athiya shetty quits bollywood:32 साल की अथिया शेट्टी ने फिल्मों की दुनिया को अलविदा बोल दिया है। वह अपनी कुछ फिल्मों हीरो, मुबारकां, नवाबज़ादे, मोतीचूर चकनाचूर के ज़रिये बस अपनी यादगार छोड़ गई हैं।आखिर क्या वजह रही अथिया शेट्टी के बॉलीवुड छोड़ने की, आइए जानते हैं।
आथिया शेट्टी का फ़िल्मी सफर
2015 से 2019 तक आथिया शेट्टी का सफर बेहद यादगार रहा है। इन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को अभी तक अपनी 4 फिल्में दी। आथिया के बारे में एक बात अच्छी थी कि इन्होंने खुद को सुनील शेट्टी की बेटी के रूप में पेश नहीं किया।
शायद बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि आथिया सुनील शेट्टी की बेटी हैं। आथिया शेट्टी को पसंद करने वालों की संख्या बहुत अधिक है,इसका अंदाज़ा आप इनके इंस्टाग्राम अकाउंट के 4.7 मिलियन फॉलोअर्स को देखकर ही लगा सकते हैं।
आथिया ने अभी हाल ही में इवारा विपुला राहुल नाम की बेटी को जन्म दिया है। अथिया ने फिल्मों से संन्यास लेने की वजह अपनी बेटी की अच्छी परवरिश बताई है। वह अपनी छोटी बेटी को अपना पूरा वक्त देना चाहती हैं जो कि फिल्मों में रहकर वह नहीं कर सकतीं। अथिया का फिल्मी सफर भले ही छोटा रहा हो पर इनको चाहने वालों की संख्या कभी कम नहीं पड़ी।

PIC CREDIT INSTAGRAM
अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड क्यों छोड़ा
अथिया शेट्टी के बॉलीवुड छोड़ने की खबर इनके पिता बॉलीवुड हीरो सुनील शेट्टी, ने दी। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि मेरी बेटी अथिया ने मुझसे कहा कि बाबा, मैं अब ये सब नहीं करना चाहती और वो बस यह कहकर चली गई।
अथिया ने मुझसे कहा कि बाबा, अब मुझे फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं रही, अब मैं आगे फिल्में नहीं करूँगी। इतना करेज रखने के लिए मैं अपनी बेटी को सलाम करता हूँ।अथिया शेट्टी की आखिरी फिल्म नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ मोतीचूर चकनाचूर थी।
अथिया शेट्टी के करियर पर एक नज़र
हीरो
आथिया ने अपने करियर की शुरुआत एक रोमांटिक फिल्म से की जिसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था।इस फिल्म में इनके साथ आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने भी अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत की थी। सलमान खान और सुभाष घई ने हीरो का प्रोडक्शन किया था।
दुर्भाग्यवश यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल न कर सकी जितनी कि इस फिल्म से उम्मीद थी। 20 से 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 45-50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर के खुद को एक औसत फिल्म की कैटेगरी में शामिल किया।
मुबारका
भूल भुलैया जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले अनीज़ बज़्मी ने साल 2017 में मुबारका फिल्म बनाई।फिल्म के मुख्य कलाकारों में अर्जुन कपूर के साथ अनिल कपूर और आथिया शेट्टी शामिल थे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की श्रेणी में आती है।
35 से 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 57 करोड़ और वर्ल्डवाइड 93 करोड़ का कलेक्शन कर के खुद को एक एवरेज फिल्म में शामिल किया ।
नवाबज़ादे
अथिया शेट्टी की तीसरी फिल्म थी नवाबज़ादे, जो कि 2018 में रिलीज़ हुई थी। निर्देशक जयेश प्रधान और प्रोड्यूसर रेमो डिसूजा के द्वारा बनी यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है।अथिया शेट्टी ने इस फिल्म में मात्र एक कैमियो रोल ही किया था।एक सीमित कमाई करने की वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फेल रही।
मोतीचूर चकनाचूर
निर्देशक देबमित्रा बिस्वाल के द्वारा बनाई गई फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में अथिया शेट्टी के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मेन रोल में थे। ये फिल्म भी एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी। 15 से 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 7 करोड़ का ही कलेक्शन किया था, जिससे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फेल रही।
READ MORE
रील को देख खेसारी लाल ने पूरा वीडियो बना डाला, जानिए वायरल रील से रियल लाइफ का सच
खेसारी लाल यादव ने चोरी किया पवन सिंह के गाने को
Raja Shivaji release date:संजय दत्त, अभिषेक बच्चन,रितेश देशमुख की आ रही है “राजा शिवाजी”