जाट
सनी देओल जाट फिल्म में हरिंदर सिंह के किरदार में दिखाई देंगे रणदीप हुड्डा सनी देओल के छोटे भाई देव सिंह के कैरेक्टर में दिखेंगे। इस फिल्म के टीज़र को तेरह हज़ार स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था यही एक वजह है के इसे यूट्यूब पर व्यू कम मिलने के।मिथ्री मूवी मेकर्स के द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।
मिथ्री मूवी मेकर्स वही है जिसने पुष्पा का निर्माण किया है। गोपीचंद मालिनेनी ने इसका निर्देशन किया है।जाट के टीज़र से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है ।10 अप्रेल 2025 को यह फिल्म सिनेमा घरों में देखने को मिल जाएगी।
लाहौर 1947
आमिर खान के प्रोडक्शन और राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म “लाहौर 1947” को साल 2025 में रिलीज़ किया जाना है जिसमे हमें सनी देओल के साथ अली फज़ल प्रीति ज़िंटा और शबाना आज़मी जैसे दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे।
इस फिल्म का शड्यूल 70 दिन का रखा गया था और यह अपने इस 70 दिन के शड्यूल में तैयार कर ली गयी है। यह फिल्म असगर वजाहत की नॉवेल पर बेस है जिस नॉवेल को पाकिस्तान ने पूरी तरह से बैन रखा है। यह भारत और पाकिस्तान के 1947 के विभाजन के टाइम को दिखाएगी। अभी तक इस फिल्म की रिलीजिंग डेट नहीं बताई गयी है। पर यह
सफर
निर्देशक शशांक उदयपुरकर की फिल्म सफर जिसे शशांक उदयपुरकर ने ही लिखा है। सनी देओल की इस फिल्म में हमें सलमान खान का भी कैमियो देखने को मिलेगा। यह फिल्म पूरी तरह से कम्प्लीट कर ली गयी है और इसे आप थिएट्रिकल रिलीज के साथ देख सकेंगे सलमान खान और सनी देओल के बीच घरेलु सम्बन्ध है यही कारण है के सलमान सनी की सफर फिल्म में कैमियो करते नज़र आएंगे वो भी बिना किसी चार्ज के।
बाप
बाप फिल्म में सनी देओल के साथ जैकी श्रॉफ और मिथुन भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म की शूटिंग भी लगभग कम्प्लीट कर ली गयी है जिसे मुंबई में ही अलग-अलग जगह पर शूट किया गया । एक रुमर ऐसा है भी सनी देओल अजय देवगन के साथ सन ऑफ सरदार में भी दिखाई दे सकते है पर अभी इस बात की कोई कन्फर्मेशन हमारे पास नहीं आयी । 2025 के नवम्बर में हमें बाप फिल्म आती दिखाई दे सकती है जिसके लिए लम्बा इंतज़ार करना होगा।
2026 में आने वाली सनी देओल की फिल्मे
2026 में हमें सनी देओल की बॉर्डर 2 आती दिखाई देगी इसके बाद इनकी एक और फिल्म रणबीर कपूर साई पल्लवी की रामायण पार्ट 1 2026 में ही रिलीज़ की जानी है। तीसरी वो फिल्म है जो आपके चेहरे पर ख़ुशी ला सकती है इस फिल्म का नाम है ग़दर 3 जो की हमें 2026 के एंड में देखने को मिलेगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
ठुकरा के मेरा प्यार: वेब सीरीज के एपिसोड्स और उनकी कहानी का पूरा विश्लेषण


