Maa 4 Day Box Office Collection Report:अजय देवगन और आर माधवन की शैतान फिल्म जैसी एक फिल्म काजोल भी लेकर आई है। जिसका नाम है मां। इसे 27 जून 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। हॉरर सुपरनैचुरल थ्रिलर जॉनर की ये फिल्म विशाल फुरिया के द्वारा निर्देशित है। मां को प्रोड्यूस किया है अजय देवगन फिल्म ,जीओ स्टूडियो के साथ ज्योति देशपांडे ने ।
काजोल की फिल्म मां के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
#Maa had a fine opening weekend considering its buzz and genre. Film minted ₹ 4.93 Cr, ₹ 6.26 Cr and ₹ 7.24 Cr on Friday, Saturday and Sunday respectively.
— The Box Office (@theboxoffice_45) June 30, 2025
BUDGET= ₹ 60 Cr
NETT= ₹ 18.43 Cr
GROSS= ₹ 21.75 Cr
OVERSEAS= ₹ 3.66 Cr
₹ 25.41 Cr WORLDWIDE in 3 days pic.twitter.com/4OBgVlpP3A
मां फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली,अभी भी सिनेमाघर में सितारे जमीन पर और हाउसफुल 5 औसत कारोबार करती दिखाई दे रही है। इसी बीच काजोल की फिल्म मां ने रिलीज के चौथे दिन पर 2.70 करोड रुपए का कारोबार किया। काजोल की मां फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 4.93 करोड़ का था पहले दिन से अगर चौथे दिन के कारोबार की तुलना की जाए तो इसमें 45% गिरावट देखी जा रही है। कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार मां के चौथे दिन की कमाई 4.93 करोड़ के करीब होना चाहिए थी पर दुर्भाग्य वश ऐसा नहीं हो सका।इसने अभी तक भारत में कुल कमाई 21.13 करोड़ की है जो की सकल कमाई में 24.93 करोड रुपए बनती है।
मां फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे वाइज
मां फिल्म ने रिलीज के पहले दिन पर 4.93 करोड़ रुपए वही दूसरे दिन पर 6.26 करोड़ रुपए तीसरे दिन 7.24 करोड रुपए और चौथे दिन पर 2.70 करोड रुपए का कारोबार किया। चारों दिन का अगर टोटल कलेक्शन देखा जाए तो यह बनता है 21.13 करोड रुपए।
शैतान और मां फिल्म की तुलना
अजय देवगन की शैतान और काजोल की मां फिल्म की अगर तुलना की जाए तो शैतान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन पर 14.75 करोड रुपए की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन पर इसने 18.75 करोड़ की तीसरे दिन 20.50 करोड रुपए तो चौथे दिन पर 7 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया। चारों दिन का टोटल कारोबार था 61 करोड़ रुपए का,वही मां फिल्म का 21.13 करोड़ रुपए है।
मां और F1 द मूवी की तुलना
मां फिल्म के जैसे ही 27 जून को ब्रेड पिट की फिल्म F1 द मूवी को भी रिलीज किया गया। रिलीज के पहले दिन पर F1 द मूवी ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड रुपए का कारोबार किया दूसरे दिन का कारोबार रहा 7.75 करोड रुपए तीसरे दिन का कारोबार था 8. 15 करोड रुपए इसमें चौथे दिन पर 3. 25 करोड रुपए का कलेक्शन किया जिसका टोटल इंडिया नेट कलेक्शन बनता है 24.65 करोड रुपए का चौथे दिन के कलेक्शन में काजोल की मां फिल्म F1 द मूवी से भी पीछे दिखाई पड़ रही है।
READ MORE
Pavan Malhotra Birthday 2025: टीवी से तय किया फिल्मों का सफर पवन मल्होत्रा मनाएंगे अपना 67व जन्मदिन
जंग इल वू और जंग इन सन के बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों को किया मोहित