डायरेक्टर ‘रूसो ब्रदर्स’ की नई दमदार फिल्म ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ जल्दी ही देखने को मिलेगी नेटफ्लिक्स पर हिंदी में। जिसके मुख्य किरदार में ‘मिली बॉबी ब्राउन’ देखने को मिलेंगी।
जिन्हें आपने इससे पहले नेटफ्लिक्स की काफी फेमस वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ में (इलेवन) के रोल में देखा होगा। साथ ही मिली ने बहुत सी फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें साल 2021 में आई गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग और साल 2020 में आई एनोला होम्स शामिल हैं।
इनकी आने वाली फिल्म द इलेक्ट्रिक स्टेट की कहानी साइंस फिक्शन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। आइए जानते हैं क्या होगी फिल्म की कहानी।
फिल्म की कहानी
मूवी की स्टोरी पूरी तरह से साइंस फिक्शन एलिमेंट को ध्यान में रखकर बनाई गई है। जिसमें हमें एक ऐसी दुनिया देखने को मिलेगी, जहां पर इंसानों से ज्यादा मशीनें दिखाई दे रही हैं। और ऐसा इसलिए क्योंकि इंसानों द्वारा बनाई गई मशीनों ने बगावत कर दी है।
जिसमें मिली बॉबी ब्राउन जो कि एक छोटी लड़की है और साथ ही अनाथ है और मशीनी जंग के दौरान अपने छोटे भाई को खो चुकी है। जिसकी तलाश में अपने रोबोट दोस्त के साथ भाई को खोजने निकली है। अब क्या वह अपने भाई को ढूंढ पाती है या फिर रोबोट्स की दुनिया में गुलाम बनकर रह जाती है। यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।
रिलीज़ डेट और दिन
नेटफ्लिक्स ने अपनी आने वाली इस फिल्म के पहले ट्रेलर को हिंदी में भी रिलीज किया है। जिसमें इसकी रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी गई है। फिल्म द इलेक्ट्रिक स्टेट को दिन शुक्रवार 14 मार्च 2025 में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज कर दिया जाएगा।
फिल्म के मुख्य बिंदु
1- अगर आप उस तरह की ऑडियंस में आते हैं जिन्हें फ्यूचर कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्में देखना पसंद हैं। जिनमें टर्मिनेटर जैसी फिल्में शामिल हैं। तो यह फिल्म आपके लिए एक परफेक्ट एक्शन पैक एंटरटेनमेंट साबित होगी।
2- फिल्म में दिखाए गए वीएफएक्स की बात की जाए, तो यह टॉप नॉच क्वालिटी का है। जिसे देखने पर काफी प्रीमियम फील होता है।
3- जैसा कि आप जानते हैं, किसी भी हॉलीवुड फिल्म को, अगर हिंदी में डब किया जाता है। तो उसकी डबिंग क्वालिटी काफी मायने रखती है। इसी को ध्यान में रखकर नेटफ्लिक्स ने अपनी आने वाली इस फिल्म में भी बेहतरीन हिंदी डबिंग क्वालिटी प्रोवाइड की है।
कौन हैं रूसो ब्रदर्स
ये दो भाइयों के नाम हैं, जो कि एंथनी रूसो और जोसेफ रूसो हैं, जो कि अमेरिका के नागरिक हैं। साथ ही दोनों भाई पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं और फिल्में, शोज को डायरेक्ट करते हैं साथ ही फिल्मों को बनाने में अपने पैसे भी लगाते हैं और कभी-कभी कहानी लेखन भी करते हैं। जिन्होंने कैप्टन अमेरिका, अवेंजर्स और ग्रे मैन जैसी बड़ी-बड़ी फिल्में डायरेक्ट की हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Marco Hindi Movie Review: मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म,किल एनिमल है बहुत पीछे







