The First Night With the Duke Teaser: असली दुनिया से परे उपन्यास की दुनिया में शुरू हुई कहानी, क्या होगा अंत।

The First Night With the Duke Teaser असली दुनिया से परे उपन्यास की दुनिया में शुरू हुई कहानी, क्या होगा अंत।

The First Night With the Duke Teaser: रोमांस से भरपूर ड्रामा सीरीज “द फर्स्ट नाइट विद द ड्यूक”, मोस्ट अवेटेड कोरियन अपकमिंग ड्रामा में से एक है जिसकी कहानी फैंटेसी और रोमांस पर बेस्ड है। एक इंट्रस्टिंग कहानी है जिसका इंतजार कोरियन ड्रामा पसंद करने वालों को बेसब्री से था लेकिन जैसे ही इस अपकमिंग ड्रामा का टीजर रिलीज किया गया है दर्शकों की बेचैनी और भी ज्यादा बढ़ गई है।

शो की कहानी कॉलेज में पढ़ने वाली एक साधारण लड़की के साथ आगे बढ़ती है जिसकी आत्मा एक रोमांटिक उपन्यास के कैरेक्टर जिसका नाम चा सन चायक है में आ जाती है। कहानी में इंटरेस्टिंग मोड़ तब आता है जब वह एक मेन लीड कैरेक्टर यी बीऑन के साथ बिताती है।इस इंट्रस्टिंग कहानी वाले अपकमिंग शो का टीजर हम सबके बीच रिलीज कर दिया गया है आईए जानते हैं कैसा है शो का टीजर।

कैसा है टीज़र?

टीजर में दिखाया गया है की मुख्य भूमिका निभा रहे यी बीऑन के साथ चा सन चाक जो एक फेंटेसी दुनिया में जी रही है नशे की धुत हालत में एक रात बिताती है। इस मुलाकात के चा सन चाक की जिंदगी में पूरी तरह से उथल-पुथल मच जाती है।

The First Night With The Duke

जब इस मेन लीड कैरेक्टर के द्वारा साथ में रात बिताने वाली लड़की के साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा जाता है तो लोगों के बीच हड़कंप सा मच जाता है।जब यी बीऑन कहता है क्यूंकि हमने साथ में रात बिताई है तो यह हम दोनों की जिम्मेदारी है कि हम एक दूसरे का साथ दें और रिश्ते को आगे बढ़ाएं।

चा सन चायक का डर:

लेकिन जैसे ही यी बी ऑन के द्वारा यह बात रखी जाती है तो चा सन चाक खुद के बहुत छोटे होने पर जोर देती है लेकिन उसे पूरा भरोसा दिलाते हुए यी बी ऑन कहता है कि तुमने मुझे नहीं चुना है मैंने तुम्हें चुना है। इन शब्दों से चा सन चाक पूरी तरह से प्रभावित हो जाती है।

खूब सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ यह कहानी दर्शकों को बांधे रखने का दम रखती है। टीज़र में दोनों के बीच प्यार की शुरुआत दिखा दी गई है यही वजह है जो ये शो दर्शकों को और ज्यादा आकर्षित कर रहा है और इसके रिलीज का इंतजार बेसब्री से है जो 11 जून 2025 को खत्म हो जाएगा।

READ MORE

Pankaj Tripathi: एक ऐसा अभिनेता जिसने मनोज बाजपाई की चप्पल चुराई,और अपने अभिनय के दम पर एक मुकाम हासिल किया।

Stolen movie review hindi:1 घंटा 33 मिनट की ये फिल्म आपकी सांसे बांध लेंगी

Aamir khan: आमिर खान ने किया ऐलान,अब उनकी सुपर हिट फिल्म तारे ज़मीन पर,देखे यूट्यूब पर फ्री में।

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now