Strong Girl Nam Soon Review: इस कोरियन फिल्म ने मचा दी इंटरनेट पर धूम “जाने आखिर क्यूँ” ?

Published: Mon Oct, 2024 7:00 AM IST
Strong Girl Nam Soon cast and Review

Follow Us On

स्ट्रांग गर्ल नाम-सून नाम का कोरियन शो, जो आपको नेटफ्लिक्स पर 16 एपिसोड के साथ देखने को मिल जाएगा। इस शो के यूनिवर्स में एक और सीरीज आती है, जिसका नाम है स्ट्रांग गर्ल बोंग-सून। ये दोनों सीरीज एक-दूसरे से कहानी के हिसाब से जुड़ी नहीं हैं, लेकिन स्ट्रांग गर्ल बोंग-सून की मुख्य किरदार, नाम-सून की छठी चचेरी बहन है। फिर भी, स्ट्रांग गर्ल नाम-सून को देखने के लिए आपको स्ट्रांग गर्ल बोंग-सून को देखने की कोई जरूरत नहीं।

स्ट्रांग गर्ल नाम-सून में स्ट्रांग गर्ल बोंग-सून के कुछ किरदारों के छोटे-छोटे कैमियो देखने को मिलते हैं। ये शो हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध है, और इसकी हिंदी डबिंग बहुत अच्छे से की गई है। ये शो परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। शो में अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री नहीं है, बस दसवें एपिसोड के आसपास दो ‘किस’ सीन देखने को मिलेंगे, जिन्हें आसानी से छोड़ा जा सकता है।

ये शो पूरे 16 घंटे का है, तो क्या इस शो में इतनी जान है कि ये आपके 16 घंटों के लायक है? हमारी टीम को ये शो ठीक-ठाक लगा, बस कमी थोड़ी ये है कि इस शो में थोड़ी ओवर-द-टॉप एक्टिंग देखने को मिलती है, जिसे आम भाषा में ओवर एक्टिंग भी कहा जा सकता है।

अगर आपको तर्कसंगत कहानियों वाली फिल्में देखना पसंद है, तो यहाँ थोड़ी निराशा हो सकती है, क्योंकि पूरे शो में बहुत सारी अतार्किक चीजें दिखाई गई हैं, जिन्हें देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे।

दो से चार एपिसोड के बाद आप शो की इन ‘तर्कहीन’ चीजों को देखकर मजा लेने लगते हैं। सीरीज को देखते-देखते आप शो के कुछ किरदारों से भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं, और यही भावनात्मक जुड़ाव आपको इस सीरीज के साथ बांधकर भी रखता है। पूरी सीरीज में आपको कहीं पर भी अपना दिमाग नहीं लगाना है। ये शो एक कॉमेडी, रोमांटिक, ड्रामा, सुपरहीरो का मिक्सचर है।

कहानी

कहानी की मुख्य किरदार है ‘नाम-सून’, कोरिया की एक अमीर परिवार की लड़की। नाम-सून का परिवार मंगोलिया घूमने जाता है, और वहाँ अनजाने में नाम-सून कहीं खो जाती है। बहुत ढूंढने के बाद नाम-सून की फैमिली कोरिया वापस आ जाती है। कुछ समय बाद वो लड़की बड़ी होती है और अपनी खोज में कोरिया निकल पड़ती है।

इधर, नाम-सून की फैमिली की महिलाओं के पास एक तरह की सुपर पावर होती है। इस सुपर पावर की मदद से वो भारी-से-भारी चीजों को उठा सकती हैं। उदाहरण के लिए, एक हाथ से कार को उठा देना या रनवे पर भागते हवाई जहाज को रोक देना जैसा। ये लोग इतने पावरफुल क्यों हैं, क्या नाम-सून अपनी फैमिली को ढूंढ पाती है, ये सब पता करने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

शो के सकारात्मक पहलू

शो के सभी किरदार बहुत अच्छे हैं, जिन्हें देखकर मजा आता है। विलेन के किरदार को शो में ज्यादा अच्छे से पेश किया गया है, जिससे आप जल्दी ही आकर्षित हो जाएंगे। नाम-सून के परिवार में इनके दादी, माँ, पिता, भाई, सभी ने शानदार एक्टिंग की है। सपोर्टिंग कास्ट का काम ठीक-ठाक है, और सपोर्टिंग कास्ट को शो में खूब पसंद भी किया गया था।

शो के नकारात्मक पहलू

शो की कहानी कुछ नया पेश नहीं करती है। शो में एक ड्रग्स केस को दिखाया गया है, हीरो के साथ मिलकर नाम-सून इस केस का पता लगाती है। इसी केस को पूरी सीरीज में खींचा गया है। शो में फैमिली ड्रामा का भी एंगल नजर आता है, जो बहुत से कोरियन शो में पहले ही देखा जा चुका है। सीरीज को 16 एपिसोड से कम करके 10 में बनाया जा सकता था।

फाइनल वर्डिक्ट

एक बार ये शो देखा जा सकता है, वो भी बिना दिमाग लगाए, अगर आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है। अगर आपने मार्वल, डीसी के बहुत से क्राइम ड्रामा पहले ही देख लिए हैं, तो ये शो आपके टाइप का नहीं है। शो की प्रस्तुति आपको जोड़कर रखती है। सीरीज को दिलचस्प तरीके से बनाया गया है, जो हमें बोर होने का मौका नहीं देता।

स्ट्रांग गर्ल नाम-सून कास्ट

ली यू-मी (गैंग नाम-सून)
30 साल की ली यू-मी दक्षिण कोरिया की कलाकार हैं। इन्हें हमने पहले स्क्विड गेम और ऑल ऑफ अस आर डेड जैसे शो में देखा है। ये सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 6.1 मिलियन फॉलोवर हैं। ली यू-मी का ‘मिस्टर प्लैंकटन’ नाम का रोम-कॉम कोरियन ड्रामा 8 नवंबर 2024 से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है। इस शो में हमें ली यू-मी के साथ वू डो-ह्वान, ओह जंग-से, किम हे-सूक भी नजर आएंगे। शो के कुल दस एपिसोड हैं।

ब्योन वू-सोक
33 साल के ब्योन वू-सोक कोरिया के मॉडल और एक्टर हैं। लवली रनर से इन्होंने बहुत लोकप्रियता हासिल की थी। इसके साथ ही इन्होंने 20th सेंचुरी गर्ल, रिकॉर्ड ऑफ यूथ, नो गेन नो लव जैसी फिल्मों में भी काम किया है। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनके 11.3 मिलियन फॉलोवर हैं।

पार्क बो-यंग
35 साल की पार्क बो-यंग दक्षिण कोरियाई एक्टर हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत इक्वल नाम की लघु फिल्म से की थी। इन्होंने ऑन योर वेडिंग डे, ओह माय घोस्ट जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इनके 4.9 मिलियन फॉलोवर हैं। भविष्य में इनकी आने वाली फिल्में लाइट शॉप, मेलो मूवी, अननोन सियोल हैं, जो 2025 में रिलीज होंगी।

पार्क ह्युंग-सिक
33 साल के पार्क ह्युंग-सिक अभिनेता के साथ-साथ डांसर और गायक भी हैं। इन्हें द हीयर्स, हाई सोसाइटी, हवारंग, डॉक्टर स्लम्प जैसी फिल्मों में देखा गया है। इनका पहला एल्बम ‘नेटिविटी’ 2010 में रिलीज हुआ था। एक गायक के तौर पर ये पूरी दुनिया में मशहूर हैं। 2025 में इनकी डेस्परैडो, ट्रेजर आइलैंड जैसे शो देखने को मिलेंगे। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोवर्स की संख्या 12.9 मिलियन है।

किम जंग-यून
50 वर्षीय किम जंग-यून कोरिया की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। इन्होंने थिएटर और फिल्म में पीएचडी की है। अपनी एक्टिंग के लिए इन्हें कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। किम जंग-यून के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 306K फॉलोवर हैं।

ओंग सेओंग-वू
30 साल के ओंग सेओंग-वू पेशे से एक गायक और अभिनेता हैं। इन्होंने कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स के लिए मॉडलिंग भी की है। एक गायक के तौर पर ये बहुत एक्टिव हैं। हालांकि, 2023 के बाद इनकी कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इंस्टाग्राम पर इनके 3.6 मिलियन फॉलोवर हैं।

शो के सभी किरदारों के बारे में जानने के लिए कमेंट करें, हमारी टीम अपडेट कर देगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Love Reddy Hindi Review: लव रेड्डी जो आपको विवाह फिल्म की याद जरूर दिलाएगी

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read

Leave a Comment