विकी के ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टडी ग्रुप के ड्रामा को रिलीज़ कर दिया गया है। स्टडी ग्रुप में टोटल 10 एपिसोड देखने को मिलते हैं जिनकी लेंथ 40 से 45 मिनट के बीच की है।
यहाँ बहुत से ब्रूटल यानी खून खराबे वाले सीन के साथ थोड़ी बहुत गाली गलौज भी सुनने को मिलती है पर एडल्ट सीन एक भी नहीं है। क्या है स्टडी ग्रुप की कहानी और कैसी है यह सीरीज आइये इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
कहानी
कहानी एक हाई स्कूल की देखने को मिलती है जहाँ लड़के पढ़ाई न करके उल्टे सीधे काम मतलब लड़ना झगड़ना जैसे कामों में लगे हुए हैं।
इन्ही सबके बीच शो का हीरो ह्वांग मिन-ह्युन पढ़ाई करना चाहता है अपना एक ग्रुप बना कर। अब यह पढ़ने लिखने वाला ग्रुप बना भी पाता है या नहीं इस ग्रुप को बनाने में इसकी राह में वो कौन-कौन सी मुश्किलें आने वाली हैं यही सब आपको यहाँ देखने को मिलेगा।
अगर आपको इससे पहले भी स्कूल पर बने शो देखना पसंद आये हैं तो यहाँ पर भी इसे देख कर मज़ा आने वाला है। कहानी का कॉन्सेप्ट बहुत बढ़िया है। स्टडी ग्रुप अपने पहले एपिसोड से ही दर्शकों को खुद से जोड़ लेता है। 12 साल से 22 साल के बच्चों को यह शो काफी पसंद आने वाला है कोरिया में तो पसंद किया जा ही रहा है।
कैरेक्टर
सभी कैरेक्टर का चुनाव बहुत अच्छे से किया गया इन्हें देख कर लगता है कि यह रोल सिर्फ यही कर सकते थे इन सभी कैरेक्टरों की जो हरकतें रहती हैं वो देखने में मज़ा आता है।
स्क्रीनप्ले
स्क्रीन प्ले कहीं से भी एक बार भी आप को बोर होने का मौका नहीं देता, कहीं पर भी शो सुस्त नहीं पड़ता शुरुआत से ही रफ़्तार की तरह भागता रहता है।
एक्शन
शो के सभी एक्शन सीक्वेंस ज़बरदस्त हैं इसके रिलीज़ से पहले ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि यहाँ इस तरह के एक्शन देखने को मिलने वाले हैं।
स्टडी ग्रुप के नेगेटिव पॉइंट
शो के हीरो को इतना पावर दे दिया गया है कि यहाँ कुछ भी हो पर इनको एक खरोच तक नहीं आती है। जिसे देख कर लगता है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। स्टडी ग्रुप का कॉन्सेप्ट तो अच्छा है पर कहानी बहुत प्रिडिक्टबल है जो पहले से ही पता लग जाती है कि आगे क्या दिखाया जाने वाला है।
एक्शन को छोड़ कर ट्विस्ट और टर्न में ऐसा कुछ नहीं था जिसे देख कर लगे अरे बाप रे ये क्या देख लिया। एक्शन सीन को देखते वक़्त तो एक जगह तो ऐसा लगने लगा कि स्टडी ग्रुप के निर्देशक ली जंग-हून और यू बोम-सांग शायद भारतीय साउथ फिल्मों के फैन होंगे ।
निष्कर्ष
अगर आप की आयु 10 वर्ष से 25 वर्ष के बीच की है तो ये के ड्रामा आपको बहुत पसंद आने वाला है जहाँ स्कूल के बच्चों का एक्शन सीक्वेंस कमाल का देखने को मिलता है यहाँ वो सब कुछ देखने को मिलेगा जो शायद आपके स्कूल में भी होता दिखाई देता हो। शो को फैमिली के साथ देखा जा सकता है।
मुझे तो यह शो थोड़ा एवरेज सा लगा वो शायद इसलिए कि मैं उस उम्र से आगे निकल आया हूँ जिसको टारगेट कर के यह शो बनाया गया है फ़िल्मी ड्रिप की ओर से स्टडी ग्रुप को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
300 करोड़ रूपये कमाने वाली संक्रांतिकी वस्तुनाम ज़ी 5 पर इस दिन से