सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले,जरूर देखे इस फिल्म को

Published: Wed Oct, 2024 8:46 PM IST
Sweet Bobby My Catfish Nightmare

Follow Us On

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज की गई है, जिसका नाम स्वीट बॉबी: माई कैटफिश नाइटमेयर है। जॉनर की बात करें तो यह डॉक्यूमेंट्री है। इसकी लंबाई 1 घंटा 22 मिनट की है। इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन लिट्टान्या शैनन ने किया है, जिन्होंने इससे डेब्यू किया है। इसकी कहानी में हमें एक ऐसी महिला को दिखाया गया है, जो सोशल मीडिया पर एक शख्स द्वारा 8 साल तक प्यार में बेवकूफ बनती रही।

कहानी

फिल्म की स्टोरी किरन नाम की एक महिला पर आधारित है, जिसका मैरिटल स्टेटस सिंगल है। किरन को आम लोगों की तरह ही सोशल मीडिया का एडिक्शन था। उसके इसी एडिक्शन के कारण एक दिन वह बॉबी नाम के व्यक्ति से सोशल मीडिया पर मिली।बातें बढ़ती चली गईं, और दोनों एक-दूसरे के करीब आते चले गए।

लेकिन इन सबके दौरान बॉबी कभी भी किरन से शारीरिक रूप से नहीं मिला था, और यह दोनों सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए ही जुड़कर अपनी आगे की जिंदगी के सपने सजाते रहे।

इसी तरह वक्त बीतता रहता है, और उन्हें 8 साल हो जाते हैं, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है, जब किरन को पता चलता है कि बॉबी सिर्फ उसकी जिंदगी के साथ खेल रहा है और उसे धोखा दे रहा है।

इसी कॉन्सेप्ट पर फिल्म की कहानी बुनी गई है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको यह डॉक्यूमेंट्री देखनी पड़ेगी, जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है।

खामियां

फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी स्टोरी है, जो कॉमन है, और रोजमर्रा इसी तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

क्योंकि कहानी में किसी भी प्रकार की यूनिकनेस नहीं है, जिसके कारण आप इससे जल्दी ही बोरियत महसूस करने लग जाते हैं।

टेक्निकल एस्पेक्ट

क्योंकि फिल्म की कहानी एक वास्तविक घटना पर आधारित है, जिसके कारण सभी दृश्यों को वास्तविकता में दर्शाया गया है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है।

इस डॉक्यूमेंट्री की पटकथा काफी सटीकता से लिखी गई है, जिसमें कुछ एलिमेंट्स को अतिरिक्त भी जोड़ा गया है, जो फिल्म देखने पर आपको स्पष्ट पता चलता है।

फाइनल वर्डिक्ट

अगर आपको वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्में देखना पसंद है, और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को देखने से आप परहेज नहीं करते, तो आप इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देख सकते हैं।

हालांकि, इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी ज्यादा यूनिक नहीं है, जिसमें आपको किसी भी प्रकार का नयापन देखने को नहीं मिलेगा। न ही इसमें कोई गू्सबंप्स मोमेंट है।

यह पूरी तरह से साधारण ढंग से अपनी कहानी को दर्शाती है। हालांकि, इसकी लंबाई को देखते हुए इसे एक बार देखा जा सकता है।

हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 3/5* स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Maddock Upcoming Movies: क्या अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना “मैडॉक फिल्म्स” के सुपरनैचुरल यूनिवर्स के सबसे खतरनाक विलन होंगे?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment