रोहित शेट्टी की बायोग्राफिकल एक्शन ड्रामा में तमन्ना भाटिया ने ली एंट्री , जॉन अब्राहम के साथ आएंगी नजर

by Anam
Tamannaah Bhatia got an entry in Rohit Shetty film

तमन्ना भाटिया बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा में से एक है। रेड 2 के आइटम सॉन्ग के बाद अब उन्होंने रोहित शेट्टी की बायोग्राफिकल एक्शन ड्रामा फिल्म में एंट्री ले ली है जिसमें उनका एक अहम किरदार होने वाला है।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में जॉन अब्राहम नजर आयेंगे।यह मूवी तमन्ना के लिए एक सुनहरा मौका है क्योंकि इस फिल्म को रोहित शेट्टी निर्देशन देने वाले है जिन्होंने गई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी टैलेंट का जादू चलाया है।

राकेश मारिया की बायोपिक:

इस खबर को peepingmoon.com के द्वारा बताया गया है कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ तमन्ना भाटिया को भी साइन किया गया है। फिल्म की कहानी पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर की बायोपिक पर आधारित है।यह एक हाइ प्रोफाइल बायोपिक है जो राकेश मारिया के जीवन ,संघर्ष,और महत्वपूर्ण घटनाओं पर केंद्रित होने वाली है।जिसमें 1993 की मुंबई बम धमाकों की जांच और 26/11 हमले जैसे पहलू भी शामिल किए जा सकते है।

तमन्ना और जॉन की जोड़ी:

तमन्ना भाटिया के इस फिल्म में किरदार की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है पर इस फिल्म में उनका किरदार राकेश की पत्नी या कोई अन्य अहम शख्सियत हो सकता है।स्त्री 2 और रेड 2 जैसी फिल्मों में अपने जबरदस्त आइटम सॉन्ग से तमन्ना ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब इस फिल्म में उनकी उपस्थिति आकर्षण का कारण बन सकती है।

वहीं जॉन अब्राहम सत्यमेव जयते ,फोर्स , बटला हाउस और वेदा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का मजबूत ,दमदार और गंभीर पहलू दिखा चुके है राकेश मारिया का किरदार उनके ऊपर बिल्कुल फिट बैठता है।
तमन्ना भाटिया और जॉन अब्राहम की जोड़ी दूसरी बार स्क्रीन पर देखने को मिलेगी इससे पहले दोनों 2024 की फिल्म ‘वेदा’ में नजर आए थे और अब एक बार फिर से यह दोनों जबरदस्त कलाकार एक फिल्म में साथ नजर आएंगे।

कब होगी रिलीज:

फिल्म को रोहित शेट्टी की प्रोडक्शन कंपनी और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग 18 अप्रैल 2025 से शुरु कर दी गई है जो मुंबई के कई लोकेशन में की जाएगी।बात करे रिलीज डेट की तो अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं है पर संभवतः यह फिल्म 2026 तक रिलीज हो सकती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

बिना ₹1 खर्च किए यूट्यूब पर देखें बिल्कुल फ्री में

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts