30 अगस्त 2024 को इंग्लिश लैंग्वेज में इनिशियली रिलीज हो चुकी फिल्म, जिसका नाम द फोर्ज है, अब हिंदी डब में रिलीज कर दी गई है।
फिल्म का प्रोडक्शन केंड्रिक ब्रदर्स और सोनी पिक्चर्स के द्वारा किया गया है, जिसमें एक फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी बहुत ही इमोशनल के साथ-साथ मोटिवेशनल टॉपिक पर बनाई गई है, जो कहीं-कहीं पर एक विशेष धर्म को भी दर्शाती है।
अलेक्स केंड्रिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आपको कैमरन आर्नेट, प्रिसिला सी. शिरर, ऐस्पन कैनेडी, करेन एबर्क्रॉमबी, टी.सी. स्टैलिंग्स, बी.जे. आर्नेट, विलियम ओलिवर, मैक्लीन मूर, बॉबी हार्डिन जूनियर, एलेक्जेंड्रा रोज फ्रेजियर, जोसेफ कर्टिस कैलेंडर, शेरोन लेनियर आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
यही वजह है कि यह एक बेहतरीन फिल्म बनकर तैयार हुई है। जितनी इमोशनल फिल्म की कहानी है, उतनी ही बेहतरीन एक्टिंग एक्टर्स की देखने को मिलेगी। इमोशंस को इस तरह से एक्सप्रेस किया गया है कि पूरी कहानी आपको एकदम रियल फील देगी।
आईए जानते हैं फिल्म की स्टोरी के बारे में, कैसी है इस फिल्म की स्टोरी, क्या यह कहानी आपका कीमती समय डिजर्व करती है?
द फोर्ज स्टोरी
फिल्म की कहानी शुरू होती है 19 साल के इसायाह राइट नाम के लड़के से, जो एक बिगड़ा हुआ लड़का है और उसकी मां उससे बहुत ज्यादा परेशान है, क्योंकि वह अपना पूरा दिन सिर्फ गेम खेलने में बिताता है। यही वजह होती है कि इसायाह की मां उसे वार्निंग दे देती है, जल्द से जल्द उसे कोई नौकरी ढूंढनी होगी, नहीं तो वह अपनी मां के घर में नहीं रह सकता है।
इसायाह इस वार्निंग को सीरियस लेते हुए एक जॉब ढूंढ लेता है। यह जॉब एक मूर फिटनेस नाम की कंपनी के द्वारा इसायाह को मिलता है, जहां के प्रेसिडेंट जोशुआ मूर से उसका पर्सनली टाई-अप हो जाता है, और इसके बाद कहानी थोड़ा सा रिलिजियस मोड भी ले लेती है।
एक बिगड़ा हुआ लड़का किस तरह से मूर फिटनेस नाम की कंपनी में काम करने के बाद और जोशुआ मूर की संगत में आने के बाद किस तरह से सीधी राह पकड़ लेता है, इस सबके पीछे का राज जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज प्लेटफार्म
2 घंटा 4 मिनट की रनिंग टाइम वाला यह फैमिली ड्रामा आपको लगभग सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे जियोहॉटस्टार, नेटफ्लिक्स आदि पर अवेलेबल हो जाएगा। पहले यह सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में ही रिलीज किया गया था, लेकिन अब इस फिल्म को हिंदी डब्ड में भी रिलीज कर दिया गया है। हिंदी डबिंग आपको काफी अच्छी देखने को मिलेगी। हर एक सीन का सार आपको पूरी तरह से समझ आएगा, डबिंग की वजह से एक्सप्रेशन पर बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ा है।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
बात करें अगर इस फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी की, तो खास करके उस तरह की ऑडियंस के लिए फिल्म को बनाया गया है, जिन्हें थोड़ा सा इमोशनल और मोटिवेशनल टाइप का कंटेंट चाहिए होता है। एक्शन सीक्वेंस और थ्रिलर जोनर को पसंद करने वाली ऑडियंस को यह फिल्म बिल्कुल भी समझ में नहीं आएगी, क्योंकि कहानी बहुत ही सीधी-साधी और एक सीरियस टॉपिक पर बनाई गई है।
जिस तरह से एक सिंगल मॉम के स्ट्रगल को फिल्म में दिखाया गया है और आज की ज्यादातर पीढ़ी की तरह एक बिगड़ा हुआ लड़का, जिस समस्या से ज्यादातर आज की मॉम्स गुजर रही हैं, तो यह फिल्म भी ज्यादातर लोगों के दिल में जगह बना लेगी।
निष्कर्ष
बिना एक्शन सीक्वेंस और थ्रिलर सस्पेंस के अगर आप एक बेहतरीन फिल्म देखना चाहते हैं, जिसमें कुछ इमोशनल टॉपिक को बहुत ही मोटिवेशनल वे में दिखाया गया हो, तो यह फिल्म आपके लिए ही है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को पांच में से साढ़े तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है, फिल्म के कॉन्सेप्ट की वजह से, जो इस जनरेशन के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल साबित हो सकता है।
READ MORE







