एक और शॉकिंग ख़बर ने पूरे मनोरंजन जगत को सदमे में डाल दिया।दोस्तों के साथ घूमने गए अभिनेता रोहित बासफोर की बॉडी एक झरने के पास मिली और उन्हें मृत पाया गया।परिवार ने इस घटना को हत्या बताया है और पुलिस जांच जारी है।
झरने के पास मिली लाश:
द फैमिली मैन 3 के अभिनेता रोहित बासफोर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।27 अप्रैल 2025 की शाम उनकी लाश असम के गरभंगा रिजर्व फॉरेस्ट में एक झरने के पास पाई गई।पुलिस और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित की मौत अभी एक राज है आखिर उनके साथ क्या हुआ और किसने किया इसकी जांच चल रही है।उनके परिवार ने पुलिस जांच की मांग की और इस घटना को हत्या बताया है।
दोस्तों के साथ गए थे घूमने:
परिवार ने बताया रोहित अपने दोस्तो के साथ रविवार को घूमने गए थे।पर शाम को जब उनके घर वाले उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे तो उन्हें चिंता हुई।उनके एक दोस्त ने इस घटना के बारे में परिवार को बताया और रोहित को हॉस्पिटल ले जाया गया पर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जिससे उनका परिवार,फैंस और पूरा मनोरंजन जगत सदमे में है।परिवार ने इस घटना को हत्या बताया है,पुलिस की जांच जारी है।
कुछ दिन पहले हुआ था पार्किंग विवाद:
रोहित के परिवार वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले रोहित एक पार्किंग विवाद में शामिल थे जिसमें उन्हें तीन व्यक्ति रंजीत,अशोक और धर्म द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी इसके अलावा परिवार ने जिम के मालिक अमरदीप पर भी शक जाहिर किया है क्योंकि अमरदीप ने रोहित को बाहर घूमने के लिए बुलाया था।
रोहित के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए है।एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव परीक्षण किया गया जिसमें उनके शरीर पर कई सारी चोट के निशान जैसे सिर पर और चेहरे पर घाव पाए गए है।पुलिस जांच अभी जारी है।
हाल ही में पूरी की थी शूटिंग:
रोहित बासफोर ने हाल ही में मनोज बाजपाई और जयदीप अहलावत के साथ द फैमिली मैन 3 की शूटिंग पूरी की थी जो अमेजन प्राइम की लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है।और यह सीरीज 2025 में आने की उम्मीद है।रोहित बासफोर एक उभरते हुए सितारे थे जिनका करियर ठीक से शुरू भी नहीं हो पाया था और उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ गया।उनकी इस अचानक की रहस्यमई मौत ने पूरे मनोरंजन जगत को शोक में डाल दिया है।
READ MORE


