द गार्डनर यह फिल्म एक स्पेनिश रोमांटिक थ्रिलर क्राइम ड्रामा है जो फाइनली अब नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज़ कर दी गयी है। द गार्डनर में टोटल 6 एपिसोड है जिनकी लेंथ की बात की जाये तो यह 45 मिनट की है। मैंने ये सीरीज देख ली है और इस सीरीज को देखने के बाद मै अपना अनुभव शेयर कर रहा हूँ।
कहानी
कहानी एल्मर नाम के एक ऐसे इंसान की है जिसे न तो दुःख-सुख का और न ही प्यार का अहसास होता है कर न ही सुख एक इंसान जिस किसी चीज़ को अपने अंदर महसूस करता है इसके अंदर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता। पर आगे चलकर कहानी में इसे प्यार भी हो जाता है। एल्मर अपनी माँ के बहुत करीब है और यह इनकी सब बातो को मानता है।
एल्मर की माँ को कही जाना है जिसके लिए इसे ज़रूरत पड़ती है बहुत सारे पैसे की। इन पैसो को बनाने के लिए एल्मर की माँ एक जॉब कर रही है। वो जॉब है अगर किसी लड़की को कोई लड़का छेड़ता है और लड़की उस लड़के से परेशान होकर उसे मरवाना चाहती है तो वो एल्मर की माँ के पास आती है और कहती है के इसे मार दो इसके बदले में जितना पैसा चाहिए मै दूंगी।

इस हत्या में एल्मर की माँ एल्मर का सहारा लेती है क्युकी एल्मर में किसी भी तरह की फीलिंग तो है नहीं वो ये काम आसानी से कर देता है। कहानी में ट्विस्ट उस टाइम पर आता है जब एल्मर एक लड़की को मारने के लिए जाता है पर पहली बार इसे ज़िंदगी में उस लड़की से प्यार हो जाता है। आम तौर पर देखे तो निर्देशक ने पहले हिस्से में क्राइम ड्रामा दिखाने की कोशिश की है और दूसरे हिस्से में मैलो ड्रामा अब एल्मर क्या इस लड़की को मार पाता है या नहीं
क्या ख़ास है यहां
द गार्डनर के 6 एपिसोड ठीक ठाक से है हर एक एपिसोड का एंड बढ़िया है। बहुत ज़ादा दिमाग घुमाने वाली कहानी तो नहीं है,पर पूरी कहानी को आसानी से प्रिडिक्ट किया जा सकता है पर कुछ चीज़े ऐसी बीच-बीच में होती रहती है जो शो से जोड़े रखने में कामयाब रहती है। फिल्म में दिखाया गया मेलो ड्रामा कुछ ख़ास नहीं है। यहां बहुत ज़ादा एक्साइटिंग थ्रिलिंग मूवमेंट देखने को नहीं मिलते जिसको देख कर लगे अरे ये क्या देख लिया।
प्रोडक्शन वैल्यू बीजीएम सिनेमाटोग्राफी अच्छा है कैरेक्टर परफॉर्मेंस डिसेंट है मुझे लगता है के इसे ढाई घंटे की एक फिल्म में भी दिखाया जा सकता है पर न जाने क्यों इसके ६ एपिसोड बनाये गए। बीच -बीच में कहानी थोड़ी ड्रग होती दिखाई देती है।
निष्कर्ष
अगर आप कॉन्ट्रेक्ट किलिंग वाली फिल्मे देखना पसंद करते है तो यह आपको ज़रूर पसंद आने वाली है। कहानी कुछ नया तो नहीं दिखाती,पर एक बार टाइम पास के लिए तो देखि ही जा सकती है। वेबसिरीज को इस तरह से खत्म किया गया है जिसे देख कर लगता है के इसका दूसरा भाग भी आता दिखाई दे सकता है। पर एक बात याद रखियेगा के इसे परिवार के साथ न देखे क्युकी यहां बहुत से एडल्ट सीन देखने को मिलते है मेरी तरफ से इस सीरीज को पांच में से तीन स्टार दिए जाते है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Devmanus: संजय मिश्रा की हाईएस्ट रेटिंग फिल्म पर, क्या महेश मांजरेकर की रिमेक पड़ेगी भारी??