The Gentlemen review in hindi:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नई वेब सीरीज रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘द जेंटलमैन’ है।
जिसका डायरेक्शन ‘गाय रिची‘ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2009 में आई काफी प्रसिद्ध फिल्म ‘शेरलॉक होम’ का निर्देशन किया था। बात करें इस सीरीज के जॉनर की तो यह कॉमेडी एक्शन और ड्रामा केटेगरी में आता है।
अगर बात करें शो के लेंथ की तो यह तकरीबन आठ पाठ में बनाया गया है जिसमें से हर एक पाठ की लेंथ लगभग 1 घंटे की है। इस सीरीज की कहानी की बात करें तो यह बहुत दमदार है।
और मैं अपने 15 साल के एक्सपीरियंस को देखकर बता रहा हूं कि इससे पहले इतनी अच्छी पटकथा मैंने किसी वेब सीरीज में पहली बार देखी है। सीरीज की कहानी इंग्लैंड में स्थित एक फैमिली पर दर्शाई गई है जिनके बेटे से एक्सीडेंटली किसी का मर्डर हो जाता है, जिस पर इस वेब सीरीज की कहानी को गढ़ी गई है।
स्टोरी-
इस वेब सीरीज की स्टोरी इंग्लैंड के काफी प्रसिद्ध ‘हैनीमन फैमिली’ पर आधारित है। जिनके मुखिया का देहांत हो गया है जो कि अपने पीछे बहुत बड़ी विरासत छोड़ कर गए हैं जिसमें तकरीबन 10,000 एकड़ से ज्यादा जमीन और भी बहुत कुछ शामिल है।
और अब समय है कि उनके पिताजी की वलदियत को उनके दोनों बेटे ‘एडी’ और ‘फ्रेडी’ के बीच में बराबर से बांट दिया जाए। हालांकि जब उनकी वसीयत निकलकर सामने आती है तब यह पता चलता है, कि उनके पिताजी ने अपनी पूरी वसीयत सिर्फ अपने छोटे बेटे एडी के नाम कर दी है।
जिसका उनके पिता ने अपनी वसीयत में यह कारण बताया क्यों उनका बड़ा बेटा फ्रेडी का काम में किसी भी प्रकार से मन नहीं लगता और वह काफी गैर जिम्मेदार किस्म का है जिसके कारण वह यह सारी बसी है तो अपने छोटे बेटे के नाम पर कर रहे हैं।
हालांकि यह सब सुनकर बड़ा बेटा फ्रेडी अपने छोटे भाई पर बिल्कुल भी गुस्सा नहीं करता क्योंकि” वह अपने भाई से बहुत प्यार करता है। लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब फ्रेडी इस बात का खुलासा करता है कि उस पर काफी ज्यादा कर्ज है, जिसे अगर वह जल्दी ही नहीं चुकाएगा तो उसे मार दिया जाएगा।
तभी अगले ही पाठ मे ‘टॉमी डिक्सन’ की एंट्री होती है जिससे फ्रेडी ने पैसा उधार लिया था वह अपने पैसे को वापस लेने आया है और पनिशमेंट के तौर पर वह फ्रेडी को ‘मुर्गा बनने के लिए कहता है’ तभी परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं जिसमें फ्रेडी गुस्से में आकर शॉटगन से टॉमी को मार देता है।
जिसे संभालते हुए एडी और ‘सूज़ी’ जो कि फ्रेडी की बिजनेस पार्टनर है, वह इस मसले को सुलझाने के लिए और इस लाश को ठिकाने लगाने के लिए कुछ प्रोफेशनल लोगों को हायर करती है जिनके नाम “फेलिक्स,कीथ और ब्लैंकेट” हैं। यह तीनों इस लाश को ठिकाने लगाने के कई सारे सुझाव देते हैं।
यह सब सिचुएशन खत्म होने के बाद और इस लाश को ठिकाने लगाने के बाद अब इन सभी के सामने सबसे बड़ा टास्क यह आता है कि अब इस मरे हुए इंसान के भाई टॉमी डिक्सन जोकि एक बहुत खतरनाक इंसान है इसको किस तरह से कन्वेंस किया जाए, जिससे उसे बिल्कुल भी शक ना हो कि उसका भाई मर चुका है।
इसी तर्ज पर इसकी कहानी को बुना गया है जिसे देखने में आपको काफी मज़ा आने वाला है और आप स्क्रीन से इतना ज्यादा जुड़ जाएंगे कि बिना इसके सभी पार्ट्स को खत्म किए रह नहीं पाएंगे।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है यह हर सिचुएशन में आपको दोगुना मजा महसूस करने में सहयोग देता है।
प्रोडक्शन क्वालिटी-
क्योंकि यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की ओर से आती है जिस कारण से इसका प्रोडक्शन वैल्यू काफी प्रीमियम क्वालिटी का है जिसमें आपको किसी भी तरह का सस्तापन नजर नहीं आएगा।
कैमरा वर्क-
सीरीज में काफी गज़ब के कैमरा एंगल्स को विजुलाइज किया गया है जिन्हें आपने इससे पहले शायद किसी वेब सीरीज में नहीं देखा होगा। इसके कई सींस को वाइड एंगल स्ट्रक्चर में शूट किया गया है। जिससे इस शो को देखने का एक्सपीरियंस और भी बढ़ जाता है।
खामियां-
वैसे तो ज्यादा कमियां इस वेब सीरीज में नजर नहीं आती लेकिन फिर भी अगर इसकी कुछ कमियों की बात की जाए तो वह इसके लेंथ ही होगी हालांकि इसके सभी एपिसोड काफी इंगेजिंग है लेकिन फिर भी अगर इन्हें 30 मिनट का रखा जाता, तो यह काफी बेहतर होता।
अच्छाइयां-
वेब सीरीज में बहुत सारी अच्छाइयां देखने को मिलती हैं जिनकी कितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है।
1- इंगेजिंग स्टोरी-
वेब सीरीज की स्टोरी इतनी ज्यादा इंगेजिंग है कि आप इसे पूरा खत्म किए बिना रह ही नहीं पाएंगे।
2- बेहतरीन एक्टिंग-
सभी कलाकारों ने दमदार एक्टिंग की है फिर चाहे अपने भाई को दिल से सपोर्ट करने वाला किरदार एडी हो। या फिर विलेन के किरदार में नजर आने वाले टॉमी डिक्सन इन सभी ने गजब की परफॉर्मेंस दी है।
3-काया इसकोडेलरियो-
अगर बात की जाए कैरेक्टर की खूबसूरती की तो किया जो की ‘सूज़ी’ के रूप में नजर आई हैं जो कि स्क्रीन पर काफी खूबसूरत दिखती हैं। जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बना देने की खूबी हासिल कि है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आप एक बेहतरीन वेब सीरीज देखना चाहते हैं जिसमें काफी इंगेजिंग और यूनिक स्टोरी देखने को मिले। तो आप इस सीरीज को बिल्कुल भी मिस ना करें इसे अपनी पहली प्रायोरिटी में रखें। यह शो आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। सीरीज में किसी भी प्रकार का कोई भी न्यूड सीन नहीं दिखाया गया है।
जिसकी अच्छाई यह है कि इसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। हालांकि नेटफ्लिक्स द्वारा खराब प्रमोशन किए जाने से इस वेब सीरीज की अवेयरनेस फिलहाल लोगों में काफी कम है। जो कि इस शो के लिए एक वीक पॉइंट भी माना जाएगा।
हमारी तरफ से इस शो को दिए जाते हैं 5/4 ⭐.