The Electric State:बढ़िया वीएफएक्स के साथ निराश करती कहानी,जानिए कैसी है यह फिल्म

The Electric State movie review hindi

The Electric State movie review hindi:द इलेक्ट्रिक स्टेट 2025 की एक अमेरिकी साइंस फिक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है। जिसका निर्देशन एंथनी रूसो, जो रूसो ने किया है,और इसकी कहानी लिखी है क्रिस्टोफर मार्कस, स्टीफन मैकफीली ने जिन्होंने अवेंजर और मार्वल की कहानिया लिखी है। कैसी है फिल्म की कहानी आइये जानते है।

द इलेक्ट्रिक स्टेट की कहानी मिशेल (मिल्ली बॉबी ब्राउन) के कैरेक्टर के इर्द गिर्द घूमती है जो एक रोबोट के सहारे अपने भाई की तलाश कर रही है। मिशेल को इस रोबोट पर बहुत भरोसा है और इसे ये लगता है के अब भी इसका भाई जिंदा है। भाई ढूंढने की इस यात्रा में आगे चलकर एक ईस्मगलर भी शामिल हो जाता है। अब यह सब मिलकर कैसे मिशेल के भाई की तलाश करते है यही सब हमें इस फिल्म में देखने को मिलता है।

दो घंटे आठ मिनट की इस फिल्म को हिंदी में बहुत अच्छे से डब्ड कर के पेश किया गया है।रोटन टमाटो पर इसे बहुत अच्छे रिव्यु नहीं मिले है जिसे देख कर तो लग रहा था के फिल्म में कुछ खास नहीं दिखाई देने वाला पर जिस तरह से इसकी प्रोडक्शन वैलु, डायरेक्शन, सीजीआई और वीएफएक्स है इसे देख कर तो लगता है के इसे सीधे सिनेमा में ही रिलीज करना चाहिए था।वहा हमें एक दर्शक के तौर पर अच्छा एक्सपीरियंस मिलता।

शायद मेकर को ऐसा लगा होगा के यह फिल्म एक नॉवल पर आधारित है और नॉवल से लेकर हो सकता है उस तरह की कहानी न लिखी जा सके। यही वजह रही के इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में रिलीज किया गया।

The Electric State movie review hindi

PIC CREDIT X

320 मिलियन डॉलर के बडे बजट में बनी इस फिल्म ने निराश तो नहीं किया है पर अगर बजट को देखा जाए तो कहानी पर थोडा और काम किया जा सकता था। मेकर ने यहा नॉवल से हट कर शुरुवात के 20 से 25 मिनट में बहुत सी चीजो को रिवील कर दिया जो अगर न किया जाता तो बेहतर रहता।

द इलेक्ट्रिक स्टेट एक अच्छी फील देती है पर ऐसा नहीं लगता के आज से पहले इस तरह का कुछ देखा नहीं गया हो। कहानी में वो नया पन नहीं है जिसे देखने के बाद भी याद किया जा सके।

जिस तरह से 80 के दशक को यहा पेश किया गया है,वो बढ़िया है जिसे देख कर लगता है के फिल्म पर भर-भर के पैसा खर्च किया गया है, यह निराश करती है तो बस अपनी कहानी की वजह से। कैरेक्टर परफॉर्मेन्स की बात करे तो सभी ने यहां सिर्फ निराश ही किया है। जिस तरह से बीजीएम को बेवजह डाला गया है इसे देख तो ऐसा ही लगता है के मेकर का ध्यान सिर्फ बडे बजट और सीजीआई पर था।

VIDEO CREDIT NETFLIX

रेटिंग

एक्शन – एक्शन में मेरी तरफ से इसे दिए जाते है पांच में से दो स्टार
वीएफएक्स सीजीआई एनिमेशन – इन सब में मेरी तरफ से पांच में से तीन स्टार
कॉमेडी – पांच में से एक स्टार
ड्रामा – पांच में एक स्टार
सस्पेंस – यहा सस्पेंस पहले ही खोल कर रख दिया गया था जिसके लिए जीरो स्टार
हॉरर और थ्रिल – यहा पर भी इसने निराश ही किया है

फिल्म समीक्षकों की रेटिंग

रॉटन टोमाटोज 3.7/10
इंडियन एक्सप्रेस के रोहन नाहर ने इसे दिए है 1/5
पिंक विला की ओर से इसे मिले है 1/5

READ MORE

विदुथलाई पार्ट वन हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज़

यहां’कांतारा’ होगी फेल ‘ओम काली जय काली’ के आगे

Be Happy:अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही की जोड़ी ने क्यों दिल जीता?

कंगना रनौत एमरजेंसी 14 मार्च ओटीटी रिलीज टाइम

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment