67 साल के सन्नी देओल का धमाकेदार कमबैक

Jaat Trailer review hindi

Jaat Trailer review hindi:सन्नी देओलो की जाट का ट्रेलर लांच कर दिया गया है ट्रेलर में एक डायलॉग है “इस ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नार्थ देख चुका है अब इस बार साउथ देखेगा” सन्नी देओल बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने एक बार फिर से अपने पुराने एक्शन रोल में दिखाई देने वाले हैं। एक एक्शन अवतार के रूप में देखने के लिए जाट को लेकर सन्नी के फैन काफी टाइम से उत्साहित थे।

एक लाइन में अगर जाट का रिव्यू किया जाए तो ‘यह एक कम्प्लीट मास मसाला एक्शन फिल्म होने वाली है’। टीजर में पहले ही सन्नी देओल को एक पंखा उखाडते दिखाया गया है,इस सीन को देखने के बाद एक बात तो पक्की थी के जाट एक हाई एक्शन फिल्म होने वाली है।

जाट ट्रेलर ब्रेकडाउन

ट्रेलर को देख कर इसकी कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। ट्रेलर की शुरुआत में एक किसान अपना खेत जोत रहा है,तभी इसके हल में एक हाथ फंसता दिखाया गया है। वही तुरंत अगले सीन में एक ट्रॉली में लाशों का ढेर लगा हुआ है। ट्रेलर देख कर साफ जाहिर है के यहाँ विनीत कुमार सिंह और रणदीप हुड्डा विलन के किरदार में हैं।

विनीत कुमार की एक्टिंग को छावा में बहुत पसंद किया गया था,अब जाट में भी इनकी शानदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। कहानी साउथ में बेस है। जहां रणदीप हुड्डा का राज है।अब सन्नी देओल नार्थ से कैसे साउथ पहुंचते हैं रणदीप हुड्डा से टक्कर लेने के लिए यह देखना काफी रोचक होगा।यह एक मास मसाला एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है जो की 10 अप्रैल से भारत के सभी सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज कर दी जाएगी।

जाट Movie

PIC CREDIT YOUTUBE

जाट को पुष्पा बनाने वाले Mythri Movie Makers के द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है जिसका बजट तकरीबन 100 करोड़ का है। जाट का गोपीचंद मालिनेनी के द्वारा निर्देशन किया जा रहा है। गोपीचंद मालिनेनी साउथ की मास मसाला एक्शन फिल्में बनाने में माहिर हैं। गोपीचंद मालिनेनी की 2023 में वीरा सिम्हा रेड्डी नाम की फिल्म आयी थी जिसके मुख्य कलाकार में नंदमुरी बालकृष्ण थे और यह फिल्म लोगों के द्वारा काफी पसंद की गयी थी।

नंदमुरी बालकृष्ण को उनकी उम्र के हिसाब से ही वीरा सिम्हा रेड्डी में कैरेक्टर दिया था उसे देख कर लगता है के जाट में भी गोपीचंद मालिनेनी ने सन्नी देओल की इनकी उम्र के हिसाब से ही इनका कैरेक्टर रखा होगा। सन्नी की अब तक की यह पहली फिल्म होने वाली है जिसमें वो साउथ के “क्रू” मेंबर के साथ काम करते दिखाई दिए हैं। गोपीचंद मालिनेनी की भी यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।

67 वर्ष की आयु में सन्नी आज भी एनर्जी से भरपूर दिखाई दे रहे हैं।

READ MORE

अजय देवगन रेड 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts