Surbhi Jyoti birthday: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जिन्होंने “कुबूल” है और “नागिन 3” जैसे धारावाहिकों से लोकप्रियता हासिल की। सुरभि ज्योति का जन्म 29 मई 1988 को जालंधर पंजाब में हुआ।इस बार वह अपना 37वाँ जन्मदिन मनाने “थाईलैंड फुकेट” पहुंची जिसकी कुछ फोटो और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
37वाँ जन्मदिन मनाने पहुंची थाईलैंड
सुरभि ज्योति इस बार अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए सैर के लिए निकल पड़ी है।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देर रात एयर पोर्ट से फोटो शेयर की और आज 28 मई 2025 को थाईलैंड फुकेट के खूबसूरत नजरों को फैंस के साथ शेयर किया है,

PIC CREDIT: INSTAGARAM
जिसमें एक वीडियो क्लिप में वह बोट पर सवार है और उनके पीछे उनके पति सुमित नजर आ रहे वहीं दूसरी क्लिप में उनके पति के साथ कुछ दोस्त भी शमील है।सुरभि अपना जन्मदिन मनाने के लिए थाईलैंड अकेले नहीं गई बल्कि उनके पति सुमित सूरी और कुछ दोस्त भी साथ में है।
पिछली बार भी पहुंची थी थाईलैंड
सुरभि ज्योति पिछले साल 2024 में भी अपना जन्मदिन मनाने के लिए थाईलैंड पहुंची थी तब उनकी पूल में बिकनी फोटोज खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह ऑरेंज बिकनी में सनग्लासेज लगाकर दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही थी ।साथ ही रिसॉर्ट में उन्होंने चॉकलेट केक काट कर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था।एक बार फिर से बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए थाईलैंड जाना यह जाहिर कर रहा है कि सुरभि का यह फेवरेट प्लेस बन गया है।
नागिन 3 और कुबूल है से मिली लोकप्रियता
सुरभि ज्योति ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी धारावाहिक और फिल्मों से की थी।पर उनको हिंदी टेलीवीज़न से लोकप्रियता मिली।सुरभि ने करण सिंह ग्रोवर के साथ टीवी शो कुबूल है में जोया का किरदार निभाया, उनके इस नटखट और चटपटे किरदार से खूब लोकप्रियता मिली,इसके अलावा वह कलर्स टीवी के पॉपुलर शो नागिन के सीजन 3 में नागिन का रोल प्ले करती नजर आई।सुरभि ने कोई लौट के आया है,तन्हाइयां और गुनाह जैसे शोज में भी अपने अभिनय का जादू चलाया है।
READ MORE
जेनिफर विंगेट और कारण सिंह ग्रोवर तलाक के बाद फिर से दिखेंगे एक साथ? इस शो में होगी एंट्री।
Pawan Singh New Video: पवन सिंह और अंजनी सिंह जल्द ही एक साथ मचाएंगे धूम