Technoboys Netflix movie review:डायरेक्टर गेरार्डो गैटिका गोंज़ालेज़ ,लुइस गेरार्डो मेन्डेज़ की म्यूज़िक कॉमेडी ड्रामा टेक्नोबॉयज़ को नेटफ्लिक्स पर 11 सितम्बर को रिलीज़ किया है । फिल्म में एक बैंड की कहानी को दिखाया गया है जो 20 साल पहले बहुत मशहूर हुआ करता था।
अब इस बैंड के सभी दोस्त दोबारा से अपने बैंड की शुरुवात कर रहे है ताकि वो एक बार फिर से मशहूर हो सके। पर आज का बैंड और बीस साल के बैंड में बहुत अंतर है। पहले के मुकाबले आज के बैंड से मुकाबला करने के लिए इस बैंड को बहुत मेहनत करनी होगी। इनके बैंड का जो मेन सिंगर होता है उसका इस बैंड को फिर से शुरू करने के कुछ परसनल रीजन भी है।
pic credit instagram
” लुइस गेरार्डो मेन्डेज़ ने नेटफ्लिक्स को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में बताया के जैसे ही इस फिल्म की स्टोरी इनके पास आयी उन्होंने तुरंत सोच लिया था के वो इस फिल्म को बनायेगे “
टेक्नोबॉयज़ कस्ट और क्रू
डायरेक्टर-गेरार्डो गैटिका गोंज़ालेज़ ,लुइस गेरार्डो मेन्डेज़
राइटर-एलेक्ज़ेंड्रो एल्ड्रेटे
एक्टर-कार्ला सूज़ा,लुइस गेरार्डो ,मेन्डेज़डेनिएला वेगा
टाइमिंग-1:49 मिनट
टेक्नोबॉयज़ रिव्यू
इस शो में हमें म्यूजिक के साथ बहुत सारी कॉमेडी एक्सपीरियंस करने को मिलेगी । शो की कहानी में म्यूज़िक और म्यूज़िक का पैशन क्या होता है दिखाने की कोशिश की गयी है। एक नॉर्मल सा शो है जिसमें हमें एक्स्ट्रा ऑर्डनरी कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा ।
फिल्म की कहानी 20 साल पुराने एक बैंड पर आधारित है जो टेक्नोबॉयज नाम का एक बैंड चलाता है ।ये बैंड कामयाबी की राह पर चल ही रहा था के उसी बीच इस बैंड का एक लड़का जिसका नाम एलान मेलाना होता है
एक लड़की की शादी में अपना बैंड बजाते हुए कुछ बवाल कर देता है जिसकी वजह से इस बैंड की पूरी तरह से वाट लग जाती है कामयाबी की तरफ जाता हुआ ये बैंड एक दम से अपनी राह बदल लेता है और बुरी तरह से फ्लॉप हो जाता है ये बैंड।
अब खाने आपको 20 साल बाद की देखने को मिलेगी जब ये लोग अपने बैंड को फिर से शुरू करते है और इस बार इनका मुकाबला होता है स्पाइसी रूट्स नाम के और बैंड से अब इनका बैंड इस बैंड के आगे ऑउटडेटेड होता है।
पर इनकी टीम और एलन हार नहीं मानते है। आगे क्या होता है इस शो में क्या एलन फिर से अपने बैंड की लोकप्रियता को वापस ला पायेगा या नहीं ये सब आपको इस शो को देखने के बाद ही पता लगेगा।
फिल्म में दिखाए गए सभी ट्विस्ट और तुर्म्स हमे पहले ही समझ में आने वाले है फिल्म को खतम ऐसे किया गैया है जिसे देख कर लगता है के डायरेक्टर के सर पर किसी ने तलवार लटका दी हो के इस फिल्म को पूरी करो।
फिल्म का म्यूज़िक और सिनेमाटोग्राफी ठीक है प्रोडक्शन वर्क अच्छे से किया गया है पर जितना ये शो हमें इंटरटेनमेंट करा सकता था अपने उस फैक्टर में एक दम नाकमयाब साबित होता है ये शो जिस कारण से ये शो जो एक बेस्ट शो हो सकता था आज सिर्फ एक औसत शो ही बन कर रह गया है।
हमारी तरफ से इस फ़िल्म को 5 में से 2 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
ये भी पढ़े
“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में
Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया
Toofan:बांगालदेशी फ़िल्म कैसे बनी!! साल की सबसे ज़ादा कमाई करने वाली,अब देखिये हिंदी में भी
B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना गोमेज के फ़ैन्स के लिए एक और दुखद खबर “मैं कभी मां नहीं बन पाऊंगी”