लॉ,लव और लाइफ से जुड़ा एक गुड फील शो, Suits Drama Series Review In Hindi एक बार ज़रूर देखें

Suits Drama Series Review In Hindi

Suits Drama Series Review In Hindi:एक कोर्ट रूम ड्रामा जिसका पहला सीजन 2011में रिलीज हुआ था और उसके बाद इसके टोटल 9 सीजन आये है और अगर बात करें टोटल एपिसोड की तो आपको 134 एपिसोड देखने होंगे इस ड्रामा के।


शो की लेंथ या फिर एपिसोड के नंबर्स से शो की क्वालिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है जब एक बार आप इस शो को देखना स्टार्ट करेंगे तो आप इससे कनेक्ट होते जायेंगे और आगे क्या होने वाला है ये जानने के लिए शो से इंगेज रहेंगे।

ये शो सालों पुराना है और अब इसका हिंदी डब वर्जन रिलीज कर दिया गया है।जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर आपको इसके सीजन 1 के टोटल 12 एपिसोड हिंदी डब में मिल जायेंगे।तो ये शो कैसा है, क्या सालों पुराने इस शो को आपको अपना टाइम देना चाहिए या नहीं, आइये जानते है इस शो के बारे में।

क्या है Suits की कहानी?

इसके पहले सीजन की शुरुआत में आपको माइक रॉस (पेट्रिक जे एडम्स) जो एक तेज़ दिमाग प्रतिभाशाली लेकिन कॉलेज ड्राप लड़का देखने को मिलेगा जिसके माँ बाप नहीं है सिर्फ अपनी दादी के साथ रहता है और अब वो भी हॉस्पिटल में है जिसके लिए माइक को पैसों की सख्त ज़रूरत होती है।

और अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए माइक इलीगल काम शुरू कर देता है लेकिन अपने टैलेंट के बल पे जैसे कई अमीर लड़को के लिए एंट्रेंस एग्जाम में बैठना और उन्हें पास करवाना जिसके लिए अच्छी रकम लेता था।

Suits Drama Series Review In Hindi

pic credit imdb

एक दिन अपने इसी काम में माइक को एक सूट केस को एक होटल के कमरे में पहुंचाना होता है जहाँ जाकर कहानी पूरी बदल जाती है क्यूंकि उसी फाइव स्टार होटल में एक कॉर्पोरेट कम्पनी के लिए स्पेक्टर हार्वे (गेब्रिल मेच्ड) जो न्यू यॉर्क के बेस्ट लॉयर में से एक है और उसकी को.एक योग्य हारवर्ड लॉयर की तलाश के लिए इंटरव्यू ले रहे होते है।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब माइक अपने इलीगल कामों की वजह से बचता हुआ उसी इंटरव्यू पॉइंट पर पहुंच जाता है अब दोनों की तलाश खत्म हो जाती है क्यूंकि माइक भी अपने इन कामों को मजबूरी में कर रहा था पैसों के लिए और हार्वे को भी जैसे टैलेंटेड और शार्प माइंडेड चीज़ों को एक बार पढ़ने के बाद हमेशा के लिए याद रखने वाला बंदा जो एक लॉयर में क्वालिटी होनी चाहिए वो सब माइक में मिलती है तो हार्वे माइक को हायर कर लेता है उसकी एजुकेशन को नज़रअंदाज़ करके।

एक प्लॉट के साथ आपको मिलेगी कई कहानियाँ –

अब कहानी बहुत ही इंट्रेस्टेट वे में आगे बढ़ती है क्यूंकि उसी कम्पनी में हार्वे का एक कम्पटीटर होता है जो हार्वे के प्रमोशन से जलता है और जब उसे माइक की सच्चाई के बारे में पता चलता है तो क्या क्या कन्फलिंक्ट पैदा होते है हार्वे के लिए क्या क्या मुश्किलें ख़डी होती है और कैसे हार्वे उन्हें हैंडल करता है,ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को एक बार ज़रूर देखना चाहिए।

टॉप शोज में शामिल टॉप रेटेड शो –

शो में आपको एक मेन कहानी के साथ कई अलग अलग करैक्टर्स की अपनी कहानी देखने को मिलेंगी। बहुत ही बेहतरीन शो है जिसे मेरी तरफ से मस्ट वॉच शो की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।इस शो को imdb पर 8.4* की रेटिंग मिली है।

कैसी है हिंदी डबिंग?

शो की हिंदी डबिंग की बात करें तो आपको एक एवरेज क्वालिटी डबिंग की देखने को मिलेगी ना तो बहुत ज्यादा अच्छी और ना ही बहुत ज्यादा खराब के आपको समझ में ना आए। अगर आप इस शो को इंग्लिश लैंग्वेज में ही सबटाइटल के साथ देख सकते हैं तो यह शो आपको ज्यादा मजा देगा क्योंकि हिंदी डबिंग के साथ एक्सप्रेशंस में थोड़ी सी कमी आपको फील होगी।

क्या शो को फैमिली के साथ देखना चाहिए?

अगर आप एक फैमिली ड्रामा की तलाश में है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकें तो इस शो को आप स्किप कर सकते है। शो में आपको बीच बीच में खूब सारे एडल्ट सीन्स भी देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से आप फैमिली या बच्चों के साथ न देखें।अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस शो को देखना चाहते है तो एक परफेक्ट ऑप्शन है।

निष्कर्ष :

एक बेहतरीन कल्ट ड्रामा सीरीज है जिसमें आपको शुरू से आखिर तक एक मेन कहानी के साथ और भी कई इंट्रेस्टेड छोटी छोटी कहानियाँ देखने को मिलेंगी। अगर आपको इस तरह के शो देखना पसंद है जिसमें कोर्ट रूम ड्रामा के साथ इन्वेस्टीगेशन, इमोशंस, लव, कॉलेज मस्ती सब कुछ देखने को मिले तो आप इस शो को एक बार ज़रूर ट्राई कर सकते है। एक ऐसा शो है जिसे देख कर आपको गुड फील होगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से शो को 5 में से 4* की रेटिंग दी जाती है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment