27 जून 2025 को Squid Game Season 3 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। सीजन 3 के अंत में जो सबसे शॉकिंग चीज दिखाई गई है वह पूरी तरह से चौंकाने वाली है। सीजन 4 को लेकर बहुत सी बातें की जा रही थीं, जिन्हें सुनकर ऐसा नहीं लगता था कि यह सच होगी, पर अब सीजन 3 के क्लाइमेक्स को देखकर लगने लगा कि सीजन 4 में कुछ बड़ा होता हुआ दिखाई दे सकता है। हलाकि सीजन ४ की अभी आधिकारिक घोसना नहीं की गयी है। Squid Game Season 3 का पहला सीजन 17 सितंबर 2021 को रिलीज किया गया था वहीं दूसरा सीजन 26 दिसंबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ। पहले भाग में 9 एपिसोड थे, दूसरे भाग में 7 एपिसोड देखने को मिले। सीजन 3 में टोटल 6 एपिसोड हैं, जिनके लिए कुल मिलाकर 5:30 घंटे का समय देना होगा।
खतरनाक लेकिन पुराने जैसे खेल
कहानी वहीं से शुरू की गई है जहां से इसके सीजन 2 का अंत हुआ था, यहां अब हमारा हीरो एक बार फिर से गेम का हिस्सा बनने वाला है जिसने पिछले सीजन में विद्रोह किया था, जिस वजह से इसके दोस्त मारे गए थे। इसे देखकर एक सवाल मन में उठता रहा है कि आखिर क्यों इसे दोबारा से इस गेम का हिस्सा बनाया गया है। एक दूसरी टीम है, जो बाहर से गुप्त द्वीप को ढूंढने की कोशिश कर रही है। क्या उनकी कोशिश कामयाब रहेगी क्या वे इस द्वीप को ढूंढ पाते हैं या नहीं इन सभी सवालों के जवाब Squid Game Season 3 में मिल जाते हैं।

PHOTO CREDIT मीडिया
सीजन 3 में काफी मिस्ट्री को सुलझाने की भी कोशिश की गई है जैसे कि यहां कुछ किरदारों के अतीत के बारे में जानकारी दी गई है। सीजन 2 और सीजन 3 एक ही थे। सीजन 2 के एपिसोड की संख्या बढ़ने की वजह से इसे डिवाइड करके सीजन 3 बनाया गया। सीजन 3 को देखकर साफ जाहिर होता है कि यहां एक सीरीज को दो जगह बांटकर दिखाया गया है। इस बात की कन्फर्मेशन तो पहले ही दे दी गई थी कि सीजन 2 और सीजन 3 की शूटिंग एक साथ की गई है।
Squid Game Season 3 पॉजिटिव पॉइंट
स्क्विड गेम सीजन 3 के पॉजिटिव पॉइंट की बात की जाए तो हर चीज में पहले दो भागों की तुलना में यहां सीजन 3 का लेवल बढ़ाया गया है फिर चाहे वह गेम का लेवल हो या फिर खतरे का लेवल। हर सीन को गहरा क्रूर और बेरहम तरीके से दिखाया गया है। किसी पर भी दया नहीं की गई है। वीआईपी कंटेस्टेंट के बारे में भी कुछ जानकारी दी गई है। सीजन सभी कैरेक्टरों ने अपनी परफॉर्मेंस को बहुत शानदार तरह से निभाया है। साथ ही कुछ कैरेक्टर की परफॉर्मेंस ऐसी है, जिससे कि दर्शक इन कैरेक्टर से इमोशनली रूप से कनेक्ट होता दिखता है। यह सीरीज दिल दुखाने वाले इमोशनल पलों से भरी हुई है जो भावुक कर देती है।
एक मजेदार बात और भी है कि यहां लोग मर रहे हैं पर उन्हें देखकर मजा भी आता है। जैसे कुछ कंटेस्टेंट को देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें पहले मर जाना चाहिए।कुछ कैरेक्टर के मरने से दुख फील हो रहा है, तो वहीं कुछ कैरेक्टर को जल्दी मरते हुए देखने का मन करता है।जब ऐसे कैरेक्टर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाई देते हैं, तो काफी मजा आता है। इंसानी फितरत को भी अच्छे से पेश किया गया है एक दर्शक के तौर पर हमारे मन में भी यह सवाल उठता है कि अगर हम इस कंटेस्टेंट की जगह पर होते, तो क्या करते बजट, टेक्निकल एस्पेक्ट, कॉन्सेप्ट के मामले में यह सीरीज शानदार है।

PHOTO CREDIT सोशल मीडिया
Squid Game Season 3 नेगेटिव पॉइंट
सीरीज में एक जगह कमी रह जाती है, जहां पर इसे दो भागों में बांटा गया है। सीजन 1 में ढेर सारे गेम दिखाए गए थे, तो वहीं सीजन 2 में उतने गेम नहीं थे। सीजन 3 में ऐसा लग रहा था कि सीजन 1 के जैसा ही यहां ढेर सारे गेम देखने को मिलेंगे पर ऐसा नहीं हुआ। अगर सीजन 2 और सीजन 3 को एक साथ रिलीज किया जाता तो सीजन 2 और सीजन 3 में बहुत सारे गेम दिखाए गए होते। पर इन्हें डिवाइड करने की वजह से गेम भी डिवाइड हो गए हैं जिससे पहले सीजन जैसा फ्लेवरSquid Game Season 3 में देखने को नहीं मिलता।
तेज और रहस्यों से भरी
इंटरेस्टिंग बनाने का काम करते हैं। यहां एक लड़की भी दिखाई गई है, जो लोगों को जान से मार रही है। उसके कुछ मकसद हैं। वहीं दूसरी ओर वह जासूस जो इस द्वीप को ढूंढ रहा है और हमारे हीरो को बचाने आ रहा है। आप इस वीकेंड पर परिवार के साथ बैठकर सीजन 3 देख सकते हैं, लेकिन बता दें कि इसमें कुछ गालियां भी हैं।
फाइनल वर्डिक्ट
सीजन 4 में क्या होने वाला है उसे देखकर सीजन 3 को भूल जाते हैं और सीजन 4 का इंतजार करने लगते हैं। Squid Game Season 3 एक मस्ट वॉच सीरीज है जिसमें किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। बहुत सारे हार्ड-हिटिंग और अच्छे इमोशनल मोमेंट से भरी हुई यह सीरीज देखी जा सकती है। अगर अभी भी आपने इसका सीजन 2 नहीं देखा है, तो सीजन 2 पहले देखें, फिर सीजन 3 देखें, जिससे इसे देखने में और भी मजा आने वाला है।
READ MORE







