फेमस यूटबर भुवन बाम का नया शो फिर से लौट आया है

Taaza khabar session 2 review in hindi

Taaza khabar session 2 review in hindi:Disney+ हॉटस्टार का बेहद चर्चित शो ‘ताजा खबर’ जिसमें हमें फेमस यूट्यूबर भुवन बाम नजर आए थे जो यूट्यूब पर अपने फनी वीडियो वाइंस के लिए बेहद चर्चित हैं।इस वेब सीरीज के काफी सफल होने के बाद अब इसका सेकंड सीजन ‘ताज़ा खबर सीज़न 2’ जल्दी ही 27 सितंबर को रिलीज होगा,

जिसका ट्रेलर आज यूट्यूब प्लेटफार्म पर लाइव कर दिया गया है। पिछले सीजन की तरह ही सभी जाने-माने चेहरे इस सीजन में भी देखने को मिलेंगे हालांकि इसबार कुछ नए चेहरे भी नजर आयेंगे जो की महेश मांजरेकर और जावेद जाफरी है।

कहानी- इसके ट्रेलर को देखकर कुछ हद तक कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है जिसमें हमें पिछली बार की तरह ही भुवन बाम तो नजर आएंगे लेकिन बिना पावर्स के यानी कि पिछले सीजन में उन्हें जो शक्ति उस बूढी औरत ने दी थी उसे वह सेकंड सीजन में गवा चुके हैं

हालांकि सीरीज में दिखाए गए विलन को अभी भी यह लगता है कि वह शक्तियां उसके पास है जिससे वह समय में होने वाली चीजों को समय से पहले ही देख लेता है और वह भुवन को धमकी देता है कि उसे 500 करोड रुपए चाहिए जिसके कारण उन्हें इस सीरीज में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उनकी लव लाइफ पर भी इसका बहुत असर पड़ता है।


फिल्म में जावेद जाफरी भी नजर आते हैं जो की सीजन 1 की कहानी से जुड़े हुए होते हैं सीजन 1 में भुवन ने बहुत से लोगों के पैसे सट्टे में लगवाए थे जिनमें से सबसे ज्यादा लॉस युसूफ अख्तर (जावेद जाफरी) का हुआ था युसूफ अख्तर का रोल एक बड़े विलेन के रूप में इस वेब सीरीज में दिखाया गया है

Add a heading 13

PIC CREDIT IMDB

जिसके लिए महेश मांजरेकर काम करते हैं, यहीं से इसकी कहानी आगे बढ़ती है और यूसुफ अख्तर भुवन की फैमिली को किडनैप कर लेता है और उसे दो हफ्ते का समय देता है इसके बदले उसे 500 करोड रुपए चाहिए होते हैं

बना हुआ भुवन की फैमिली को मार देने की धमकी देता है। क्योंकि अब भुवन के पास वह शक्ति नहीं है जिसके कारण वह पैसे इखट्टा करने के लिए किडनैपिंग का प्लान बनाता है ये सब वह अकेला नहीं कर सकता जिसके कारण वह अपने सभी पुराने दोस्तों को इस काम को करने के लिए मना लेता है।

कैसे अपने कर्जे को चुका अगर अपने मां-बाप को सही सलामत विलेन के चंगुल से छुड़ा पता है या नही यह सब जानने के लिए आपको देखने पड़ेगी 27 सितंबर को यह वेब सीरीज जोकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

सीजन 2 में क्या है नया- पिछले सीजन के मुकाबले इस सेकंड सीजन का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी बेहतरीन लग रहा है जिसमें नेपाली सॉन्ग ‘पैसा’ का भी अच्छे से यूज़ करते हुए दिख रहा है। फिल्म में भुवन के दोस्त दिखाए गए युसूफ भाई भी अपने नए अवतार में नजर आ रहे हैं।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment