Thandel Badass Ravikumar Loveyapa OTT Platform:इस हफ्ते वैसे तो सिनेमा घरो में बहुत सी हिंदी तमिल तेलगु कन्नड़ फिल्मे रिलीज़ की गयी है पर अगर बड़े बजट फिल्मो की बात की जाए तो यहाँ पर थंडेल, बैडएस रविकुमार, लवयापा जैसी तीन बड़ी फिल्मे सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी है
और यह तीनो ही अपने-अपने स्तर से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती नज़र आरही है।अब हम यह जानने की कोशिश करते है के इनको सिनेमा रिलीज़ के बाद वो कौन से ओटीटी प्लेटफार्म है जहा रिलीज़ किया जाना है।
१-थांडेल-
![थांडेल, बैडएस रविकुमार, लवयापा ओटीटी प्लेटफार्म 1 Thandel Badass Ravikumar Loveyapa OTT Platform](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/02/थांडेल-1024x614.avif)
PIC CREDIT INSTAGRAM
चंदू मोंडेती द्वारा निर्देशित नागा चैतन्या,साई पल्लवी,शिवा की फिल्म थंडेल को 7 फ़रवरी से सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया। 75 करोड़ के बजट में बनी थंडेल ने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई की है जिसमे हिंदी के कलेक्शन पर नज़र डाले तो यह बनता है सिर्फ 15 लाख ।
यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि एक असल ज़िंदगी से ली गयी है। कहानी एक मछुवारे की है जो किन्ही कारण वश पाकिस्तान में फस जाता है। थांडेल के कुछ एमोशनल सीन इस तरह से शूट किये गए है जो अपने इमोशन से रोंगटे खड़े कर सकते है।
जैसे की एक सीन में नागा चैतन्या दूसरे देश में फस जाता है और अपनी पत्नी साई पल्ल्वी को फोन करता है इस सीन में इन दोनों की वन आफ द बेस्ट एक्टिंग देखने को मिलती है। इसके साथ-साथ कुछ सीटी मार सीन भी देखने को मिलते है। थंडेल का फुल रिव्यु पड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
थंडेल ओटीटी प्लेटफार्म
थंडेल के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज़ से पहले ही ले लिए थे।अब नेटफ्लिक्स के पास तमिल,हिंदी,कन्नड़,मलयालम के साथ-साथ हिंदी के भी राइट्स है। मार्च के पहले हफ्ते में तमिल,हिंदी,कन्नड़,मलयालम में इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना है। इसके साथ ही मार्च के लास्ट में थंडेल हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ कर दी जाएगी।
बैडएस रविकुमार
![थांडेल, बैडएस रविकुमार, लवयापा ओटीटी प्लेटफार्म 2 Thandel Badass Ravikumar Loveyapa OTT Platform](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/02/Thandel-Badass-Ravikumar-Loveyapa-OTT-Platform-2-1024x576.avif)
PIC CREDIT INSTAGRAM
20 करोड़ के बजट में तैयार की गयी हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार को फनी अंदाज़ में सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है और यह अपने फनी डायलॉग और बे सर पैर की स्टोरी की वजह से दर्शको के द्वारा खूब पसंद भी की जा रही है। कीथ गोम्स के निर्देशन में बनी बैडएस रविकुमार ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन पर ₹ 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया है।
बैडएस रविकुमार हिमेश की फिल्म एक्सपोज़ का प्रीकुवल है मतलब के जो ‘द एक्सपोज़’ की कहानी थी उससे पहले की कहानी बैडएस रविकुमार में दिखाई गयी है। फिल्म अभी प्रॉफिट में है वो इसलिए क्युकी हिमेश ने अपनी म्यूज़िक को ही 20 करोड़ में सेल किया है जितना इसका बजट है अब बजट तो म्यूज़िक से ही रिकवर हो गया है।
यह फिल्म 1980 की कहानी को दिखाती है यह दिखाती है के उस समय किस तरह से फिल्मे बनायीं जाती थी। हिमेश का किरदार कुछ-कुछ राजकुमार जैसा लगता है जिस तरह से राजकुमार डायलॉग डिलीवरी किया करते थे अपनी फिल्मो में ठीक उसी तरह से हिमेश को भी यहां पर प्रजेंट किया जा रहा है।
अगर इस बात को जानने की दिलचस्पी है के 1980 में किस तरह से फिल्मो की शूटिंग हुआ करती थी हर चीज़ को क्लियर डिटेलिंग के साथ बैडएस रविकुमार में दिखाया गया है बैडएस रविकुमार का फुल रिव्यु पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बैडएस रविकुमार ओटीटी प्लेटफार्म
बहुत रिसर्च करने के बाद भी हमारी टीम को बैडएस रविकुमार के ओटीटी रिलीज़ की जानकारी नहीं मिल पायी है इसका सीधा सा यही मतलब है के अभी इस फिल्म को शायद किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म ने नहीं खरीदा है।
सभी को इसके सिनेमा रिलीज़ का इंतज़ार के साथ-साथ इसके कलेक्शन का भी इंतज़ार है के यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परफॉर्म करती दिखेगी हिमेश की द एक्सपोस को प्राइम विडिओ पर देखा जा सकता है जिसकी ये प्रीकुवल है शायद बैडएस रविकुमार ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिले पर हमें इंतज़ार करना होगा अंतिम कन्फर्मेशन का।
लवयापा
![थांडेल, बैडएस रविकुमार, लवयापा ओटीटी प्लेटफार्म 3 Thandel Badass Ravikumar Loveyapa OTT Platform](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/02/Thandel-Badass-Ravikumar-Loveyapa-OTT-Platform.avif)
PIC CREDIT INSTAGRAM
जैसा की आप सभी लोगो को पता लग चुका है के आमिर खान के बेटे जुनेद खान और श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर की यह तमिल फिल्म लवटुडे का हिंदी रीमेक है
अद्वैत चन्दन जिन्होंने आमिर खान के साथ सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्डा जैसी फिल्म बनाई है इन्होने ही लवयापा को भी बनाया है ,पर इनकी एक सबसे बड़ी कमी यह है के लवयापा का न ही विकिपीडिया पर कोई पेज है और न ही आईएमडीबी पर सही तरह से डिटेलिंग ऐसा क्यों किया गया यह फिल्म के मेकर ही जाने।
लवयापा का बजट 50 करोड़ का बताया जा रहा है और इसने पहले दिन पर सिर्फ 1.84 करोड़ रूपये का कलेक्शन ही किया है जो काफी निराशा जनक है इसमें कोई दो राय नहीं है के लवयापा एक इंटरटेंनिंग फिल्म है,पर जब लोग सिनेमा घरो में जा ही नहीं रहे है तब यह कलेक्शन कैसे करेगी।
कहानी शुरू से लेकर आखिर तक बांध कर रखती है यह फिल्म 16 से २२ वर्ष के बीच के लोगो को आकर्षित करती है। लवयापा एक परफेक्ट फिल्म होते हुए भी बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल है इसकी ज़िम्मेदारी साफ़ तौर पर मेकर को जाती है जिनके द्वारा इसका प्रमोशन ठीक तरह से नहीं किया गया।
लवयापा का फुल रिव्यु पड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें।
लवयापा ओटीटी प्लेटफार्म
लवयापा के ओटीटी राइट्स को पहले ही डिजनी प्लस हॉट स्टार ने एक अच्छी खासी रकम देकर खरीद लिया है। अप्रेल के महीने में लवयापा आपको डिजनी प्लस हॉट स्टार पर देखने को मिल जाएगी।
अप्रेल के लास्ट में ही लवयापा को स्टार गोल्ड पर भी रिलीज़ कर दिया जायेगा। डिजनी प्लस हॉटस्टार और जियो का जल्द ही हमें मर्जर होता हुआ दिखाई देगा इसलिए डिजनी प्लस हॉटस्टार अब अपने ओटीटी पर ज़ादा से ज़ादा कंटेंट को उतारने की कोशिश में लगा हुआ है।अभी हाल ही में आयी डिजनी प्लस हॉटस्टार पर ठुकरा के मेरा प्यार वेबसिरीज ने इसके सब्सक्राइबर की सख्या में बहुत तेज़ी के साथ इज़ाफ़ा किया है।
READ MORE
Retro Suriya Movie:कंगुवा भी नज़र आएगा फीका,सूर्या की नई फिल्म रेट्रो के सामने।
Bobby Aur Rishi Ki Love Story:अमरीश पुरी के पोते वर्धान पुरी की अगली फिल्म।