प्राइम वीडियो के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर जर्मन लैंग्वेज की एक फिल्म 16 जनवरी 2025 को रिलीज की गई है जिसका नाम है “द कैलेंडर किलर“, एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से एक घंटा 37 मिनट का समय निकालना होगा। फिल्म को एडल्फो जे कोलमिरर जैसे बेस्ट डायरेक्टर के निर्देशन में बनाया गया है
और इस फिल्म की कहानी लिखी है सेबेस्टियन फिट्जेक और सुजैन श्राइडर ने। जर्मन लैंग्वेज में बनी यह फिल्म आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी जिसकी हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है।आईए जानते हैं कैलेंडर किलर नाम की इस फिल्म की कहानी के बारे में क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है?
PIC CREDIT IMDB
द कैलेंडर किलर स्टोरी –
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक सीरियल किलर से होती है जो लोगों को पहले उनकी मौत का अपॉइंटमेंट देता है और फिर उसी निश्चित डेट और समय पर मार देता है। इस थ्रिलर कहानी में जूल्स (सबिन टेमब्रीया) नाम का एक इंपॉर्टेंट कैरेक्टर भी आपको देखने को मिलेगा जो एक सुरक्षा हेल्पलाइन के लिए काम कर रहा होता है।
इनके साथ आपको क्लारा (लुईस हेयर) नाम की एक और इंपॉर्टेंट कैरेक्टर से इंट्रोड्यूस्ड कराया जाएगा। क्लारा इस खतरनाक सीरियल किलर का अगला मिशन है जो खुद अपने पति के टॉर्चर से भी जूझ रही है।लेकिन सीरियल किलर क्लारा के आगे एक ऑप्शन रख देता है
In a chilling game of survival orchestrated by the Calendar Killer, Klara must decide between her own life or her husband's, but her desperate call for help might just change everything.
— CinemaRare (@CinemaRareIN) January 16, 2025
German film #TheCalendarKiller (2025) by #AdolfoJKolmerer, now streaming on @PrimeVideoIN. pic.twitter.com/fJejUXX4Y1
अगर उसे खुद को बचाना है तो उसे खुद अपने पति को मारना होगा। जिसके बाद क्लारा जूल्स की मदद मांगती है।
आगे क्या होगा, क्या क्लारा खुद को और अपने पति को सीरियल किलर से बचा पाएगी या नहीं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म के टेक्निकल एस्पेक्ट-
यह थ्रिलर मिस्ट्री और सस्पेंस जोनर की है जो आपको पूरी तरह से सेटिस्फाई करने वाली है। आप जिस एक्सेप्टेशन के साथ देखना शुरू करेंगे यह फिल्म आपके उन एक्सेप्टेशन पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। जैसे-जैसे अपने क्लाइमेक्स पर पहुंचती है आप कहानी से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे। हर कैरेक्टर का रिप्रेजेंटेशन इतना बेहतरीन है कि आप उन कैरेक्टर से इमोशनली कनेक्ट हो जाएंगे।
फिल्म के माइनस पॉइंट –
द कैलेंडर कलर का स्क्रीन प्ले थोड़ा सा स्लो है जिसकी वजह से यह फिल्म देखते वक्त आपको थोड़ी सी बोरियत महसूस हो सकती है। फिल्म का रिप्रेजेंटेशन बहुत ही बेहतरीन है जिसकी वजह से स्लो स्क्रीन प्ले के बावजूद आप इसको लास्ट तक देखना चाहेंगे। अगर आप यह फिल्म फैमिली के साथ देखना चाह रहे हैं तो बिल्कुल भी ना देखें क्योंकि इसमें बीच-बीच में एडल्ट सीन्स भी डाले गए हैं।
निष्कर्ष
अगर आपको सस्पेंस मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर कहानी देखने में इंटरेस्ट है जिसमें बीच-बीच में इंटिमेट सीन्स भी डाले जाएं तो आप यह फिल्म जरूर ट्राई कर सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सेप्टेशन के साथ नहीं क्योंकि कहानी भले ही यूनिक है और रिप्रेजेंटेशन अच्छा है लेकिन उसके बाद भी स्क्रीनप्ले से जुड़ी कुछ कमियां आपको देखने को मिलेंगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE