Srk Minor injury Buzz: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टल्स पर ये खबर वायरल हो रही है कि शाहरुख खान का मुंबई में ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान कोई एक्सीडेंट हुआ है। रिपोर्ट्स कह रही हैं कि वो घायल हो गए और तुरंत इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए। एक रिपोर्ट में तो ये भी कहा गया कि ये हादसा काफी गंभीर था।
लेकिन हमने SRK के क्लोज सोर्स से बात की और पता चला कि ये पूरी तरह से अफवाह नहीं है , बल्कि इसमें कुछ सच्चाई है। SRK को वाकई एक माइनर इंजरी हुई थी, लेकिन वो इतनी सीरियस नहीं जितनी बताई जा रही है। वो यूएस गए हैं, लेकिन ये रूटीन चेकअप और कुछ पुरानी हेल्थ इश्यूज के लिए है, जो शूटिंग से कनेक्टेड तो है लेकिन कोई बड़ा एक्सीडेंट नहीं।
क्या कहते हैं आईविटनेस और रिपोर्ट्स?
हमारी टीम ने मुंबई के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से बात की, एक आईविटनेस ने बताया, “शूटिंग के दौरान SRK थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे, शायद कोई पुरानी चोट फिर से उभरी हो। लेकिन वो सेट पर ही ठीक हो गए और शूटिंग जारी रखी। यूएस ट्रिप की खबरें आ रही हैं,
#BREAKING | As per the reports #ShahRukhKhan injured during shoot
— TIMES NOW (@TimesNow) July 19, 2025
– 'SRK flies to the U.S for treatment.'
– Reports: SRK suffers a muscle injury.
– Reports: SRK advised a 1-month rest.@Nilesh_isme & @HeenaGambhir with more details. pic.twitter.com/aicE1xvCqv
लेकिन ये प्लांड था, इलाज के साथ साथ कुछ पर्सनल काम भी” विश्वसनीय न्यूज सोर्स जैसे टाइम्स ऑफ इंडिया और बॉलीवुड हंगामा ने भी कन्फर्म किया है कि इंजरी हुई है, लेकिन वो कोई बड़ा हादसा नहीं था। SRK की टीम ने अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
SRK की हेल्थ हिस्ट्री:
शाहरुख खान की हेल्थ को लेकर पहले भी कई बार खबरें आई हैं। याद है 2014 में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान उनकी आंख में चोट लगी थी? या फिर 2020 में कंधे की सर्जरी, ये नई इंजरी भी कुछ वैसी ही लगती है, शूटिंग के स्ट्रेस से जुड़ी।
हमारी एक्सपर्ट ओपिनियन ये है कि बॉलीवुड स्टार्स को इतने इंटेंस शेड्यूल से गुजरना पड़ता है कि छोटी मोटी इंजरी कॉमन हैं। लेकिन SRK जैसे सुपरस्टार इसे हैंडल करना जानते हैं। अगर आप फैन हैं, तो बस उनके लिए दुआ करें वो जल्दी वापस आएंगे और ‘किंग’ को और कमाल की बना देंगे।

फैंस की रिएक्शन: सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #SRKInjured ट्रेंड कर रहा है। एक फैन ने लिखा, “भाई, SRK को कुछ मत होने दो, वो हमारा किंग है” दूसरे ने कहा, “ये सब फेक न्यूज है, SRK ठीक हैं” हमने चेक किया कि ज्यादातर रिएक्शन चिंता वाले हैं, लेकिन कुछ लोग इसे प्रमोशनल स्टंट भी बता रहे हैं। सच्चाई ये है कि SRK की टीम ऐसी अफवाहों पर जल्दी रिएक्ट करती है, तो जल्द ही क्लियर हो जाएगा।
अपडेट: SRK अब कहां हैं और क्या प्लान है?
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, SRK यूएस में हैं और उनका इलाज स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के पास चल रहा है। उम्मीद है कि वो 2-3 हफ्तों में वापस लौटेंगे और ‘किंग’ की शूटिंग पूरी करेंगे। फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी हैं, तो ये फैमिली प्रोजेक्ट स्पेशल है।
read more
Smurfs 2025 Hindi Review: नॉस्टेल्जिया से भरी एक साधारण एडवेंचर फिल्म का रिव्यू
Murderbaad Movie Review: जयपुर की गलियों में छिपी रहस्यमयी प्रेम कहानी और अपराध का खेल।