थलपति विजय की आखिरी फिल्म जननायगन,रिलीज डेट और अपडेट”

Thalapathy Vijay Jana Nayagan NEW UPDATE BIRTHDAY

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय ने बीते दिनों अपनी आने वाली आखिरी फिल्म का ऐलान किया था। थलपति की आने वाली नई फिल्म का नाम जननायगन है,जिसकी शूटिंग जोर शोर से शुरू हो चुकी है। क्योंकि यह थलपति विजय की आखिरी फिल्म है जिस कारण उनके फैंस जननायगन मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं।

जल्द ही थलपति विजय का जन्मदिन भी होने वाला है,जो कि कल 22 जून 2025 के दिन होगा,थलपति के फैंस उनके बर्थडे को लेकर काफी उत्साहित हैं साथ ही अफ़सोस में भी हैं,क्योंकि ये फिल्म रिलीज होने के बाद वह अपने चहिते हीरो को दोबारा फिल्मों में कभी नहीं देख सकेंगे,क्योंकि जल्द ही थलपति विजय फिल्मी इंडस्ट्री से विदाई लेने वाले हैं यानी रिटायर हो जाएंगे।

Thalapathy Vijay Jana Nayagan New Update

जिसकी पुष्टि उन्होंने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया हैंडल से कर दी थी,जिस पर थलपति ने एक पोस्ट में लिखकर बताया था कि वह जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री से रिटायर होने वाले हैं और पॉलिटिक्स में जाने वाले हैं। रिसेंटली थलपति विजय की आने वाली नई फिल्म जननायगन का एक नया अपडेट निकलकर सामने आया है।

जननायगन मूवी की पहली झलक

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय की आने वाली नई फिल्म जननायगन को लेकर उनके फंस काफी उत्साहित हैं,क्योंकि जल्द ही थलपति विजय का जन्मदिन होने वाला है,जो कि कल 22 जून 2025 के दिन होगा जिसे धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी दौरान जननायगन फिल्म के मेकर्स ने थलपति विजय के फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा देने का मन बनाया है,जो कि उनकी आने वाली फिल्म की नई झलक को लेकर है।

Thalapathy Vijay Jana Nayagan New Update

हालांकि फिलहाल फिल्म के मेकर्स ने किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि कल 22 जून के दिन फिल्म का टीजर रिलीज होगा या फिर पोस्टर। हालांकि फिल्मी ड्रिप, के अनुसार फिलहाल जननायगन मूवी का नया पोस्टर रिलीज होने की संभावना बनी हुई है।

जननायगन मूवी कब रिलीज होगी

साउथ फिल्मों के बेहतरीन कलाकार थलपति विजय ने वैसे तो अपने करियर में बहुत सारी सुपरहिट फिल्में की हैं,पर क्योंकि जननायगन उनकी आने वाली आखिरी फिल्म है,जिस कारण यह काफी चर्चाओं में बनी हुई है। साथ ही दर्शक इस बात को जानने के लिए बेचैन हैं कि जननायगन मूवी को कब रिलीज किया जाएगा।

जननायगन मूवी को 9 जनवरी 2026 के दिन सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा,जननायगन की कास्ट के बारे में बात करें तो,फिल्म में थलपति विजय के साथ-साथ बॉबी देओल और पूजा हेगड़े जैसे कलाकार भी मौजूद हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

First Copy Web Series Review: गरीब से अमीर बनने का अनोखा तरीका,फिल्मी दुनिया की सच्चाई को दिखाती कहानी

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post