The Breakthrough Review:जेनियोलॉजी का प्रयोग कर,सुलझाया गया था यूरोप का पहला केस, जानिये

The Breakthrough Reviewजेनियोलॉजी का प्रयोग कर,सुलझाया गया था यूरोप का पहला केस, जानिये

7 जनवरी 2025 को एक्शन मिस्ट्री ड्रामा सीरीज नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ की गई है। ये एक स्वेडिश लैंग्वेज में बना शो है जिसकी शूटिंग स्वीडन के लिंकॉपिंग में की गई है।एफ एल एक्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया यह मिनी शो आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिल जाएगा।क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

द ब्रेकथ्रू स्टोरी-

शो की कहानी स्वीडन के लिंकोपिंग शहर में सेट की गई है। मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई इस शो की कहानी यूरोप में 2004 में घटित रहस्य की गुत्थी पूरे 16 साल के बाद सुलझते हुए दिखाती है। इस मिस्टीरियस मर्डर केस को सुलझाने का काम जेनोलॉजिस्ट के द्वारा किया गया है। शो में दिखाया गया यह मर्डर केस एक सच्ची घटना पर आधारित यूरोप का पहला केस है जिसे जेनयोलॉजिकल रिसर्च के द्वारा सॉल्व किया गया है।

2004 में एक बच्चे और एक औरत की हत्या कर दी जाती है जो आपको पहले एपिसोड में ही देखने को मिल जाएगा। दूसरा एपिसोड जब शुरू होता है तो इस मर्डर केस के 2 साल पूरे हो चुके होते हैं और धीरे-धीरे एपिसोड खत्म होने तक पूरे 16 साल बीत जाते हैं लेकिन यह मर्डर केस अभी तक सुलझा नहीं है।

तीसरे एपिसोड में आपको एक न्यू कैरक्टर की एंट्री देखने को मिलेगी जिसके बाद कहानी में इंटरेस्टिंग मोड़ आता है। मर्डर क्यों हुआ था कैसे हुआ था किसने किया था और इन्वेस्टिगेशन किस तरह से आगे बढ़ती है यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

द थ्रूआउट सीरीज एपिसोड इनफॉरमेशन-

जेसिका लीडबर्ग और पीटर एजजर्स के मुख्य भूमिका वाला यह शो एक मिनी सीरीज है जिसके टोटल चार एपिसोड एक साथ रिलीज कर दिए गए हैं।शो का डायरेक्शन, स्टोरी राइटिंग, प्रेजेंटेशन और एक्टर्स की एक्टिंग एकदम बेस्ट है जो आपको लास्ट तक इंगेज करके रखेगा।

शो के माईनस पॉइंट –

शो की स्टोरी लाइन डिसेंट सी है और आपको नॉर्मली ज़्यादातर मर्डर मिस्ट्री में दिखाई गई कहानी ही देखने को मिलेगी।शो में मर्डर जिस तरह से होता है उसमे आपको कुछ भी नयापन नहीं देखने को मिलेगा। जो ज्यादातर फिल्मों में मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी हुई दिखाई जाती है सेम वही आपको इसमें भी देखने को मिलेगी।

शो के प्लस पॉइंट –

इस मिस्टीरियस कहानी में आपको जो एक यूनीकनेस देखने को मिलेगी वह है मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का तरीका। जिस तरह की इन्वेस्टीगेशन इस केस की की गई है वह पूरे यूरोप में पहली बार किसी मर्डर केस को सुलझाने के लिए उज़ किया गया पैटर्न है।

इस केस की इन्वेस्टीगेशन जेनियोलॉजिकल मेथड के साथ की गई है जो इस शो का प्लस पॉइंट है और आपका इंटरेस्ट इंगेज करता है कहानी को लास्ट तक देखने के लिए।

निष्कर्ष: एक अच्छे प्रोडक्शन क्वालिटी वाला शो है जिसमें आपको नॉर्मल सी मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी लेकिन उस मिस्ट्री को सुलझाने का तरीका एकदम यूनिक होगा। अगर आपको इस तरह की रहस्यों वाली कहानी देखना पसंद है तो आप एक बार इस शो को देख सकते हैं जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

100 करोड़ के बजट मे मार्टिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने किया हैरान फ़िल्म गिरी धड़ाम,क्या बना पाएंगे दोबारा पेन इंडिया फिल्म ?

Thukra ke mera pyaar:2024 की नंबर 1 वेब सीरीज, कहां देखें फ्री?

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment