Love Reddy:लव रेड्डी जो आपको विवाह फिल्म की याद जरूर दिलाएगी

Love Reddy review in hindi

Love Reddy review in hindi:तेलुगू सिनेमा इंडस्ट्री की ओर से एक नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई है जिसका नाम ‘लव रेड्डी’ है। फिल्म का जॉनर लव और एडवेंचर है। फिल्म की लेंथ लगभग दो घंटा 18 मिनट की है। मूवी का डायरेक्शन ‘स्मरण रेड्डी’ ने किया है।

जिन्होंने इस फिल्म से ही अपने डायरेक्शनल करियर में डेब्यू किया है। फिल्म की कहानी लव एंगल पर बेस्ड है जिसमें एक ३० साल के कुंवारे लड़के नारायण की शादी नहीं हो रही जिसके कारण इनके घर वाले चिंतित रहते हैं।

कहानी-

फिल्म की स्टोरी के मेन लीड रोल में ‘नारायण रेड्डी’ (अंजन रामचन्द्र) नाम के किरदार को दिखाया गया है, “जोकि पेशे से कर्नाटक की एक कपड़ा फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता है”।


जो की 30 साल का हो चुका है जिसके कारण इसके मां-बाप को, इनकी शादी की चिंता लगी रहती है। जिन्होंने शादी के लिए इससे पहले बहुत सारे रिश्ते खोजें थे। हालांकि बाद में किसी न किसी कारण वश सभी रिश्ते कैंसिल हो जाते हैं। लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब कहानी में ‘दिव्या’ (श्रावणी) की एंट्री होती है जोकि खाद्य निगम में जॉब करती है।

जिसे नारायण रेड्डी से पहली नजर में प्यार हो जाता है,और वह अपना दिल दे बैठती है । फिल्म में आगे इन दोनों की लव स्टोरी का एंगल काफी गहराई से दिखाया गया है। जैसे ही उनके माता-पिता को इन दोनों के लव एंगल के बारे में पता चलता है, सभी लोग शादी की तैयारियों में जुट जाते हैं और इंतजार करते हैं कि कब “नारायण रेड्डी उर्फ लव रेड्डी” दिव्या को प्रपोज करें और कब वह इन दोनों की शादी का मुहूर्त निकलवाए।


हालांकि दिव्या नारायण के सामने कुछ शर्ते रखती है ।
क्या इन दोनो की शादी हो पाती है?
क्या हैं वे शर्ते? यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी ये फिल्म, जो आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई है।

Love Reddy review in hindi

PIC CREDIT IMDB

खामियां-

फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी कहानी है जिसमें किसी भी तरह का नयापन देखने को नहीं मिलता,क्योंकि इसकी कहानी काफी ओल्ड टाइप है। इसकी दूसरी सबसे बड़ी कमी इसकी लेंथ है जोकि काफी ज्यादा हैं जिसे थोड़ा कम किया जा सकता था। फिल्म की तीसरी कमी इसकी कहानी का एक्जीक्यूशन है,जो काफी स्लो है।

टेक्निकल एस्पेक्ट-

मूवी का बैकग्राउंड म्यूज़िक काफी अच्छा है।जिसमे किसी तरह की कमी फील नहीं होती। बात करें इसकी पटकथा की तो उसे थोड़ा फास्ट रखने की ज़रूरत थी।
फिल्म के सभी कैमरा एंगल्स ठीक हैं,सभी सीन्स को अच्छे से फिल्माया गया है।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आपको स्लो लव स्टोरीज देखना पसंद है तो आप ये फिल्म रिकमेंड कर सकते हैं।”जिसे देख कर आप शाहिद कपूर स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘विवाह’ को जरूर याद करेंगे”। हालाकि मूवी अपनी लेंथ के मामले में थोड़ी ज्यादा है लेकिन फिर भी यह आपको बोर नहीं करती।

हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2.5 ⭐।

READ MORE

24 25 October 16 Upcoming Movies:साइंस फिक्शन,क्राइम, थ्रीलर,एक्शन,ड्रामा भर-भर के मिलेगा इस हफ्ते आने वाली फिल्मो में!!

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment