Squid Game से मिलता जुलता the 8 show release 17 May

the 8 show release 17 May

नेटफिलिक्स पर हमें बहुत से कोरियन ड्रामा शो देखने को मिले थे। नेटफिलिक्स पर जनवरी में हम लोगो ने देखा था द बिकैथेड ,ए किलर पैराडॉक्स ,चिकन नगेड अप्रेल के महीने में हमें नेटफिलिक्स पर दो कोरियन शो देखने को मिले थे पहला जो था उसका नाम है पैरा साइड द ग्रे, द गुड बॉय अर्थ अब हमें देखने को मिलने वाले है कोरियन ड्रामा द 8 शो और हायरकी स्वीट होम का सीजन थ्री भी आपको अगले महीने तक देखने को मिलने वाला है।

बात करे अगर नेटफिलिक्स के ड्रामो की तो अभी तक अगर देखे तो किसी भी कोरियन ड्रामा की हाइप इतनी नहीं रही है जितनी की रहना चाहिए थी।


नेटफिलिक्स के अगर ओरिजनल कोरियन ड्रामा की बात की जाये तो अभी तक एक भी ऐसा शो नहीं हुआ है जो बहुत ज़ादा हिट रहा हो सभी ड्रामा बस एवरेज ब्लो एवरेज रहे है। ऐसा क्या है के नए कोरियन ड्रामा शो को दर्शक उस तरह से रिस्पॉन्स नहीं कर रहे है जिस तरह से करना चाहिए था।

इस फ्राइडे जो नेटफिलिक्स पर कोरियन ड्रामा रिलीज़ होने जा रहा है उसका नाम है द 8 शो और इस कोरियन ड्रामा से नेटफिलिक्स को बहुत आस है।


इस शो के बाद जो भी नेटफिलिक्स पर ड्रामा आपको देखने को मिलने वाले है वो या तो सीजन 2 होंगे या सीजन 3 होंगे नेटफिलिक्स पर बहुत से कोरियन ड्रामा रिलीज़ किये जाने है पर ऐसा कोई भी कोरियन शो नहीं है जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार करे।

बात की जाए अगर ब्लड आउन की तो इसका सीजन 2 आपको 2025 में देखने को मिलने वाला है। खबरों की माने तो द 8 शो से नेटफिलिक्स को बहुत उम्मीदे है। क्युकी ये एक ऐसा कोरियन शो है जो अपनी हाइप अच्छे से बना सकता है। अगर ये शो भी अपना दम नहीं दिखा पाता है तो नेटफिलिक्स को बहुत लम्बा इंतज़ार करना पड़ सकता है।

द गोलोरी एक ऐसा कोरियन ड्रामा शो था नेटफिलिक्स का जिसने बहुत हाइप बनायी थी इसके बाद से ऐसा कोई भी कोरियन शो हमें देखने को नहीं मिला जो इतनी तगड़ी हाइप क्रिएट कर सके। अगर दर्शक का प्यार द 8 शो को मिलता है तो ये शो बहुत बड़ा हिट होने वाला है। जो की लम्बे समय से नेटफ़्लिक्स को इंतज़ार भी है इस तरह के कोरियन ड्रामा का।

फिल्म में आठ करेक्टर को दिखाया जाने वाला है और ये सभी करेक्टर साइको है इन सब लोगो को एक रूम में बंद कर के कुछ टास्क दीये जाने वाले है ऐसा समझ ले के ये शो कुछ-कुछ Squid Game से मिलता जुलता है। कौन बचता है कौन नहीं बचता अब ये शो को देखने के बाद ही पता चलेगा हम आपको फ्राइडे को द 8 शो का रिव्यु देंगे।

Akshay Kumar And Alia Bhatt Will Be with Priydarshan

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment