The Amateur Review hindi:रामी सईद मलिक जो एक बेहतरीन अमेरिकी अभिनेता हैं, 12 मई 1981 में जन्मे ये एक्टर जिन्होंने सालों तक साइड एक्टर के तौर पर काम किया है लेकिन 2015 में मिस्टर रोबोट नाम की सीरीज के आने के बाद इनका करियर सेट होना शुरू हो गया।
इनके करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में पेपिलियन, बोहेमियन रैप्सडी, नो टाइम टू डाई जैसी फिल्में शामिल हैं जिसमें इस कलाकार ने मेन एक्टर की तरह काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
इसी रामी सईद की मुख्य भूमिका वाली फिल्म “द अमेचर” इंडियन सिनेमाज में रिलीज कर दी गयी है। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह फिल्म हिंदी लैंग्वेज में तो रिलीज नहीं की गयी है लेकिन अगर आप रामी सईद के फैन हैं तो इसे इंग्लिश सबटाइटल के साथ देख सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस फिल्म की कहानी के बारे में, कैसी है फिल्म की कहानी, क्या ये फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं।
द अमेचर स्टोरी:
एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म की कहानी की शुरुआत चार्ल्स हेलर (रामी सईद) से होती है जो सीआईए का एक डिकोडर का रोल निभा रहा होता है। जिसका काम इंटेलिजेंस की सारी रिपोर्ट्स को इकट्ठा करना और उन्हें इंटेलिजेंस एजेंसी तक पहुंचाना होता है।
इनका जीवन परिवार के साथ बहुत ही खुशमिजाज से बीत रहा होता है। लेकिन एक दिन कहानी पूरी तरह से तब बदल जाती है जब टेररिस्ट अटैक के बाद हेलर की पत्नी को मार दिया जाता है लेकिन इसके बावजूद सीआईए के सुपरवाइजर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लेते हैं न ही हेलर की किसी तरह की मदद की जाती है। अब खुद रामी अपनी सीआईए वाली जॉब को छोड़कर आतंकवादियों के हमले के पीछे की वजह ढूंढने के लिए निकल पड़ते हैं।
क्या वह सच्चाई हेलर ढूंढकर निकालेंगे, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
बात करें अगर फिल्म की इंगेजिंग पावर की तो शुरुआत से ही फिल्म की कहानी आपको हुक करने का काम करती है। स्टार्टिंग के 20 मिनट तक हेलर को हमसे इंट्रोड्यूस कराया जाता है, उसके बाद जैसे ही हेलर की पत्नी सारा (राचेल ब्रॉसनाहन) को मार दिया जाता है, कहानी इंगेजिंग मोड में बदल जाती है।
फिल्म का एग्जिक्यूशन काफी अच्छा है जहाँ कहानी आपको सीधे एक कैरेक्टर पर फोकस करती हुई देखने को मिलेगी जिसमें एक ऐसा बंदा दिखाया गया है जो सीधे डेस्कटॉप से उठकर अपने ही सीआईए के खिलाफ जाता है अपनी पत्नी की मौत के बारे में पता लगाने के लिए।
क्यों देखें ये एक्शन थ्रिलर फिल्म?
अगर आप एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्मों में इंटरेस्ट रखते हैं जिसमें कहानी के साथ-साथ एक इंटरेस्टिंग और लवेबल कैरेक्टर भी देखने को मिलें तो ये फिल्म सिर्फ आपके लिए है।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3/5
READ MORE
नहीं जानते तहजीब,मुकेश खन्ना का बयान,शक्तिमान का मजाक बनाया था कपिल ने
द फैमिली मैन सीजन 3 से “पंचायत सीज़न 4” तक सब मिलेगा 2025 में।
क्यों धूम मचा रही है Basil Joseph की “Marana Mass”
इस बार अदा शर्मा बनेगी देवी,नेशनल अवार्ड विजेता बीएम गिरिराज के निर्देशन में बनेगी फिल्म