अभी देखे एम एक्स प्लयेर पर एक दम फ्री पंचायत वाले प्रलाद चा की ये सीरीज

Swipe crime review in hindi

Swipe crime review in hindi:जब से अमेजॉन प्राइम और एमएक्स प्लेयर आपस में मर्ज हुए हैं तब से हमें एमएक्स प्लेयर पर फ्री में अच्छी-अच्छी वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिल रही है।

अपनी इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए एमएक्स प्लेयर अमेजॉन ने 20 दिसंबर को अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर स्वाइप क्राइम नाम की एक सीरीज रिलीज की। आईए जानते हैं कैसी है यह सीरीज क्या आपको इस शो को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं आइये जानते है।

Swipe Crime सीरीज रिव्यू

टोटल 5 घंटे 20 मिनट के इस शो में हमें अभिषेक सिंह राजपूत,राजेश शर्मा और दीक्षा देखने को मिलते है। सीरीज में टोटल आपको आठ एपिसोड देखने को मिलते हैं और इन सभी आठ एपिसोड की लेंथ 40 से 45 मिनट के बीच की है। ऐसे तो यह सीरीज ओरिजिनल एमएक्स प्लेयर की है पर एमएक्स प्लेयर और अमेजॉन प्राइम के मर्ज होने के बाद अब यह अमेजॉन प्राइम पर भी देखने को मिलेगी।

शो की राइटिंग और कॉन्सेप्ट शानदार है जो आपको इससे पूरी तरह से बांध कर रखता है सीरीज में जो भी चीज़े होती हुई दिखती हैं उसे बहुत इंट्रेस्टिंग ढंग से पेश किया गया है।

शो का डायरेक्शन इतना अच्छा है कि आप आसानी से इसमें खुद को जोड़ देते हैं। चीजों को बिल्ड करने में ये थोड़ा समय लेता है पर
इसका तीसरा एपिसोड अपने आप को मज़बूती साथ आगे की ओर धक्का देता है।

कहानी विधान और विक्रम के ऊपर है इसके साथ ही शो इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दोस्तों यारों पर भी रोशनी डालता है।

Swipe crime review in hindi

pic credit instagram

सीरीज में आगे दिखाया गया है कि जूही नाम की एक लड़की डेटिंग एप के जरिए एक लड़के का अश्लील वीडियो बना लेती है और जूही उसे वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करती है।

जिससे आहत होकर वह लड़का सुसाइड कर लेता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह सुसाइड करने वाला लड़का विक्रम का दोस्त निकलता है।अब विक्रम इस बात का पता लगाने में लग जाता है कि उसके दोस्त ने आखिर सुसाइड की तो क्यों की।

दूसरी तरफ विधान और इसके दोस्त डेटिंग एप की दुनिया में एक क्रांति लाना चाहते हैं वह चाहते हैं कि डेटिंग एप में ट्रांसपेरेंसी और सिक्योरिटी आना चाहिए इन्हीं सबके चलते शो में आगे बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं जो कि आपको यह सीरीज देखने के बाद ही पता लगता है ।

Swipe crime review in hindi

pic credit instagram

शो में हमें पंचायत वाले उप प्रधान (परलाद चा )फैजल मालिक और उनके साथ राजेश शर्मा भी दिखाई देते हैं। फैसल मलिक ने शो में काफी शानदार परफॉर्मेंस दी है।इसके पाचवे एपिसोड में एक ऐसा ट्विस्ट देखने को मिलता है इस ट्विस्ट के जरिए फिल्म की कहानी और भी इंगेजिंग और इंटरेस्टिंग हो जाती है।

शो के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

शो को देखते वक्त आपको कहीं पर भी ऐसा नहीं लगेगा कि इसे बीच में ही छोड़ देना चाहिए। शायद आपको शो के पहले एपिसोड में ऐसा लगे कि इसे आगे नहीं देखना चाहिए,पर अगर आपने पहला और दूसरा एपिसोड देख लिया और तीसरे एपिसोड में इंटर कर गए तब आपको आठवे एपिसोड तक इसे देखना ही पड़ेगा।

शो की प्रोडक्शन वैल्यू कुछ ज्यादा खास नहीं है फिर भी इसे अच्छे से क्रिएट किया गया है। कही कहीं पर इसके सीन को छोटा किया जा सकता था जो कि नहीं किया गया सीरीज की एंडिंग सही ढंग से नहीं की गई है जो की आपको इसको देखने के बाद पता लगेगा शो में बहुत सारी चीज आधी अधूरी छोड़ी गई है।

निष्कर्ष

अगर आपको एमएक्स प्लेयर की सीरीज देखना पसंद है तब आप इसे अपना टाइम दे सकते हैं कुछ एडवर्टाइज के साथ आपको यह शो फ्री में देखने को मिलता है यह सीरीज आपको कहीं पर भी बोर नहीं करता हमारी तरफ से इस सीरीज को दिये जाते हैं पांच में से ढाई स्टार।

READ MORE

16 से 28 की उम्र वाले, वयस्कों के लिए ‘पार्टी टिल डाई’।

शाहरुख खान के थप्पड़ से लेकर बहुत कुछ जानेगे इस फिल्म में

4.7/5 - (3 votes)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment