फिल्म के एंड में नजीब का पतला हो जाना:
जैसे की आप लोगो ने देखा होगा फिल्म का हीरो नजीब बहुत पतला हो जाता है।जिसे फिल्म के पोस्टर पर लिखे फिल्म के नाम में दर्शाया गया है जिसके शुरू के अल्फाबेट मोटे होते हुए और एंड के बहुत पतले।जोकि फिल्म के हीरो की आने वाली स्थिती को दर्शाता है।
2–द गोट लाइफ के शुरुआती पानी पीने वाले एक सीन में नजीब को जानवरो की तरह पानी पीते दिखाया जाता है जिसमे उसकी सिर्फ आंखे सफेद सफेद चमक रही होती हैं जिसमे की हमे ये इंडिकेट होता है की नजीब काम करते करते जानवरो जैसा हो गया है।
3–फिल्म के लास्ट में एक सीन दिखाया जाता है जिसमे हकीम नजीब को रेगिस्तान में छोड़ कर गायब हो जाता है और अपने पीछे एक कोका कोला की बोतल में पानी भर कर उसपर खजूर रखकर छोड़ जाता है ।
pic credit instgram
आपके मन में भी ये सवाल जरूर उठा होगा की रेगिस्तान में कोक की बोतल कहां से अगाई , तो हम आपको बता दे फिल्म के शुरुवाती एयरपोर्ट वाले सीन में नजीब के पीछे कोका कोला के बड़े बड़े पोस्टर लगे होते हैं और ऐसा इस लिए क्यों की कोका कोला सऊदी में काफी फेमस है जिस के वजह से मुमकिन है कोई इस बोतल को रेगिस्तान में छोड़कर चला गया होगा।
4–शर्ट का टूटा हुआ बटन:
फिल्म में आपने देखा होगा नजीब जब अपने घर होता है तो अपने शर्ट के टूटे हुए बटन के अंदर से अपनी बीवी को देखता है और खुशी का एहसास करता है। सऊदी पहुंचने के बाद भी वो ऐसा ही करता था जो यह इंडिकेट करता था की आगे चल के भी वो अपनी बीवी से दुबारा जरूर मिलेगी।
5–कांच की खाली बोतल को बार बार स्मेल करना:
जैसा कि आपने फिल्म में देखा बहुत से सीन्स में ये दिखाया गया है की नजीब अचार की खाली बोतल को बार बार सूंघता है और वो ऐसा इस लिए करता है क्यों की ये एक मात्र ऐसी चीज बचती है जिसमे उसके घर की स्मेल होती है जिसे देख कर वो अपने घर को याद करता है।