शुक्राना ओटीटी रिलीज़
27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई फिल्म शुक्राना में नीरू बाजवा, जस बाजवा, बी.एन. शर्मा, हार्बी संघा, सीमा कौशल, रूपिंदर रूपी जैसे बड़े-बड़े कलाकार हमें दिखाई दिए थे। इस फिल्म को शायर फिल्म्स वाले जगदीप सिंह वरिंग ने लिखा है।
वैसे तो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडी फिल्मों का क्रेज़ है, पर पिछले कुछ सालों से हमें पॉलीवुड में थोड़ा हटकर फिल्में बनती दिखाई दे रही हैं, जिनमें से एक फिल्म है शुक्राना, और ये एक पारिवारिक फिल्म है। इसमें एक परिवार की कहानी को दिखाया गया है, यह एक भावनात्मक फिल्म है।
शुक्राना फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जितना ये फिल्म डिज़र्व करती थी। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स न होने की एक वजह ये भी रही कि इसके साथ और भी पंजाबी फिल्में रिलीज़ की गईं, और शुक्राना एक मसाला फिल्म न होने के कारण आम दर्शकों को ये फिल्म पसंद नहीं आई।
अभी तक शुक्राना फिल्म के ओटीटी राइट्स किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म को नहीं दिए गए हैं, जैसे ही शुक्राना का ओटीटी अपडेट निकलकर आता है, हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे।
शाहकोट ओटीटी रिलीज़
शाहकोट, शुक्राना फिल्म के एक हफ्ते बाद रिलीज़ की गई थी। शाहकोट में ईशा तलवार, गुरु रंधावा, हरदीप गिल, गुरशबद सिंह, सीमा कौशल, शाहिद गुलफाम, भरत भूरियाल जैसे कलाकार देखने को मिले थे। इस फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान पर आधारित है।
जिस वजह से इसकी आलोचना भी खूब की गई थी। गुरु रंधावा की ये पहली पंजाबी फिल्म है। फिल्म में गुरु रंधावा को एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ही कारोबार किया, और अब गुरु के फैंस को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है।
शाहकोट फिल्म के ओटीटी राइट्स केबल वन के पास हैं, केबल वन ने ही इस फिल्म का निर्माण किया है। केबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जनवरी 2026 में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
तबाह ओटीटी रिलीज़
तबाह फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला, और कम प्रमोशन के बावजूद इस फिल्म को लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर देखा। अगर आपने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह देखी है, तो आपको ये फिल्म कबीर सिंह की तरह ही लगेगी, मोहब्बत में डूबा शराबी आशिक़ जो अपनी ज़िंदगी तबाह कर चुका है।
परमीश वर्मा, वामिका गब्बी, कवि सिंह, धीरज कुमार जैसे कलाकार हमें इस फिल्म में देखने को मिलते हैं, परमीश वर्मा बहुत समय बाद पंजाबी फिल्म में नज़र आ रहे हैं। तबाह का ओटीटी प्रीमियर आपको चौपाल टीवी पर देखने को मिलेगा। जल्द ही इस फिल्म को चौपाल टीवी पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।
READ MORE







