Superman 2025 trailor breakdown in hindi:डीसी स्टूडियो की ओर से जेम्स गन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सुपरमैन 2025‘ लौट कर जल्दी ही आ रही है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म सन 2016 में देखने को मिली थी जिसका नाम बैटमैन वर्सेस सुपरमैन था।
जिसने दुनिया भर में लगभग 74.5 अरब का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इसके मुख्य किरदार में ‘हेनरी कैविल‘ यानी सुपरमैन साथ ही बैटमैन के किरदार में बेन अफ्लेक और जैसी आइसेंनबर्ग नजर आए थे।
साथ ही इसका पिछला पाठ इसलिए भी काफी यूनीक था क्योंकि बैटमैन और सुपरमैन दोनों ही हीरोज को एक साथ पर्दे पर उतारा गया था।
फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन ने इससे पहले बहुत बड़ी-बड़ी फिल्में डायरेक्ट की है जिनमें इसी साल आई फिल्म रेबल मून और जैक सेंडर जस्टिस लीग शामिल है। आईए जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी।
क्या होगी कहानी-
फिल्म सुपरमैन का ट्रेलर अभी-अभी 19 दिसंबर 2024 को रात 7 बजे इंडिया में रिलीज़ किया गया है। जिसमें हमारे चहीते डेविड कोरेस्वेट सुपरमैन के अवतार में नजर आ रहे हैं जिनके पास पहले से भी ज्यादा शक्तियां हैं।
हालांकि इसके आज रिलीज हुए नए ट्रेलर में ज्यादा कहानी का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इसे देखकर इतना अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि इस बार फिर से एक नया धमाका करने के लिए सुपरमैन तैयार है।
सुपरमैन 2025 रिलीज डेट-
इसके पहले ट्रेलर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट कभी खुलासा कर दिया गया है। फिल्म सुपरमैन को 11 जुलाई 2025 में रिलीज किया जाएगा।
जिसे सुनकर दर्शक थोड़ा मायूस तो जरूर होंगे, पर अगर आप सुपरमैन जैसे हीरो के फैन है तो अपने हीरो को देखने के लिए इतना तो इंतेज़ार कर ही सकते हैं। आपको जानकर खुशी होगी फिल्म को इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी एक साथ रिलीज किया जाएगा।
क्या फिर से लौटेंगे डीसी के पुराने दिन-
जिस तरह से डीसी की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड रहा है वह ज्यादा अच्छा नहीं। हालांकि सुपरमैन जैसी फिल्म इन्हें फिर से फर्श से अर्श तक पहुंचा सकती है। क्योंकि इस फ्रेंचाइजी को सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाना और प्यार दिया जाता है।
read more
“क्रेवेन द हंटर:क्या यह फिल्म पुष्पा 2 के आगे टिकेगी या होगी फेल ?
Aise Hi Trailer Ka REVIEW Dala Karo Bhai
I Like Your REVIEW Goof Job
शुक्रिया ब्रदर…ऐसे ही अपना प्यार और सपोर्ट अपनी इस वेबसाइट को देते रहो। सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए, हमारे व्हाट्सएप चैनल को भी ज्वाइन करें।धन्यवाद