Subhashree Sahu Viral Video: सुभाश्री साहू लीक वीडियो, विवाद की सच्चाई।

Subhashree Sahu Viral Video

Subhashree Sahu Viral Video: भारत के उड़ीसा राज्य में रहने वाली एक आम सी स्कूल छात्रा और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर “सुभाश्री साहू” ( Subhashree Sahu) जिनका पिछले साल आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था,जिस पर सुभाश्री के एक लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे।

जैसा कि जब किसी भी आम इंसान का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो जाता है,तब वह इंटरनेट पर अपने अकाउंट को खोलने के तरीकों को खोजने लगता है,ठीक वैसा ही सुभाश्री साहू ने भी किया। इसी दौरान उनका इंस्टाग्राम अकाउंट वापस तो आ गया,लेकिन उन्हें इसकी काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। आइए जानते हैं।

सुभाश्री साहू लीक वीडियो (Subhashree Sahu Leak Video)

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर सुभाश्री साहू का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक बंद हो गया था,जिसे खुलवाने के लिए वह इंटरनेट पर हाथ पैर मारने लगीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक लड़के से हुई, जिसने सुभाश्री साहू के अकाउंट को खुलवाने का भरोसा दिलाया साथ ही 25000 रुपये फीस के तौर पर चार्ज किया।

Pic Credit: Instagram

अब क्योंकि सुभाश्री के पास अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस पाने का कोई और रास्ता नहीं था,जिसके चलते वह इस डील के लिए राजी हो गईं और उन्होंने उस लड़के को 25000 रुपये दे दिए। कुछ दिनों बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी खुल गया। हालांकि अगले महीने दोबारा सुभाश्री का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से बैन हो गया।

इस बार यह परमानेंट बैन था। इसके बाद सुभाश्री साहू फिर से उस लड़के से संपर्क करती हैं पर वह अपने हाथ खड़े कर देता है। हालांकि वह एक अन्य लड़के के बारे में बताता है, जो सुभाश्री के इस परमानेंट बैन इंस्टाग्राम अकाउंट को खुलवा सकता है। लेकिन यह सब करने के लिए वह नया लड़का 200 डॉलर चार्ज करेगा।

उस समय पैसे न होने के कारण सुभाश्री साहू अपनी ओर से एक और नए लड़के को खोजती हैं,जो उनका इंस्टाग्राम अकाउंट खुलवाने के लिए तो तैयार हो जाता है, लेकिन उसके बदले उसे पैसे नहीं बल्कि “सुभाश्री साहू एमएमएस” (Subhashree Sahu Mms) और “सुभाश्री साहू न्यूड” (Subhashree Sahu Nude) यानी अश्लील फोटोज़ चाहिए थे।

हैरानी की बात है कि अपना इंस्टाग्राम अकाउंट वापस पाने के लिए सुभाश्री साहू इस सबके लिए राजी भी हो जाती हैं और तुरंत उस लड़के को “सुभाश्री साहू सेक्सी” फोटोज़ भेज देती हैं। कुछ समय बाद सुभाश्री का इंस्टाग्राम अकाउंट तो खुल जाता है,

लेकिन वह अनजान लड़का सुभाश्री की प्राइवेट फोटो को इंटरनेट पर लीक कर देता है। हालांकि, बाद में पुलिस में शिकायत होती है और उस लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया जाता है,लेकिन वर्तमान समय में भी “सुभाश्री साहू न्यूड फोटो” इंटरनेट पर सर्कुलेट होती रहती हैं,जिन्हें पूरी तरह से डिलीट करना तकरीबन असंभव है।

Disclaimer

यह लेख सार्वजनिक स्रोतों से लिया गया है और इसका उद्देश्य केवल जानकारी देना है। हम संवेदनशील सामग्री का समर्थन नहीं करते। कृपया विवेक के साथ पढ़ें।

READ MORE

Sapna Shah New Viral Video: सपना शाह का वायरल वीडियो लिंक हुआ लीक, जानें सच।

hera pheri 3 paresh rawal exits:हेरा फेरी ३ में राजू और श्याम तो नज़र आएंगे पर अब बाबू भय्या नहीं दिखेंगे

Aarti Paro Ka Viral Video: आरती पारो वीडियो: विवाद की सच्चाई।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now