग्रुप देखने को मिलेगा जो अपने सफर पर निकले है। फिल्म कई तरह के एडवेंचर को आपके सामने रखेगी साथ ही फिल्म में खूब सारे एक्शन भी देखने को मिलेंगे। इस दस साल पहले रिलीज हो चुकी कोरियन फिल्म को अब हिंदी में रिलीज किया गया है।
The Himalayas फिल्म कास्ट –
जंग वू – पार्क मू टाइक
हवांग जंग मिन – हॉन्ग गिल यम
जो संग हा – ली डॉन्ग गीओ
किम इन नोन – पार्क जेॉन्ग बोक
किम वोन है – किम मू यंग
ली है यंग – जंग चेल गू
जंग यू मी – चोई सू यंग
यू सुन – चोई सुन लो
जेओं बै सू – जेओं बै सू
डायरेक्टर – ली सियोंक हू
लेखक – ली स्योक हून
रिलीज डेट – 10 दिसंबर 2015 कोरियन लैंग्वेज में
IMDB रेटिंग – 6.4*
रोटेन टोमेटोज – 43%
Ott प्लेटफार्म – जिओ सिनेमा हिंदी में
फिल्म की कहानी –
इस एडवेंचर से भरी फिल्म में आपको लीड रोल करैक्टर से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी जो अपने लापता दोस्त की तलाश में हिमालय का सफर शुरू कर देता है उसे ढूंढ़ने के लिए। क्यूंकि वो एक पर्वतरोही की तरह ही घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा।
तो क्या ये करैक्टर अपने दोस्त की तलाश को पूरा कर पायेगा और इस एडवेंचर थ्रीलर फिल्म की कहानी को पूरा कर पायेगा और पूरी कहानी में इन सभी दिखाए गए पर्वतरोहियो को किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना चाहिए जो आपको जिओ सिनेमा पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
फिल्म के प्लस पॉइंट –
इस फिल्म का म्यूजिक, फिल्म का vfx, सिनेमाटोग्राफी सब कुछ बेस्ट क्वालिटी का है। जिस तरह के दृश्य फिल्म में दिखाए गए है हिमालय पर्वत के खूबसूरत नजारे और कलाकारों की हिम्मत जिस तरह खतरनाक चढ़ाई को ये लोग पूरा करते है ये सब फिल्म के प्लस पॉइंट्स है। फिल्म के करैक्टर्स जिस तरह फुल एनर्जी को दिखाते है, एक दूसरे के साथ अंडरस्टैंडिंग और हेल्पफुलनेस को दिखया गया है सब बेस्ट है।
फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स –
इस फिल्म को बहुत धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है जो आपका अच्छा खासा टाइम लेने वाली है। फिल्म में आपको मजा तो आएगा फिल्म का इंगेजिंग पावर काफी मजबूत है लेकिन जितना स्लो फिल्म की प्रेजेंटेशन की गयी है तो चाहे कितना भी आप चाहे ये फिल्म के कुछ सीन्स आपको बोर करने वाले है तो आप पहले से ही तैयार रहिये इससे पहले की फिल्म से ज्यादा एक्सपेक्टेशन की जाये फिल्म को थोड़े पेशंस के साथ देखकर खत्म करना बेहतर होगा।
निष्कर्ष : एक अच्छी फिल्म है एडवेंचर से जुड़ी हुई जिसमें आपको खूब सारा इमोशनल टच भी मिलेगा अगर एक अच्छी फिल्म दोस्ती से जुड़ी देखना चाहते है तो एक बार इसे देखिये जो आपको जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर हिंदी में मिल जायेगी।इस फिल्म को मेरी तरफ से 6.8 * की रेटिंग दी गयी है।
READ MORE