द फैमिली मैन 3 के अभिनेता रोहित बासफोर की हुई मृत्यु,परिवार ने दावा किया कि हत्या है

by Anam
The Family Man 3 actor Rohit Basfor dies family claims it is murder

एक और शॉकिंग ख़बर ने पूरे मनोरंजन जगत को सदमे में डाल दिया।दोस्तों के साथ घूमने गए अभिनेता रोहित बासफोर की बॉडी एक झरने के पास मिली और उन्हें मृत पाया गया।परिवार ने इस घटना को हत्या बताया है और पुलिस जांच जारी है।

झरने के पास मिली लाश:

द फैमिली मैन 3 के अभिनेता रोहित बासफोर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।27 अप्रैल 2025 की शाम उनकी लाश असम के गरभंगा रिजर्व फॉरेस्ट में एक झरने के पास पाई गई।पुलिस और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित की मौत अभी एक राज है आखिर उनके साथ क्या हुआ और किसने किया इसकी जांच चल रही है।उनके परिवार ने पुलिस जांच की मांग की और इस घटना को हत्या बताया है।

दोस्तों के साथ गए थे घूमने:

परिवार ने बताया रोहित अपने दोस्तो के साथ रविवार को घूमने गए थे।पर शाम को जब उनके घर वाले उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे तो उन्हें चिंता हुई।उनके एक दोस्त ने इस घटना के बारे में परिवार को बताया और रोहित को हॉस्पिटल ले जाया गया पर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जिससे उनका परिवार,फैंस और पूरा मनोरंजन जगत सदमे में है।परिवार ने इस घटना को हत्या बताया है,पुलिस की जांच जारी है।

कुछ दिन पहले हुआ था पार्किंग विवाद:

रोहित के परिवार वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले रोहित एक पार्किंग विवाद में शामिल थे जिसमें उन्हें तीन व्यक्ति रंजीत,अशोक और धर्म द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी इसके अलावा परिवार ने जिम के मालिक अमरदीप पर भी शक जाहिर किया है क्योंकि अमरदीप ने रोहित को बाहर घूमने के लिए बुलाया था।

रोहित के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए है।एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव परीक्षण किया गया जिसमें उनके शरीर पर कई सारी चोट के निशान जैसे सिर पर और चेहरे पर घाव पाए गए है।पुलिस जांच अभी जारी है।

हाल ही में पूरी की थी शूटिंग:

रोहित बासफोर ने हाल ही में मनोज बाजपाई और जयदीप अहलावत के साथ द फैमिली मैन 3 की शूटिंग पूरी की थी जो अमेजन प्राइम की लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है।और यह सीरीज 2025 में आने की उम्मीद है।रोहित बासफोर एक उभरते हुए सितारे थे जिनका करियर ठीक से शुरू भी नहीं हो पाया था और उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ गया।उनकी इस अचानक की रहस्यमई मौत ने पूरे मनोरंजन जगत को शोक में डाल दिया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

इस हफ्ते अमय पाठक के साथ, रेड के लिए हो जाइये तैयार

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts