Sugar Review in hindi: शुगर सीरीज को एप्पल टीवी पर रिलीज़ कर दिया गया है और फाइनली इस शो को हमारी टीम ने देख भी लिया है तो कैसी है ये सीरीज क्या आपको इस सीरीज को अपना कीमती टाइम देना चाहिए या नहीं यही जानने के लिए पढ़िए हमारा रिव्यु।
सीरीज की कहानी की बात की जाये तो इस सीरीज में दिखाई देने वाले है प्राईवेट डिटेक्टिव जॉन शुगर की दिखाई गयी है। कहानी में जॉन इन्वेस्टीगेशन कर रहा होता है एक लड़की के मिसिंग केस को। अब वो लड़की कहा गयी है क्या उसे किसी ने किडनैप किया है या वो खुद से कही दूर चली गयी है अब वो लड़की ज़िंदा है या नहीं इन्ही सब सवालो को जवाब पाने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी ।
ये फिल्म स्टाइल से भरी हुई विज़वली इंट्रेस्टिंग ,एंगेजिंग ,ट्विस्टिड ,डिटेक्टिव थ्रिलर शो है ये उस तरह के टिपिकल जासूसी शो की तरह बिलकुल भी नहीं है। जिसमे हमें डिटेक्टिव की पर्सनाल्टी से लेकर मिस्ट्री तक सब कुछ देखा-देखा सा लगता है और आपको आसानी से फिल्म में आगे क्या होने वाला है पता चल जाता है।
इस सीरीज में ऐसा बिलकुल भी नहीं है ये सिरीज आपको कुछ भी पहले से अंदाज़ा लगाने नहीं देती । इस सिरीज में एक तरफ एक मिसिंग लड़की की एक मिस्ट्री को दिखाया गया है। दूसरी ओर जॉन शुगर का करेक्टर भी अपने आप में एक मिस्ट्री है।
कहानी में आप का दिमाग तब घूमेगा जब शुगर के करेक्टर से रिलेटेड बात एपिसोड 6 में आप को पता चलती है। ये ट्विस्ट आप सब को बहुत पसंद आने वाला है ये ट्विस्ट आपको काफी सरप्राइज़ करने वाला है। इस ट्विस्ट के बाद के एपिसोड 7 और 8 और भी कही ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो जाते है।
इस सीरीज की कहानी बहुत ज्यादा ओरिजनल और डिफरेंट लगती है। इस सीरीज में आपको डिटेक्टिव शुगर का करेक्टर बहुत पसंद आने वाला है हमारी यही आशा है के इस सीरीज का पार्ट 2 भी हमें जल्दी ही देखने को मिले।
सीरीज की शुरवात अच्छे ढंग से की गयी है ये कहानी बहुत ज़ादा इंट्रेस्टिंग या ग्रिपिंग है तो ऐसा नहीं है पर फिर भी जॉन शुगर के करेक्टर को आपको फॉलो करने में बहुत मज़ा आने वाला है। लास्ट के तीन एपिसोड में ये शो आपको कुछ नया दिखाने में सफल रहा है। सीरीज का क्लासिक स्टाइल बहुत बढ़िया है।
इस सीरीज का म्यूज़िक प्रोडक्शन वर्क करेक्टर एक्टिंग सब कुछ एक दम परफेक्ट है। फिल्म के निगेटिव पॉइंट की अगर बात की जाये तो कहानी में एक ट्विस्ट आने के बाद जो कुछ भी चलता हुआ दिखाया गया है वो अमेज़िंग है। बहुत सी चीज़ो के जवाब आपको इस सीजन में नहीं मिलने वाले है इस सीरीज को और भी इंट्रेस्टिंग बनाया जा सकता पर इन छोटी चीज़ो को अगर भुला दिए जाये तो ओवरआल ये सीरीज एक बार तो देखने वाली है।
अजय देवगन की दृश्यम 3, 2 अक्टूबर 2026 में सिनेमाघर में करेगी धमाल जाने पूरी खबर
Our Movie Episode 4 Release Date: नए एपिसोड में दिखेगा नया सरप्राइज, जानने के लिए हो जाइये तैयार
Robinhood Hindi Dubbed Release Date: सोनी मेक्स हिंदी डबिंग प्रीमियर”
Murderbaad Movie: क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर बॉलीवुड का नया सिनेमाई अनुभव”
इंस्टेन्स थ्रीलर साउथ कोरियाई ड्रामा सीरीज12 12 The Day Review in hindi