2017 में कोरियन लैंग्वेज में बना एक पावर पैकेज वाला शो रिलीज किया गया था, यह शो इतना ज्यादा पावरफुल था कि अपने यूनीक कॉन्सेप्ट और बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी की वजह से अपने समय का हाईएस्ट रेटिंग मस्ट वॉच शो बन गया था।
अभी भी ये शो 9.7 स्टार की रेटिंग अपने नाम किये हुए है।अगर आपको कोरियन ड्रामा देखना पसंद है तो इस शो को आप जरूर ट्राई कर सकते है। वैसे तो यह शो viki और नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है लेकिन अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ अगर आपको यह शो हिंदी डब के साथ देखना है तो आज इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी कब और कहां आप इस शो को देख सकते हैं।
हिंदी डब रिलीज़ प्लेटफार्म:
कॉमेडी लव ड्रामा और फैंटेसी से भरपूर इस शो के आपको टोटल 17 एपिसोड देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। आपको बता दे की यह बेस्ट शो हिंदी डब के साथ देखने के लिए अभी किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल नहीं किया गया है बल्कि जी कैफे के टीवी चैनल पर इसका हिंदी डब के साथ टीवी प्रीमियर किया गया है।
तो आप यह शो ये शो जी कैफे के चैनल पर मंडे-फ्राइडे शाम 7:00 बजे इंजॉय कर सकते हैं। जैसे ही इसके हिंदी डब ओटीटी रिलीज की इनफॉरमेशन सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

स्ट्रांग वोमैन दो बॉन्ग सून स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत 2 मेन लीड मेल कैरेक्टर और 1 फीमेल करैक्टर के साथ होती है। शो की हीरोइन आपको थोड़ी सी कम हाइट के साथ देखने को मिलेगी और आपको छोटा पैकेट बड़ा धमाका वाली पूरी फीलिंग देगी। कहानी कुछ ऐसी है कि एक लड़की देखने को मिलेगी जिसके घर में पहले से ही कुछ सुपर स्ट्रैंथ जैसी चीज एग्जिस्ट करती है लेकिन बहुत लंबे समय के इंतजार के बाद अब यह सुपरनैचुरल पावर लड़की के पास आ गया है।
तो कैसे यह लड़की अपने प्यार के लिए इस पावर का इस्तेमाल करेगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा। इसके साथ ही कहानी आपको एक ऐसे सीरियल किलर से भी इंट्रोड्यूस कराएगी जो लगातार कई मर्डर कर चुका है कैसे इस मर्डरर के छिपे हुए राज़ सामने आएंगे यह सब देखने को मिलेगा।

सीक्वल पार्ट स्ट्रांग गर्ल नाम सू:
शो का सीक्वल पार्ट भी नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है जिसका नाम है, “स्ट्रांग गर्ल नाम सून।”ये शो आपको हिंदी डब के साथ देखने को मिल जायेगा।तो आप अगर अच्छा एक्सपीरियंस चाहते है तो नेटफ्लिक्स के इस शो को भी एन्जॉय ज़रूर कर सकते है।
शो के इस पार्ट की इनिशियल रिलीज़ 2023 में की गयी थी। आईएमडीबी पर भी इस शो ने अच्छी रेटिंग हासिल की है। बात करें अगर टोटल एपिसोड की तो इस शो के भी लगभग 16 के आस पास के एपिसोड आपको देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए जिनका रनिंग टाइम 60-65 मिनट का है।
निष्कर्ष: अगर आप एक ही ड्रामा में कॉमेडी एक्शन क्राईम थ्रिलर सस्पेंस और हीरो हीरोइन की रोमांस से भरी केमिस्ट्री देखना चाहते हैं वह भी लव ट्रायंगल के साथ तो इस शो का आप किसी भी हाल में मिस ना करें। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE