साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय से जुड़ी हुई कल एक बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई थी,जिसमें फिल्मीड्रिप ने आपको बताया था कि 22 जून के दिन होने वाले सुपरस्टार थलापति विजय के जन्मदिन पर कुछ खास होने वाला है,जो कि अब सच हो चुका है। जी हां, सही सुना आपने, 22 जून की रात 12:00 बजे थलापति विजय की आखिरी फिल्म “जननायगन का टीजर” रिलीज कर दिया गया है,जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं और फिल्म को लेकर तारीफों के पुल बांधते हुए दिखाई दे रहे हैं। चलिए जानते हैं कैसा है टीजर।
जननायगन मूवी टीजर के बारे में

सिनेमा इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर थलापति विजय, जिन्होंने अपने करियर में अब तक 68 फिल्में की हैं,जो कि लोगों को काफी पसंद भी आई हैं। फिर चाहे उनकी साल 2021 में आई फिल्म “मास्टर” हो या फिर साल 2022 में आई फिल्म “बीस्ट” थलापति विजय ने अपने करियर में इस तरह की अनगिनत सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि हाल ही में थलापति विजय की आने वाली नई फिल्म जननायगन को इसलिए खास माना जा रहा है.
क्योंकि यह उनके करियर की आखिरी फिल्म होने वाली है और इसके बाद थलापति विजय फिल्मों से रिटायरमेंट लेकर पॉलिटिक्स में अपना करियर बनाएंगे। बीती रात 12:00 बजे जननायगन फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया है,जो कि थलापति विजय के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस के लिए एक तोहफा है। बात करें जननायगन के टीजर की, तो टीजर के अनुसार फिल्म में एक बार फिर थलापति विजय पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस बार थलापति विजय अपनी पिछली फिल्मों से भी ज्यादा शानदार और दमदार लुक में दिखाई दे रहे हैं।
जननायगन मूवी कब रिलीज होगी
थलापति विजय की 69वीं मूवी जननायगन 9 जनवरी 2026 के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी,जिसे हिंदी के अलावा अन्य कई भाषाओं में देखा जा सकेगा। विजय की इस फिल्म में एक दिग्गज बॉलीवुड कलाकार भी मौजूद हैं,जिन्होंने बीते साल आई फिल्म “एनिमल” में निगेटिव रोल में नजर आए अबरार का किरदार निभाया था।
हम बात कर रहे हैं अभिनेता “बॉबी देओल की, जो जननायगन मूवी में निगेटिव रोल निभाते हुए दिखाई देंगे। साथ ही फिल्म में पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली हैं। बात करें फिल्म के डायरेक्शन की,तो इसे एच. विनोथ द्वारा निर्देशित किया जा रहा है,साथ ही जननायगन को केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, तो वहीं मूवी में मौजूद अन्य कलाकारों की बात करें, तो इनमें प्रकाश राज, गौतम वासुदेव मेनन, ममता बैजू, नारायण जैसे कलाकार नजर आएंगे।
READ MORE


