Strong Girl Nam Soon:इस कोरियन फिल्म ने मचा दी इंटरनेट पर धूम “जाने आखिर क्यूँ” ?

Strong Girl Nam Soon cast and Review

Strong Girl Nam Soon:स्ट्रांग गर्ल नाम सून नाम का कोरियन शो जो आपको नेटफ्लिक्स पर 16 एपिसोड के साथ देखने को मिल जायेगा। इस शो के यूनिवर्स में एक और सीरीज आती है जिसका नाम है स्ट्रांग गर्ल बोंग सून। ये दोनों सीरीज एक दूसरे से किसी भी तरह से आपस में जुड़ी नहीं है,तो स्ट्रांग गर्ल नाम सून को देखने के लिये आपको स्ट्रांग गर्ल बोंग सून को देखने की कोई जरुरत नहीं।

स्ट्रांग गर्ल नाम सून में स्ट्रांग गर्ल बोंग सून के कुछ करेक्टर के छोटे कैमियो देखने को मिलते है।ये शो हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध है,और इसकी हिंदी डबिंग बहुत अच्छे से की गयी है। ये शो फैमिली के साथ बैठ कर देखा जा सकता है। शो में एडल्ट वल्गर जैसा कुछ भी नहीं है बस दसवे शो के आस पास दो ‘किस’ देखने को मिलेंगे जिनको आसानी से निकाला जा सकता है।

ये शो पूरे 16 घंटे का है,तो क्या इस शो में इतनी जान है के ये शो आपके 16 घंटो के लायक है ,तो हमारी टीम को ये शो ठीक ठाक लगा बस कमी थोड़ी ये है के इस शो में थोड़ी ओवर द टॉप एक्टिंग देखने को मिलती है जिसे आम भाषा में ओवर एक्टिंग भी कहा जा सकता है।

अगर आप को लॉजिक वाली फिल्मे देखना पसंद है तो यहाँ थोड़ी निराशा हाथ आ सकती है क्युकी पूरे शो में बहुत सारी इनलॉजिकल चीज़ो को दिखाया गया है जिन्हे देख आप अपना माथा पकड़ लेंगे।

दो से चार एपिसोड के बाद आप शो की इन ‘तर्कहीन’ चीज़ो को देख कर मज़ा लेने लगते है। सीरीज को देखते-देखते आप शो के कुछ करेक्टर से इमोशनली जुड़ जाओगे,और यही इमोशनल टच आपको इस सीरीज के साथ बांध कर भी रखता है। पूरी सीरीज में आपको कही पर भी अपना दिमाग नहीं लगाना है। ये शो एक कॉमेडी,रोमांटिक,ड्रामा ,सुपर हीरो का मिक्चर है।

Strong Girl Nam Soon:

PIC CREDIT INSTAGRAM

कहानी

कहानी की मेंन किरदार है ‘नाम सून’,कोरिया की एक राईस परिवार की लड़की नाम सून का परिवार मंगोलिया घूमने जाता है और वहा अनजाने में नाम सून कही खो जाती है। बहुत ढूंढ़ने के बाद नाम सून की फैमिली कोरिया वापस आजाते है। कुछ टाइम के बाद वो लड़की बड़ी होती है और अपनी खोज में कोरिया निकल पड़ती है।

इधर नाम सून की फैमली की महिलाओ के पास एक तरह की सुपर पावर होती है। इस सुपर पावर की मदद से वो भारी से भारी चीज़ो को उठा सकती है। उदाहरण के लिये एक हाथ से कार को उठा देना रनवे पर भागते हवाई जहाज़ को रोक देना जैसा।
ये लोग इतने पावरफुल क्यों है क्या नाम सून अपनी फैमिली को ढूंढ पाती है ये सब पता करने के लिये आपको इस शो को देखना होगा।

शो के सकारात्मक पहलू

शो के सभी करेक्टर बहुत अच्छे है जिन्हे देख कर मज़ा आता है। विलन के करेक्टर को शो में जादा अच्छे से पेश किया गया है जिससे आप जल्दी ही आकर्षित हो जायेगे। नाम सून के परिवार में इनके दादा,माँ,बाप भाई सभी ने शानदार एक्टिंग की है। सपोर्टिंग कास्ट का काम ठीक ठाक है और सपोर्टिंग कास्ट को शो में पसंद भी खूब किया गया था।

Strong Girl Nam Soon

PIC CREDIT INSTAGRAM

शो के नकारात्मक पहलू

शो की कहानी कुछ नया पेश नहीं करती है,शो में एक ड्रग्स केस को दिखाया गया है हीरो के साथ मिलकर नाम सून इस केस का पता लगाती है इसी केस को पूरी सीरीज में खींचा गया है। शो में फैमली ड्रामा का भी एंगल नज़र आता है जो बहुत से कोरियन शो में पहले ही देखा जा चुका शो के नकारात्मक पहलू
। सीरीज को 16 एपिसोड से कम करके 10 में बनाया जा सकता था ।

फाइनल वर्डिक्ट-

एक बार ये शो देखा जा सकता है वो भी बिना दिमाग लगाये अगर आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है तो । अगर अपने मार्वल डीसी के बहुत से क्राइम ड्रामा पहले ही देख लिये है तो ये फिल्म आपके टाइप की नहीं है। शो की प्रजेंटशन आपको जोड़ कर रखता है। सीरीज को दिलचस्प तरीके से बनाया गया है जो हमें बोर होने का मौका नहीं देता।

स्ट्रांग गर्ल नाम सून कास्ट

ली यू-मी (गैंग नाम-सून)

30 साल की ली यू-मी दक्षिण कोरिया की कलाकार है इनको हमने पहले भी स्क्विड गेम ऑल ऑफ़ अस आर डेड जैसे शो में देखा है। ये शोशल मिडिया पर बहुत एक्टिव रहती है इंस्टाग्राम पर इनके 6.1 मिलियन फॉलोवर है।ली यू-मी का ‘मिस्टर प्लैंकटन’ नाम का रोम-कॉम कोरियन ड्रामा 8 नवम्बर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना है। इस शो में हमे ली यू-मी के साथ ही वू डो ह्वान ने,ओह जंग से,किम हे सूक ने भी नज़र आयेंगे। शो के टोटल दस एपिसोड होंगे।

बियोन वू-सोक

32 साल के बियोन वू-सोक कोरिया के मॉडल और एक्टर है। लवली रनर से इन्होने बहुत लोकप्रियता हासिल की थी,इसके साथ ही इन्होने सेंचुरी गर्ल,रिकॉर्ड ऑफ़ यूथ ,नो गेन नो लव जैसी फिल्मो में भी काम किया है। शोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकॉउंट पर इनके 11.3 मिलियन फॉलोवर है।

पार्क बो-यंग

पार्क बो-यंग 34 साल की दक्षिण कोरियाई एक्टर है। इन्होने अपने करियर की शुरुवात इक्वल नाम की लघु फिल्म से की थी। इन्होने ऑन योर वेडिंग डे,ओह माई घोस्ट जैसी सुपर हिट शो दिये है। शोशल मिडिया इंस्टाग्राम पर इनके 4.9 मिलियन के फॉलोवर है। भविष्य में इनकी आने वाली फिल्मे लाइट शॉप, मेलो मूवी, अननोन सियोल है जो की 2025 में आती दिखायी देंगी।

पार्क ह्युंग-सिक

32 साल के पार्क ह्युंग-सिक अभिनेता के साथ ही डांसर और गायक भी है। इन्हे द हीयर्स ,हाई सोसाइटी, हवारंग,डॉक्टर स्लम्प जैसी फिल्मो में देखा गया है। इनका पहला एल्बम ‘नेटिविटी’2010 में रिलीज़ किया गया था। एक गायक के तौर पर ये पूरी दुनिया में मशहूर है। 2025 में इनकी डेस्परेडो,ट्रेजर आइलैंड जैसे शो देखने को मिलेंगे।शोशल मिडिया इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोवर की संख्या 12.9 मिलियन की है।

किम जंग-यून

50 वर्षीय किम जंग-यून कोरिया की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है इन्होने थिएटर और फिल्म में पीएचडी की है।इनकी एक्टिंग के लिये इनको बहुत से अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है। किम जंग-यून के शोसल मीडिया इंस्टाग्राम पर 306 के फॉलोवर है।

ओंग सेओंग-वू

29 साल के ओंग सेओंग-वू पेशे से एक गायक और अभिनेता है। इन्होने बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के लिये मॉडलिंग भी की है। एक गायक के तौर पर ये बहुत एक्टिव है। हलाकि 2023 के बाद इनकी कोई फिल्म नहीं आयी। इंस्टाग्राम पर इनके 3.6 मिलियन के फॉलोवर है।

शो के सभी कैरेक्टर के बारे में जानने के लिये कमेंट करें हमारी टीम अपडेट कर देगी

READ MORE

Love Reddy:लव रेड्डी जो आपको विवाह फिल्म की याद जरूर दिलाएगी

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment