Strong Woman Do Bong Soon Review: जेनर बेंडिंग,सुपरहीरो हाईएस्ट रेटिंग शो,जिसमें आपको क्राइम कॉमेडी सस्पेंस लव रोमांस सब मिलेगा

Strong Woman Do Bong Soon Review

2017 में कोरियन लैंग्वेज में बना एक पावर पैकेज वाला शो रिलीज किया गया था, यह शो इतना ज्यादा पावरफुल था कि अपने यूनीक कॉन्सेप्ट और बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी की वजह से अपने समय का हाईएस्ट रेटिंग मस्ट वॉच शो बन गया था।

अभी भी ये शो 9.7 स्टार की रेटिंग अपने नाम किये हुए है।अगर आपको कोरियन ड्रामा देखना पसंद है तो इस शो को आप जरूर ट्राई कर सकते है। वैसे तो यह शो viki और नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है लेकिन अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ अगर आपको यह शो हिंदी डब के साथ देखना है तो आज इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी कब और कहां आप इस शो को देख सकते हैं।

हिंदी डब रिलीज़ प्लेटफार्म:

कॉमेडी लव ड्रामा और फैंटेसी से भरपूर इस शो के आपको टोटल 17 एपिसोड देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। आपको बता दे की यह बेस्ट शो हिंदी डब के साथ देखने के लिए अभी किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल नहीं किया गया है बल्कि जी कैफे के टीवी चैनल पर इसका हिंदी डब के साथ टीवी प्रीमियर किया गया है।

तो आप यह शो ये शो जी कैफे के चैनल पर मंडे-फ्राइडे शाम 7:00 बजे इंजॉय कर सकते हैं। जैसे ही इसके हिंदी डब ओटीटी रिलीज की इनफॉरमेशन सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

Strong Woman Do Bong Soon Review

स्ट्रांग वोमैन दो बॉन्ग सून स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत 2 मेन लीड मेल कैरेक्टर और 1 फीमेल करैक्टर के साथ होती है। शो की हीरोइन आपको थोड़ी सी कम हाइट के साथ देखने को मिलेगी और आपको छोटा पैकेट बड़ा धमाका वाली पूरी फीलिंग देगी। कहानी कुछ ऐसी है कि एक लड़की देखने को मिलेगी जिसके घर में पहले से ही कुछ सुपर स्ट्रैंथ जैसी चीज एग्जिस्ट करती है लेकिन बहुत लंबे समय के इंतजार के बाद अब यह सुपरनैचुरल पावर लड़की के पास आ गया है।

तो कैसे यह लड़की अपने प्यार के लिए इस पावर का इस्तेमाल करेगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा। इसके साथ ही कहानी आपको एक ऐसे सीरियल किलर से भी इंट्रोड्यूस कराएगी जो लगातार कई मर्डर कर चुका है कैसे इस मर्डरर के छिपे हुए राज़ सामने आएंगे यह सब देखने को मिलेगा।

K Drama

सीक्वल पार्ट स्ट्रांग गर्ल नाम सू:

शो का सीक्वल पार्ट भी नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है जिसका नाम है, “स्ट्रांग गर्ल नाम सून।”ये शो आपको हिंदी डब के साथ देखने को मिल जायेगा।तो आप अगर अच्छा एक्सपीरियंस चाहते है तो नेटफ्लिक्स के इस शो को भी एन्जॉय ज़रूर कर सकते है।

शो के इस पार्ट की इनिशियल रिलीज़ 2023 में की गयी थी। आईएमडीबी पर भी इस शो ने अच्छी रेटिंग हासिल की है। बात करें अगर टोटल एपिसोड की तो इस शो के भी लगभग 16 के आस पास के एपिसोड आपको देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए जिनका रनिंग टाइम 60-65 मिनट का है।

निष्कर्ष: अगर आप एक ही ड्रामा में कॉमेडी एक्शन क्राईम थ्रिलर सस्पेंस और हीरो हीरोइन की रोमांस से भरी केमिस्ट्री देखना चाहते हैं वह भी लव ट्रायंगल के साथ तो इस शो का आप किसी भी हाल में मिस ना करें। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Power Star release date:पवन सिंह “पावर स्टार” रिलीज़ डेट

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post