द फैमिली मैन सीजन 3 अपडेट्स: रिलीज डेट और स्टोरी

the family man season 3 updates release date and story

अमेजॉन प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है मनोज बाजपेयी की “द फैमिली मैन”। इस सीरीज के सीजन वन को 20 सितंबर 2019 को रिलीज किया गया था। शो के रिलीज के बाद ही इसने ओटीटी पर धूम मचा दी थी और यह शो लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था।

इसकी सफलता के बाद 4 जून 2021 को इसके दूसरे सीजन को रिलीज किया गया और यह दोबारा से राज और डीके का एक सफल सीजन साबित हुआ। अब चार साल बाद भी सीजन 3 को स्ट्रीम नहीं किया गया है।

पर अब कुछ अपडेट्स निकल कर आ रही हैं, आईए जानते हैं इन अपडेट्स के माध्यम से कि ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ कब तक रिलीज होता दिखेगा।

द फैमिली मैन सीजन 3 रिलीजिंग

खबरों की मानें तो सीजन 3 की शूटिंग पूरी तरह से कंप्लीट कर ली गई है। शूटिंग कंप्लीट होने के बाद “द फैमिली मैन” अपने पोस्ट प्रोडक्शन में चली गई है। वेब सीरीज के पोस्ट प्रोडक्शन में जाने के बाद उसकी एडिटिंग, विजुअल इफेक्ट्स, कलर ग्रेडिंग, साउंड डिजाइनिंग इन सभी चीजों पर काम किया जाता है।

जिनमें लगभग तीन से चार महीने का समय लगता है। अब यह एक वेब सीरीज की लंबाई पर भी निर्भर करता है कि तीन से चार महीने लगेंगे या ज्यादा का समय।

द फैमिली मैन सीजन 3 को चार से पांच महीने में कंप्लीट कर लिया जाएगा, क्योंकि इसकी पोस्ट प्रोडक्शन शूटिंग के साथ-साथ ही शुरू कर दी गई थी। अभी इसके कुछ एपिसोड का काम पूरा हो चुका है। अब मनोज बाजपेयी के द्वारा यह बताया गया है कि दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। द फैमिली मैन सीजन 3, 2025 के मई या जून के महीने में देखने को मिल सकता है।

सीजन 3 में एक बार फिर से श्रीकांत तिवारी विलन के कैरेक्टर में दिखाई देने वाले हैं। इस बार सीजन 3 में समांथा प्रभु देखने को नहीं मिलेंगी, उनकी जगह पर निम्रत कौर ने अपनी जगह बना ली है।

लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने क्या कहा

लल्लनटॉप पर मनोज बाजपेयी के द्वारा बताया गया कि फैमिली मैन 2025 में मई या जून तक रिलीज कर दी जाएगी। इसकी देरी होने की वजह जो बताई गई है, वह यह है कि इसका पोस्ट प्रोडक्शन काफी लंबा समय तक चलने वाला है, क्योंकि इसकी डबिंग कई भाषाओं में की जाएगी। तब यह तय किया जाएगा कि यह कितने एपिसोड में दिखाया जाए।

शो में इस बार हमें कोविड-19 से जुड़े हुए कुछ रहस्य से पर्दा उठता दिखेगा। वैसे तो कोविड-19 पर बहुत सारी फिल्में और वेब सीरीज पहले ही बन चुकी हैं। पर द फैमिली मैन के मेकर्स राज और डीके ने कोरोना के समय पर ही इसका एक छोटा सा क्लिप बनाकर अमेजॉन के द्वारा पेश किया था।

जिसमें यह दिखाया गया था कि फिल्म इस बार कोविड-19 में लगने वाले लॉकडाउन के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। अभी यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि द फैमिली मैन सीजन 3 में कोविड-19 को किस तरह से पेश किया जाना है।

द फैमिली मैन सीजन 3 में क्या दिखाया जाने वाला है

2022 में पूरा देश लॉकडाउन में डूब चुका है। कोलकाता में बैठा हुआ एक आदमी कंप्यूटर के सामने चीनी में कुछ लिख रहा है।

इसके बाद हमें यह पता चलता है कि वहां कोई हमले का प्लान कर रहा है। जिस तरह से सीजन वन में पाकिस्तान और सीजन 2 में श्रीलंका को दिखाया गया था, उसी तरह सीजन 3 में हमें चीन का रोल शो में देखने को मिल सकता है।

सीजन 3 में जो प्रोजेक्ट देखने को मिलेगा, उसका नाम होगा “गुआन यू”। अब चीन भारत में एक बड़ा धमाका करने की योजना बना रहा है, जो कि नागालैंड से अरुणाचल प्रदेश आने वाला है। सीजन 3 हमें इस बार नॉर्थ ईस्ट में देखने को मिलेगा, जहां पर मणिपुर, असम, मेघालय, मिजोरम जैसे क्षेत्र दिखाए जाएंगे।

नागालैंड में म्यांमार के बॉर्डर पर रहने वाली एक खतरनाक प्रजाति को दिखाया जाएगा। हमें सीजन 3 में मनोज बाजपेयी नागालैंड में पोस्टिंग लेते दिखाई देंगे। इस सीजन 3 में हमें मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी के बीच डिवोर्स होते हुए भी दिखाई दे सकता है, या शायद मनोज बाजपेयी सच जानने के बाद अपनी पत्नी को माफ भी कर दें। यह तो अब सीरीज के रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

बॉलीवुड में आ रही स्क्विड गेम? अफवाह या सच्चाई।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment