Superman First Day Worldwide Box Office Collection:जेम्स गन के निर्देशन में बनी सुपरमैन 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यहां पर डेविड कोरेन्सवेट सुपरमैन की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म को सकारात्मक समीक्षा मिल रही है। सुपरमैन को रॉटेन टोमेटोज पर 95% का स्कोर वहीं IMDb पर इसे 7.7 की रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर इसने अपने पहले दिन कितनी कमाई की।
सुपरमैन का शुरुआती शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
बॉक्स ऑफिस डेटा ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, सुपरमैन ने भारत में अपने पहले दिन 6.9 करोड़ का कारोबार किया। 2016 में आई बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस ने भारत में 11 से 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इससे 2025 में रिलीज हुई सुपरमैन अपने पहले दिन के कलेक्शन में काफी पीछे दिखाई दे रही है। पीछे होने की एक मुख्य वजह यह भी हो सकती है कि इस समय IMAX और 3D वर्जन में F1 द मूवीज के साथ जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। यह दोनों फिल्में अब भी सुपरमैन को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं। सुपरमैन ने F1 द मूवी के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जो तकरीबन 5 करोड़ था, को पीछे छोड़ दिया, वहीं जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इन दोनों की तुलना अगर सुपरमैन के पहले दिन के कलेक्शन से की जाए, तो यह F1 से ऊपर और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ से नीचे दिख रही है। लेकिन शनिवार और रविवार को इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिल सकता है।

pic credit x
सुपरमैन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सुपरमैन ने अपने पहले दिन लगभग 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर, जो भारतीय रुपये में लगभग 407 करोड़ रुपये बनते हैं, की कमाई की। इसमें इसने अपने पहले दिन अमेरिका में 22.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया। इसके साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में 32.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई हुई, जिसमें चीन, मैक्सिको, ब्राजील, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे देश शामिल हैं। कुछ मीडिया सोर्स के अनुसार, इसका बजट 225 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताया जा रहा है, जो भारतीय रुपये में 1880 करोड़ रुपये बनता है। अब इसे मुनाफा कमाने के लिए दुनियाभर में 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर से 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कलेक्शन करने की जरूरत है। हॉलीवुड रिपोर्टर ने सुपरमैन का बजट 363.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताया है, जिसे हॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल किया गया है। हमें ऐसा लगता है कि सुपरमैन का संभावित बजट 225 मिलियन अमेरिकी डॉलर ही होगा। हाल ही में रिलीज हुई F1 द मूवी ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रूप में 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर किया था, वहीं जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने पहले दिन 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया ।
हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन ने बॉलीवुड फिल्मों को दी टक्कर
11 जुलाई 2025 को सुपरमैन फिल्म के साथ ही बॉलीवुड की दो और फिल्में, राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां रिलीज हुईं। यह दोनों ही फिल्में अपने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कारोबार में सुपरमैन से पीछे दिखाई दी। जहां मालिक ने पहले दिन 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया वहीं विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां ने 35 लाख का ही कारोबार किया जो इसके 50 करोड़ रुपये के बजट को देखते हुए काफी कम है।
Read more
Malik First Day Box Office Collection:राजकुमार राव की एक्शन थ्रिलर मालिक ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
Superman Box Office Collection Day 1: पहले दिन का धमाल और बॉक्स ऑफिस की उड़ान!