रणवीर शौरी की 8 दमदार फिल्में

Best 8 movies of ranvir Shorey

Best 8 movies of ranvir Shorey:जैसा कि आप जानते है बिग बॉस ओटीटी अब खत्म हो चुका है भले ही ranvir Shorey शो के विनर न रहे हो लेकिन इस शो में रणवीर शौरी को काफी पसंद किया गया ।


हालाकि बिग बॉस के बाहर भी इन्हे फिल्मों में इनकी बेहतरीन एक्टिंग लिए पसंद किया जाता है।
वैसे तो रणवीर ने बहुत सी फिल्मे की हैं लेकिन आज हम इनको टॉप 8 फिल्मों के बारे में जानेंगे।

1–लक्ष्य: साल २००४ में आई फिल्म लक्ष्य जिसमे ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा जैसे बड़े कलाकार थे इस फिल्म में रणवीर शौरी का रोल काफी बेहतरीन था जिससे इन्हे एक अलग पहचान मिली।

2–सोनचिरैया: साल २०१९ में आई फिल्म सोनचिरैया जिसमे स्टोरी डाकुओं की दिखाई थी जो की चंबल की घाटी में रहते थे।इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ रणवीर शौरी का रोल भी काफी अच्छा था हालाकि ये फिल्म थियेटर्स में कमाल नही दिखा पाई।

3–लुटकेस: ये फिल्म २०२० में थियेटर्स में न रिलीज़ कर के ओटीटी प्लेटफार्म ‘हॉटस्टार‘ पर रिलीज़ की गई थी। इसमें एक पैसे से भरे बैग के चोरी होने के बारे में स्टोरी चलती है। जिसमे चोरों को पकड़ने के लिए रणवीर शौरी को अपॉइंट किया जाता है जो की एक पुलिस वाले की भूमिका में नज़र आते हैं। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी लेकिन फिर भी ज्यादा चर्चा में नही रही।

4– फैटसो: साल २०१२ में आई फिल्म फैटसो जो की दोस्तो के एक ग्रुप पर बनी हुई है जिनमे से उनका एक फ्रेंड मोटा होता है इसी पर स्टोरी चलती है और भी बहुत से ट्विस्ट और टर्न फिल्म में आते रहते है इसमें भी रणवीर शौरी ने अच्छी एक्टिंग की है । इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

5–तितली: ये फिल्म एक एक्शन ड्रामा क्राइम फिल्म है इसे २०१४ में रिलीज किया गया था।
इसकी कहानी देखकर आपकी आंखे फटी रह जाएगी । फिल्म में रणवीर शौरी की एक्टिंग दमदार है, इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

6– भेजा फ्राई: साल २००७ में आई फिल्म भेजा फ्राई जो की एक कॉमेडी फिल्म है इसमें एक से कलाकारों ने काम किया है जैसे रजत कपूर,विनय पाठक,मिलन सोमन इस फिल्म में रणवीर शौरी ने बहुत अच्छा काम किया है।

7–हल्का: हल्का साल २०१८ में आई फिल्म है जो की एक आर्ट फिल्म है इसकी स्टोरी की बात करे तो इसमें एक संदेश दिया गया है जिसमे बाहर शौच न करने का संदेश दिया गया है।

8–जिस्म: जॉन अब्राहम और बिपाशा स्टारर फिल्म जिस्म जिसे २००३ में रिलीज़ किया था जो की एक रोमांटिक थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जो की बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी हिट साबित रही थी।इस फिल्म में भी रणवीर शौरी का काफी अच्छा रोल था, इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

मिल गए 9xm बकवास बंद कर के असली कैरेक्टर

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment