Sunny Deol Jatt Part 2 Hindi Movie Release:सनी देओल की फिल्म जाट जब से सिनेमाघर में रिलीज हुई है। कुछ लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है,वहीं कुछ लोगों को जाट एक एवरेज फिल्म लगी। मेरी नजर में यह फिल्म ना तो बहुत अच्छी है और ना ही इसे बुरा कहा जा सकता है। यह एक डीसेंट एवरेज फिल्म है जो की मांस मसाला एंटरटेनमेंट फिल्मों को देखने वाले दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
अपने परिवार के साथ जाकर एक बार तो यह फिल्म देखी ही जा सकती है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात की जाए तो जाट फिल्म ने एक हफ्ते में तकरीबन 70.4 करोड रुपए का कलेक्शन किया।
यह जो भी कलेक्शन का डाटा निकल कर आया है,वह माइथ्री मूवी मेकर की ओर से बताया गया है और जहां तक हमने रिसर्च करी है तो यह डाटा बिल्कुल सटीक है।
जाट के रिलीज से पहले तो यही अनुमान लगाया जाता था,की सनी देओल की यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा 50 करोड़ तक ही बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करते दिखाई देगी। जिस तरह से अभी भी सिनेमाघर की ओर दर्शक जाट फिल्म को देखने जा रहे हैं,उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि ये जल्दी 80 करोड़ का आंकड़ा पार करती दिखेगी।
इस फ्राइडे अक्षय कुमार की केसरी 2 जलियांवाला बाग की कहानी लेकर रिलीज हो रही है।अब देखना यह है कि जाट को केसरी 2 किस तरह से टक्कर देती दिखाई पड़ेगी।
जाट 2 रिलीज
मेकर की ओर से आधिकारिक रूप से यह अनाउंसमेंट कर दिया गया है कि सनी देओल दोबारा से जाट २ में देखने को मिलेंगे।जाट 2 के प्रोड्यूसर भी माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ही रहने वाले हैं।निर्देशन की कमान गोपीचंद मालिनेनी के हाथ में है,जिन्होंने जाट वन का निर्देशन किया है।जाट 2 में थमन एस का ही म्यूजिक हमें सुनने को मिलेगा।
वैसे तो जाट ब्लॉकबस्टर नहीं हुई है जो कि इसका पार्ट 2 रिलीज किया जाए।पर इसके मेकर ने पहले से ही प्लान कर लिया था कि सनी देओल कि इस फिल्म का पार्ट 2 लेकर आएंगे।जाट के प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने इस बात की कंफर्मेशन दे दी थी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि जाट वन इतनी अच्छी फिल्म बनी है कि हम दोबारा से इसके मेकर के साथ काम करना चाहेंगे।
हो सकता है जाट 2 में हमें सनी देओल एक नए मिशन में दिखाई दें या फिर यह भी हो सकता है कि जाट 2 प्रीकुवल हो मतलब की जाट वन के पहले की कहानी।सनी देओल पहले से ही बहुत सारी फिल्मों के सीक्वल कर रहे हैं जैसे की गदर ३ बॉर्डर २ और अब जाट 2 इसे देखकर लगता है कि सनी देओल का कैरियर दोबारा से पटरी पर आ गया है और यह अपने पुराने एक्शन अवतार में दोबारा से दिखाई देते रहेंगे ।
READ MORE