शो की कहानी स्वीडन के लिंकोपिंग शहर में सेट की गई है। मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई इस शो की कहानी यूरोप में 2004 में घटित रहस्य की गुत्थी को पूरे 16 साल बाद सुलझते हुए दिखाती है। इस मिस्टीरियस मर्डर केस को सुलझाने का काम जेनियोलॉजिस्ट के द्वारा किया गया है। शो में दिखाया गया यह मर्डर केस एक सच्ची घटना पर आधारित यूरोप का पहला केस है, जिसे जेनियोलॉजिकल रिसर्च के द्वारा सॉल्व किया गया है।
2004 में एक बच्चे और एक औरत की हत्या कर दी जाती है, जो आपको पहले एपिसोड में ही देखने को मिल जाएगा। दूसरा एपिसोड जब शुरू होता है, तो इस मर्डर केस के 2 साल पूरे हो चुके होते हैं, और धीरे-धीरे एपिसोड खत्म होने तक पूरे 16 साल बीत जाते हैं, लेकिन यह मर्डर केस अभी तक सुलझा नहीं है।
तीसरे एपिसोड में आपको एक नए कैरेक्टर की एंट्री देखने को मिलेगी, जिसके बाद कहानी में इंटरेस्टिंग मोड़ आता है। मर्डर क्यों हुआ था, कैसे हुआ था, किसने किया था, और इन्वेस्टिगेशन किस तरह से आगे बढ़ती है, यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
द थ्रूआउट सीरीज एपिसोड इनफॉरमेशन
जेसिका लीडबर्ग और पीटर एजर्स के मुख्य भूमिका वाला यह शो एक मिनी सीरीज है, जिसके टोटल चार एपिसोड एक साथ रिलीज कर दिए गए हैं। शो का डायरेक्शन, स्टोरी राइटिंग, प्रेजेंटेशन और एक्टर्स की एक्टिंग एकदम बेस्ट है, जो आपको लास्ट तक इंगेज करके रखेगा।
शो के माइनस पॉइंट
शो की स्टोरी लाइन डिसेंट सी है, और आपको नॉर्मली ज्यादातर मर्डर मिस्ट्री में दिखाई गई कहानी ही देखने को मिलेगी। शो में मर्डर जिस तरह से होता है, उसमें आपको कुछ भी नयापन नहीं देखने को मिलेगा। जो ज्यादातर फिल्मों में मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी हुई दिखाई जाती है, सेम वही आपको इसमें भी देखने को मिलेगी।
शो के प्लस पॉइंट
इस मिस्टीरियस कहानी में आपको जो एक यूनिकनेस देखने को मिलेगी, वह है मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का तरीका। जिस तरह की इन्वेस्टिगेशन इस केस की की गई है, वह पूरे यूरोप में पहली बार किसी मर्डर केस को सुलझाने के लिए यूज किया गया पैटर्न है।
इस केस की इन्वेस्टिगेशन जेनियोलॉजिकल मेथड के साथ की गई है, जो इस शो का प्लस पॉइंट है, और आपका इंटरेस्ट इंगेज करता है कहानी को लास्ट तक देखने के लिए।
निष्कर्ष
एक अच्छे प्रोडक्शन क्वालिटी वाला शो है, जिसमें आपको नॉर्मल सी मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी, लेकिन उस मिस्ट्री को सुलझाने का तरीका एकदम यूनिक होगा। अगर आपको इस तरह की रहस्यों वाली कहानी देखना पसंद है, तो आप एक बार इस शो को देख सकते हैं, जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
बॉलीवुड चार्मिंग एक्ट्रेस,1 लाख में 1 को होने वाली बीमारी से हुई ग्रसित