The Gentlemen Movie Review: इंसानी मुर्गा,मर्डर पैसा सभी से भरी नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज।

The Gentlemen review in hindi

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई वेब सीरीज रिलीज़ की गई है, जिसका नाम ‘द जेंटलमैन’ है। इसका निर्देशन ‘गाय रिची’ ने किया है, जिन्होंने इससे पहले साल 2019 में आई फिल्म ‘द जेंटलमैन’ का भी निर्देशन किया था। बात करें इस सीरीज के जॉनर की, तो यह कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा कैटेगरी में आती है।

अगर बात करें शो की लंबाई की, तो यह तकरीबन आठ भागों में बनाई गई है, जिसमें से हर एक भाग की लंबाई लगभग 45 मिनट से 1 घंटे की है। इस सीरीज की कहानी की बात करें, तो यह बहुत दमदार है। मैं अपने 15 साल के अनुभव को देखकर बता रहा हूं कि इससे पहले इतनी अच्छी पटकथा मैंने किसी वेब सीरीज में शायद ही देखी हो। सीरीज की कहानी इंग्लैंड में स्थित एक परिवार पर आधारित है, जिनके बेटे से गलती से किसी का मर्डर हो जाता है, जिस पर इस वेब सीरीज की कहानी को गढ़ा गया है।

इस वेब सीरीज की कहानी इंग्लैंड की मशहूर ‘हॉर्निमन फैमिली’ पर आधारित है। उनके मुखिया का देहांत हो गया है, जो अपने पीछे बहुत बड़ी विरासत छोड़ गए हैं, जिसमें तकरीबन 10,000 एकड़ से ज्यादा जमीन और भी बहुत कुछ शामिल है। अब समय है कि उनके पिता की विरासत को उनके दोनों बेटों ‘एडी’ और ‘फ्रेडी’ के बीच बराबर बांटा जाए। हालांकि, जब उनकी वसीयत सामने आती है, तब पता चलता है कि उनके पिता ने अपनी पूरी संपत्ति सिर्फ अपने छोटे बेटे एडी के नाम कर दी है।

उनके पिता ने अपनी वसीयत में इसका कारण बताया कि उनका बड़ा बेटा फ्रेडी का काम में किसी भी तरह का मन नहीं लगता और वह काफी गैर-जिम्मेदार किस्म का है, जिसके कारण वे यह सारी संपत्ति अपने छोटे बेटे के नाम कर रहे हैं। हालांकि, यह सब सुनकर बड़ा बेटा फ्रेडी अपने छोटे भाई पर बिल्कुल भी गुस्सा नहीं करता, क्योंकि वह अपने भाई से बहुत प्यार करता है। लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट तब आता है, जब फ्रेडी खुलासा करता है कि उस पर काफी ज्यादा कर्ज है, जिसे अगर वह जल्दी नहीं चुकाएगा, तो उसे मार दिया जाएगा।

तभी अगले ही भाग में ‘जॉन डिक्सन’ की एंट्री होती है, जिससे फ्रेडी ने पैसा उधार लिया था। वह अपने पैसे वापस लेने आता है और सजा के तौर पर फ्रेडी को ‘मुर्गा’ बनने के लिए कहता है। तभी परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं, जिसमें फ्रेडी गुस्से में आकर शॉटगन से जॉन को मार देता है।

इसे संभालने के लिए एडी और ‘सूज़ी’, जो फ्रेडी की बिजनेस पार्टनर है, इस मसले को सुलझाने और लाश को ठिकाने लगाने के लिए कुछ प्रोफेशनल लोगों को हायर करती है, जिनके नाम ‘फेलिक्स’, ‘कीथ’ और ‘ब्लैंकेट’ हैं। ये तीनों इस लाश को ठिकाने लगाने के कई सारे सुझाव देते हैं।

यह सब सिचुएशन खत्म होने के बाद और इस लाश को ठिकाने लगाने के बाद, अब इन सभी के सामने सबसे बड़ा टास्क यह आता है कि अब इस मरे हुए इंसान के भाई जॉन डिक्सन, जो एक बहुत खतरनाक इंसान है, उसे किस तरह से समझाया जाए, जिससे उसे बिल्कुल भी शक न हो कि उसका भाई मर चुका है।

इसी तर्ज पर इसकी कहानी को बुना गया है, जिसे देखने में आपको काफी मज़ा आने वाला है और आप स्क्रीन से इतना ज्यादा जुड़ जाएंगे कि बिना इसके सभी भागों को खत्म किए रह नहीं पाएंगे।

टेक्निकल एस्पेक्ट

सीरीज के बैकग्राउंड म्यूजिक की जितनी भी तारीफ की जाए, उतनी कम है। यह हर सिचुएशन में आपको दोगुना मज़ा महसूस करने में सहयोग देता है।

प्रोडक्शन क्वालिटी

क्योंकि यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की ओर से आती है, जिस कारण इसका प्रोडक्शन वैल्यू काफी प्रीमियम क्वालिटी का है, जिसमें आपको किसी भी तरह का सस्तापन नजर नहीं आएगा।

कैमरा वर्क

सीरीज में काफी शानदार कैमरा एंगल्स को दर्शाया गया है, जिन्हें आपने इससे पहले शायद किसी वेब सीरीज में नहीं देखा होगा। इसके कई सीन को वाइड एंगल स्ट्रक्चर में शूट किया गया है, जिससे इस शो को देखने का अनुभव और भी बढ़ जाता है।

खामियां

वैसे तो ज्यादा कमियां इस वेब सीरीज में नजर नहीं आती, लेकिन फिर भी अगर इसकी कुछ कमियों की बात की जाए, तो वह इसकी लंबाई ही होगी। हालांकि इसके सभी एपिसोड काफी आकर्षक हैं, लेकिन फिर भी अगर इन्हें 30 मिनट का रखा जाता, तो यह काफी बेहतर होता।

अच्छाइयां

वेब सीरीज में बहुत सारी अच्छाइयां देखने को मिलती हैं, जिनकी कितनी भी तारीफ की जाए, उतनी कम है।

1- आकर्षक स्टोरी-
वेब सीरीज की स्टोरी इतनी ज्यादा आकर्षक है कि आप इसे पूरा खत्म किए बिना रह ही नहीं पाएंगे।

2- बेहतरीन अभिनय-
सभी कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है, फिर चाहे अपने भाई को दिल से सपोर्ट करने वाला किरदार एडी हो, या फिर विलेन के किरदार में नजर आने वाला जॉन डिक्सन। इन सभी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है।

3- काया स्कोडेलारियो-
अगर बात की जाए किरदार की खूबसूरती की, तो काया, जो ‘सूज़ी’ के रूप में नजर आई हैं, स्क्रीन पर काफी खूबसूरत दिखती हैं। उन्होंने अपनी अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाने की खूबी हासिल की है।

फाइनल वर्डिक्ट

अगर आप एक बेहतरीन वेब सीरीज देखना चाहते हैं, जिसमें काफी आकर्षक और यूनिक स्टोरी देखने को मिले, तो आप इस सीरीज को बिल्कुल भी मिस न करें। इसे अपनी पहली प्राथमिकता में रखें। यह शो आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। सीरीज में किसी भी प्रकार का कोई न्यूड सीन नहीं दिखाया गया है, जिसकी अच्छाई यह है कि इसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। हालांकि, नेटफ्लिक्स द्वारा खराब प्रमोशन किए जाने से इस वेब सीरीज की जागरूकता फिलहाल लोगों में काफी कम है, जो इस शो के लिए एक कमजोर पक्ष भी माना जाएगा।

हमारी तरफ से इस शो को दिए जाते हैं 4/5 ⭐.

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

क्या है प्रोजेक्ट “तलवार” जाने कैसे है 6 एपिसोड का Citadel Honey Bunny

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment