Superman 2025 Hindi Review: जेम्स गन की सुपरमैन 2025 एक्शन, इमोशन और मसाला जाने और क्या है खास:अमेरिकन सुपर हीरो सुपरमैन को दुनिया भर में प्यार किया जाता है। नई सुपरमैन को 11 जुलाई 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है, जहां इसे तेलुगु, अंग्रेजी, तमिल के साथ हिंदी में भी देखा जा सकता है। जेम्स गन सुपरमैन के लेखक और निर्देशक हैं। यह आईमैक्स और 3D में भी उपलब्ध है। फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे डेविड कोरेन्सवेट सुपरमैन के रूप में, राचेल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, एडी गाथेगी, नाथन फिलियन, इसाबेला मर्सेड, एंथनी कैरिगन।
कहानी
सुपरमैन एक ऐसा कैरेक्टर है जो भारतीय दर्शक को हमेशा से आकर्षित करता रहा है। भारत में पहली सुपरमैन द मूवी को हिंदी में फरवरी 1982 में रिलीज किया गया था। तब से लेकर आज तक भारतीय दर्शकों से सुपरमैन को उतना ही प्यार मिल रहा है जितना कि 45 साल पहले मिला था। 11 जुलाई 2025 में रिलीज हुई यह डीसी यूनिवर्स का पहला प्रोजेक्ट है। अगर आपको भी सुपरमैन हीरो वाली फिल्में देखना पसंद है वह भी मिर्च मसाला एक्शन के तड़के के साथ तब यह नई रिलीज हुई सुपरमैन आपके लिए किसी उपहार से कम नहीं।
On July 11, the entire world will look up. Here's the New Trailer for #Superman – Only In Cinemas and IMAX in English, Hindi, Tamil & Telugu. In 3D & IMAX 3D. pic.twitter.com/pvGk74mm4B
— Warner Bros. India (@WarnerBrosIndia) June 11, 2025
3D सिनेमा में देखकर ही इसका असली सिनेमैटिक अनुभव किया जा सकता है। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म भी अपनी पुरानी फिल्मों के जैसी ही होगी जिसमें सुपरमैन सीरियस मोड में आता है और लोगों को बचाता है तो यहां मेकर्स ने पुरानी थीम से हटकर सुपरमैन को नए अंदाज में पेश किया है जो देखने में काफी मजेदार है। यह पहली बार हो रहा है जब सुपरमैन को इंसान न दिखाकर एक एलियन के रूप में पेश किया गया जो इंसानों के बीच रह रहा है। यह बॉलीवुड मसाला एक्शन फिल्मों की तरह ही दिखती है जो रुलाती भी है और चेहरे पर एक पल हसीन मुस्कुराहट लाने का काम भी करती है।
रनिंग टाइम कम रखते हुए 2 घंटे 10 मिनट कब हमारी आंखों से ओझल हो जाएंगे इसका जरा सा भी अंदाजा नहीं लगता। मेकर्स एक बात तो अच्छे तौर से जानते थे कि सुपरमैन के बारे में हर कोई जानता है यही वजह रही कि फिल्म में सुपरमैन के अतीत की जानकारी नहीं दी गई है।

फिल्म शुरू होते ही एक्शन मोड में दिखाई देती है। लेक्स लूथर को विलेन के तौर पर पेश किया गया है जिसका एकमात्र उद्देश्य है सुपरमैन का सर्वनाश करना। यहां सुपरमैन का एक डॉग भी देखने को मिलता है जिसका नाम है क्रिप्टो। इमोशनल, एक्शन और कॉमेडी के रूप में यह दर्शकों का पूरा पैसा वसूल करने में सहायक है। जेम्स गन का डायरेक्शन पूरी फिल्म को दर्शकों से बांधे रखने में कामयाब रहा है।
पॉजिटिव पॉइंट
शुरुआती फिल्म में कुछ भी इंटरेस्टिंग होता नजर नहीं आता पर वही 30 मिनट के बाद फिल्म तेजी के साथ बुलेट ट्रेन की स्पीड से आगे बढ़ती है। तब जाकर ऐसा फील होता है कि सुपरमैन कभी हारा हुआ खिलाड़ी नहीं था बस वह हारने की एक्टिंग करता है। यहां पहली बार हुआ है जब सुपरमैन के साथ क्रिप्टो नाम का प्यारा सा डॉग भी देखने को मिलता है। पिछली बार की तुलना में यहां बहुत सी चीजें लॉजिकल तरह से दिखाने की कोशिश की गई है।
Nǐ hǎo, China. 💙❤️ #Superman pic.twitter.com/SZEqNNgaHu
— Superman (@Superman) July 11, 2025
नेगेटिव पॉइंट
इसके प्लस पॉइंट की तुलना में छोटी-मोटी गलतियों को आसानी से इग्नोर किया जा सकता है। कुछ समीक्षकों ने बताया कि कहानी काफी बिखरी हुई और भटकी हुई दिखती है। इस बार कहानी के अंदर हल्के-फुल्के कॉमेडी का इस्तेमाल किया गया है जो कुछ दर्शकों को तो अच्छा लगने वाला है पर वही कुछ लोगों को कॉमिक्स जैसा फील दे सकता है। कुछ समीक्षकों ने अपने लेख में यह भी लिखा कि ये अपने पुराने फॉर्मूले को दोबारा से दोहराती हुई दिखाई दे रही है।
निष्कर्ष
अच्छे एक्शन, सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक, कलर ग्रेडिंग, प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ ये फिल्म देखी जा सकती है, जो आपके पैसों को पूरा वसूल करेगी। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से चार स्टार की रेटिंग।
READ MORE