इसमें ओटीटी प्ले के अनुसार 2025 की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा की जाने वाली कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम सीजन 3 को 27 जून शुक्रवार से दोपहर के 1:30 बजे IST नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा,जहां पर एक बार फिर से खिलाड़ी 456 गि-हुन ,ली ब्युंग-हुन फ्रंट मैन के रूप में,वि हा-जून ह्वांग जुन-हो के रूप में,खिलाड़ी 333 मायुंग-गी,खिलाड़ी 388 डे-हो,खिलाड़ी 120,खिलाड़ी 007,खिलाड़ी 149,खिलाड़ी 222,खिलाड़ी 125,खिलाड़ी 124 दिखाई देंगे।
नेटफ्लिक्स की ओर से स्क्विड गेम के सीजन 3 की ऑफिशियल रिलीज डेट को बताया गया है साथ ही सीजन 3 के ट्रेलर के माध्यम से कुछ ना कुछ नया रिवील होता दिख रहा है मेकर्स की ओर से कुछ नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं। इसके एक पोस्टर में प्लेयर 246 साफ नजर आ रहा है जबकि इससे पहले 246 कंटेस्टेंट किसी भी प्रमोशन में दिखाई नहीं दिए थे तो इसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की प्लेयर 246 सीजन 3 में दिखाई देगा जिसकी शुरुआत में मौत हो जाती है।
स्क्विड गेम 3 की कहानी का आधार क्या होगा ?
जैसा कि हम सबको पता है कि स्क्विड गेम 3 एक रोमांचक कहानी होने वाली है जिसकी शुरुआत वहीं से होगी जहां से उसका सीजन 2 समाप्त किया गया था गि-हुन खिलाड़ी नंबर 456 सीजन 3 में “जंग-बे” जो कि इसका दोस्त हुआ करता था।जंग-बे को फ्रंट मैन ने मारा था क्युकी वह बगावत करने वालो को ऐसी ही सजा देता है इस सदमे से “गि-हुन” अभी तक निकल नहीं पा रहा है।
गि-हुन एक बार फिर से एक खतरनाक खेल में फसता हुआ दिखाया जाएगा जहां यह पिछले सीजन के जैसा ही मुश्किल भरी चुनौतियों का सामना करेगा। इस ख़तरनाक खेल को चलाने वाला फ्रंट मैन यानी कि ‘इन हो’ इस गेम को चलाता हुआ दिखाया जाएगा,वहीं दूसरी ओर जून हो इस खेल के रहस्य की गुत्थी को सुलझाएगा। दोनों अपनी अपनी कहानी को आगे बढाएगे जुन हो इस बात से बेखबर है कि यहां एक धोखेबाज भी है।
सीजन थ्री में गि-हुन और इन-हो के बीच एक बड़ा मुकाबला होता दिखेगा। जहां पहले एक गुड़िया दिखाई जाती थी तो वही इस बार खेल में दो गुड़िया होगी। पहले सीजन में रेड लाइट ग्रीन लाइट था जहा गुड़िया देखती थी कि कौन हिलता है और कौन नहीं,अगर कोई हिलता था तो वह पकड़ लिया जाता था। अब यहां एक नई गुड़िया ‘चुल सू’ है इस गुड़िया का काम है खेल को डरावना बनाना। ये गुड़िया एक लड़के जैसी दिखती है जिसे हमने सीजन 2 के आखिरी हिस्से में देखा था।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Bigg Boss 19 Dino James:जाने डिनो जेम्स बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किये जाने वाले रैपर के बारे में









