अजय देवगन रेड 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Raid 2 Confirm Release Date

Raid 2 Confirm Release Date:अजय देवगन की रेड 2,काफी समय से बन कर तैयार है। कई बार इसकी रिलीज डेट के बारे में बताया गया पर हर बार कुछ कारणों से वह कैंसिल हो गया। अब आखिरकार अब अजय देवगन ने पूरी तैयारी कर ली है बॉक्स ऑफिस पर रेड मारने की अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की जिसमें इन्होंने रेड 2 का पोस्टर शेयर किया है और लिखा है

“नया शहर. नयी फाइल. और अमय पटनायक की एक नई रेड।”

निर्देशक राज कुमार गुप्ता की रेड 2 जिसमें अजय देवगन एक बार फिर से मेन किरदार में दिखाई देने वाले हैं। अजय देवगन की रेड २ को 1 मई 2025 से सिनेमा घरों में रिलीज कर दी जाएगी। यह एक कन्फर्म रिलीज डेट है अब इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जाना है।

रेड 2 के बारे में

कास्ट

अजय देवगन

वाणी कपूर

रितेश देशमुख

रजत कपूर

रेड 2 की शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू की गयी थी उत्तर प्रदेश और राजस्थान की कुछ जगहों पर भी इसकी शूटिंग की गयी है। इस बार भी हमें अजय देवगन “अमय पटनायक” के किरदार में दिखाई देंगे जो पहले के जैसा ही इनकम टैक्स की रेड मारते दिखाए जाने वाले हैं।

“रितेश” एक विलन के बाद एक बार फिर से रेड 2 में विलन की भूमिका में दिखाई देंगे।

बहुत टाइम से अजय देवगन के फैन को रेड 2 की रिलीज डेट का इंतजार था जो आज फाइनली खत्म हुआ “रेड 2” के अलावा आज केसरी चैप्टर 2, जाट 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ साथ ही आवारापन 2 की आधिकारिक रिलीज डेट भी सामने आयी है।

30 मार्च को सलमान खान की सिकंदर फिल्म रिलीज़ होने वाली है।10 अप्रैल को सन्नी देओल की जाट फिल्म को रिलीज़ किया जाना है।18 अप्रैल को अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 रिलीज होनी है इसके बाद देखने को मिलेगी “रेड 2” सिनेमा लवर को अब लगातार अच्छी-अच्छी फिल्में देखने को मिलने वाली हैं।

READ MORE

आवारापन 2 कन्फर्म रिलीज डेट

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment