The First Night With the Duke Teaser: रोमांस से भरपूर ड्रामा सीरीज “द फर्स्ट नाइट विद द ड्यूक”, मोस्ट अवेटेड कोरियन अपकमिंग ड्रामा में से एक है जिसकी कहानी फैंटेसी और रोमांस पर बेस्ड है। एक इंट्रस्टिंग कहानी है जिसका इंतजार कोरियन ड्रामा पसंद करने वालों को बेसब्री से था लेकिन जैसे ही इस अपकमिंग ड्रामा का टीजर रिलीज किया गया है दर्शकों की बेचैनी और भी ज्यादा बढ़ गई है।
शो की कहानी कॉलेज में पढ़ने वाली एक साधारण लड़की के साथ आगे बढ़ती है जिसकी आत्मा एक रोमांटिक उपन्यास के कैरेक्टर जिसका नाम चा सन चायक है में आ जाती है। कहानी में इंटरेस्टिंग मोड़ तब आता है जब वह एक मेन लीड कैरेक्टर यी बीऑन के साथ बिताती है।इस इंट्रस्टिंग कहानी वाले अपकमिंग शो का टीजर हम सबके बीच रिलीज कर दिया गया है आईए जानते हैं कैसा है शो का टीजर।
कैसा है टीज़र?
टीजर में दिखाया गया है की मुख्य भूमिका निभा रहे यी बीऑन के साथ चा सन चाक जो एक फेंटेसी दुनिया में जी रही है नशे की धुत हालत में एक रात बिताती है। इस मुलाकात के चा सन चाक की जिंदगी में पूरी तरह से उथल-पुथल मच जाती है।

जब इस मेन लीड कैरेक्टर के द्वारा साथ में रात बिताने वाली लड़की के साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा जाता है तो लोगों के बीच हड़कंप सा मच जाता है।जब यी बीऑन कहता है क्यूंकि हमने साथ में रात बिताई है तो यह हम दोनों की जिम्मेदारी है कि हम एक दूसरे का साथ दें और रिश्ते को आगे बढ़ाएं।
चा सन चायक का डर:
लेकिन जैसे ही यी बी ऑन के द्वारा यह बात रखी जाती है तो चा सन चाक खुद के बहुत छोटे होने पर जोर देती है लेकिन उसे पूरा भरोसा दिलाते हुए यी बी ऑन कहता है कि तुमने मुझे नहीं चुना है मैंने तुम्हें चुना है। इन शब्दों से चा सन चाक पूरी तरह से प्रभावित हो जाती है।
🎥 | Seohyun for 'The First Night With the Duke' 3rd Teaser #TheFirstNightWithTheDuke pic.twitter.com/SysQitJYGh
— Seohyun Data (@SeohyunData) June 3, 2025
खूब सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ यह कहानी दर्शकों को बांधे रखने का दम रखती है। टीज़र में दोनों के बीच प्यार की शुरुआत दिखा दी गई है यही वजह है जो ये शो दर्शकों को और ज्यादा आकर्षित कर रहा है और इसके रिलीज का इंतजार बेसब्री से है जो 11 जून 2025 को खत्म हो जाएगा।
READ MORE
Stolen movie review hindi:1 घंटा 33 मिनट की ये फिल्म आपकी सांसे बांध लेंगी
Aamir khan: आमिर खान ने किया ऐलान,अब उनकी सुपर हिट फिल्म तारे ज़मीन पर,देखे यूट्यूब पर फ्री में।