Thammudu movie review Hindi: 4 जुलाई को रिलीज हुई थम्मुडु का निर्देशन वीरू श्रीराम ने किया है जिन्होंने पवन कल्याण के साथ फिल्म वकील साहब और नानी की फिल्म एमसीए का निर्देशन किया था। इंडस्ट्री में कुछ इस तरह की भी खबरें उड़ रही है कि डायरेक्टर साहब ने यह फिल्म सबसे पहले नानी को ही ऑफर की थी अगर नानी इस फिल्म के लिए हाँ कह देते तो वह इसे एमसीए 2 का नाम देते। पर नानी ने फिल्म के लिए मना कर दिया और यह बनी थम्मुडु, मुझे ऐसा लगता है कि नानी ने अच्छा ही किया जो थम्मुडु फिल्म को करने से मना कर दिया था इसकी क्या वजह है जानते हैं अपने रिव्यू के माध्यम से।
कहानी
थम्मुडु में सभी एक्टरों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है पर यहाँ इतने लंबे-लंबे एक्शन सीन और बिना सोचे समझे अत्यधिक पैसों का खर्चा किया गया है एक्शन सीन में किसी भी तरह का न ही नयापन और न ही एनर्जी देखने को मिलती है जिससे एक टाइम पर बोरियत फील होने लगती है स्क्रीनप्ले बहुत ही कमजोर है एक साथ कई सीन चलते दिखाई देते हैं।
Experience the Emotion & Powerful Journey on the BIG SCREEN💥
— Suresh PRO (@SureshPRO_) July 5, 2025
Book Your Tickets Now to witness #Thammudu's 𝗕𝗹𝗼𝗰𝗸𝗯𝘂𝘀𝘁𝗲𝗿 𝗣𝗿𝗼𝗺𝗶𝘀𝗲 ❤️
🎟 https://t.co/scc15WFtYN pic.twitter.com/ALD4M1OVl8
अगर इसकी एडिटिंग पर थोड़ा ध्यान दिया जाता तो शायद इसे एक बेहतर रूप में पेश किया जा सकता था अलग अलग सीन को एक साथ दिखाने पर उनमें से किसी भी सीन का इम्पैक्ट हमारे ऊपर नहीं पड़ता स्टोरी लाइन के बिल्ड अप में बहुत सी कमियाँ है, इसे मास मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म बनाने के लिए पूरी कोशिश की गई है पर वह यहाँ काम करता नहीं दिखता कहीं-कहीं पर कुछ ऐसे भी सीन है जिनको देखकर आप का दिमाग ये सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि आखिर क्यों ऐसा होता हुआ दिखाया जा रहा है थम्मुडु कहीं कहीं पर तो टीवी सीरियल जैसी फील देने लगती है।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
आइडिया लेवल पर तो यह फिल्म बहुत अच्छी थी पर जिस तरह से इसमें थ्रिल डाला जा सकता था उसमें कहीं ना कहीं कुछ तो चूक हुई है ड्रामा इमोशनल सीन्स के साथ-साथ कॉमेडी भाई बहन के इमोशन्स दिखाने की कोशिश तो की गई है पर इनमें से कुछ भी दर्शकों से कनेक्ट नहीं करता विलन बॉलीवुड इंडस्ट्री से लिया गया था,
Showtime :- #Thammudu pic.twitter.com/CPe74lmPAm
— 𝐈𝐜𝐨𝐧 🗡️ (@Distinguisher18) July 5, 2025
पर उसके अभिनय को भी यहाँ पर उस तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा सका जैसा कि एनिमल में किया गया था म्यूजिक में भी वह बात नहीं है जो कि एमसीए और वकील साहब में सुनने को मिली थी थम्मुडु एक कमजोर फिल्म है जिसके सामने नितिन की पिछली दो कमजोर फिल्में रॉबिनहुड और एक्स्ट्राऑर्डिनरी मैन भी अच्छी लगेगी।
निष्कर्ष
अगर आपको मास मसाला एंटरटेनमेंट एक्शन से भरी बिना लॉजिक वाली बिना सिर पैर की फिल्में देखने का शौक है तो थम्मुडु फिल्म को एक बार देखा जा सकता है मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पाँच में से ढाई स्टार की रेटिंग यहाँ किसी भी तरह के वल्गर या एडल्ट सीन का इस्तेमाल नहीं हुआ है तो आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।
READ MORE
Head Over Heels: क्या आप को भी है इस शो के हिंदी डब्ड का इंतजार, जानियर कब होगा खत्म