Suits Series Review: लॉ,लव और लाइफ से जुड़ा एक गुड फील शो, Suits Drama Series Review In Hindi एक बार ज़रूर देखें

Published: Tue Oct, 2024 11:53 AM IST
Suits Drama Series Review In Hindi

Follow Us On

एक कोर्टरूम ड्रामा जिसका पहला सीजन 2011 में रिलीज़ हुआ था और उसके बाद इसके टोटल 9 सीजन आए हैं और अगर बात करें टोटल एपिसोड की तो आपको 134 एपिसोड देखने होंगे इस ड्रामा के।

शो की लेंथ या फिर एपिसोड के नंबर्स से शो की क्वालिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। जब एक बार आप इस शो को देखना शुरू करेंगे तो आप इससे कनेक्ट होते जाएंगे और आगे क्या होने वाला है ये जानने के लिए शो से इंगेज रहेंगे।

ये शो सालों पुराना है और अब इसका हिंदी डब वर्जन रिलीज़ कर दिया गया है। जियो सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर आपको इसके सीजन 1 के टोटल 12 एपिसोड हिंदी डब में मिल जाएंगे। तो ये शो कैसा है, क्या सालों पुराने इस शो को आपको अपना टाइम देना चाहिए या नहीं, आइए जानते हैं इस शो के बारे में।

क्या है Suits की कहानी?

इसके पहले सीजन की शुरुआत में आपको माइक रॉस (पैट्रिक जे. एडम्स) जो एक तेज़ दिमाग, प्रतिभाशाली लेकिन कॉलेज ड्रॉपआउट लड़का देखने को मिलेगा, जिसके माँ-बाप नहीं हैं, सिर्फ अपनी दादी के साथ रहता है और अब वो भी हॉस्पिटल में है, जिसके लिए माइक को पैसों की सख्त ज़रूरत होती है।

और अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए माइक अवैध काम शुरू कर देता है लेकिन अपने टैलेंट के बल पर जैसे कई अमीर लड़कों के लिए एंट्रेंस एग्जाम में बैठना और उन्हें पास करवाना, जिसके लिए अच्छी रकम लेता था।

एक दिन अपने इसी काम में माइक को एक सूटकेस को एक होटल के कमरे में पहुंचाना होता है, जहां जाकर कहानी पूरी बदल जाती है क्योंकि उसी फाइव स्टार होटल में एक कॉर्पोरेट कंपनी के लिए हार्वे स्पेक्टर (गैब्रियल माच्ट) जो न्यूयॉर्क के बेस्ट लॉयर में से एक है और उनकी कंपनी एक योग्य हार्वर्ड लॉयर की तलाश के लिए इंटरव्यू ले रहे होते हैं।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब माइक अपने अवैध कामों की वजह से बचता हुआ उसी इंटरव्यू पॉइंट पर पहुंच जाता है। अब दोनों की तलाश खत्म हो जाती है क्योंकि माइक भी अपने इन कामों को मजबूरी में कर रहा था पैसों के लिए और हार्वे को भी ऐसा टैलेंटेड और शार्प माइंडेड बंदा जो चीज़ों को एक बार पढ़ने के बाद हमेशा के लिए याद रखने वाला हो, जो एक लॉयर में क्वालिटी होनी चाहिए, वो सब माइक में मिलती है। तो हार्वे माइक को हायर कर लेता है, उसकी एजुकेशन को नज़रअंदाज़ करके।

एक प्लॉट के साथ आपको मिलेगी कई कहानियाँ

अब कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है क्योंकि उसी कंपनी में हार्वे का एक कम्पटीटर होता है जो हार्वे के प्रमोशन से जलता है और जब उसे माइक की सच्चाई के बारे में पता चलता है तो क्या-क्या कन्फ्लिक्ट पैदा होते हैं, हार्वे के लिए क्या-क्या मुश्किलें खड़ी होती हैं और कैसे हार्वे उन्हें हैंडल करता है, ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज़ को एक बार ज़रूर देखना चाहिए।

टॉप शोज़ में शामिल टॉप रेटेड शो

शो में आपको एक मेन कहानी के साथ कई अलग-अलग कैरेक्टर्स की अपनी कहानी देखने को मिलेंगी। बहुत ही बेहतरीन शो है जिसे मेरी तरफ से मस्ट वॉच शो की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। इस शो को IMDb पर 8.4 की रेटिंग मिली है।

कैसी है हिंदी डबिंग?

शो की हिंदी डबिंग की बात करें तो आपको एक एवरेज क्वालिटी डबिंग देखने को मिलेगी, ना तो बहुत ज्यादा अच्छी और ना ही बहुत ज्यादा खराब कि आपको समझ में ना आए। अगर आप इस शो को इंग्लिश लैंग्वेज में ही सबटाइटल के साथ देख सकते हैं तो यह शो आपको ज्यादा मज़ा देगा क्योंकि हिंदी डबिंग के साथ एक्सप्रेशंस में थोड़ी सी कमी आपको फील होगी।

क्या शो को फैमिली के साथ देखना चाहिए?

अगर आप एक फैमिली ड्रामा की तलाश में हैं जिसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकें तो इस शो को आप स्किप कर सकते हैं। शो में आपको बीच-बीच में खूब सारे एडल्ट सीन्स भी देखने को मिलेंगे, जिसकी वजह से आप फैमिली या बच्चों के साथ न देखें। अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस शो को देखना चाहते हैं तो एक परफेक्ट ऑप्शन है।

निष्कर्ष

एक बेहतरीन कल्ट ड्रामा सीरीज़ है जिसमें आपको शुरू से आखिर तक एक मेन कहानी के साथ और भी कई इंट्रेस्टिंग छोटी-छोटी कहानियाँ देखने को मिलेंगी। अगर आपको इस तरह के शो देखना पसंद है जिसमें कोर्टरूम ड्रामा के साथ इन्वेस्टिगेशन, इमोशंस, लव, कॉलेज मस्ती सब कुछ देखने को मिले तो आप इस शो को एक बार ज़रूर ट्राई कर सकते हैं। एक ऐसा शो है जिसे देखकर आपको गुड फील होगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से शो को 5 में से 4 की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

साउथ की ऐसी 7 क्राइम थ्रिलर फिल्में जो आपको रातभर सोने नहीं देंगी लास्ट वाली तो कमाल है

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment