जाने कब रिलीज़ होगा squid game season 3

squid game season 3 release date 2025

squid game season 3 release date 2025: नेटफ्लिक्स की ओर से स्क्विड गेम के सीजन 3 की ऑफिशल रिलीज डेट को बताया गया है साथ ही सीजन 3 के ट्रेलर के माध्यम से कुछ ना कुछ नया रिवील होता दिख रहा है मेकर की ओर से कुछ नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं। इसके एक पोस्टर में प्लेयर 246 साफ नजर आ रहा है जबकि इससे पहले 246 कंटेस्टेंट किसी भी प्रमोशन में दिखाई नहीं दिए थे तो इसे देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है की प्लेयर 246 अभी जिंदा है जिसकी वापसी सम्भवता सीजन 3 में होती दिखेगी।

स्क्विड गेम 3 की रिलीज तारीख

इसमें ओटीटी प्ले के अनुसार 2025 की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा की जाने वाली कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम सीजन 3 को 27 जून शुक्रवार से दोपहर के 12:00 बजे IST नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा,जहां पर एक बार फिर से खिलाड़ी 456 गि-हुन ,ली ब्युंग-हुन फ्रंट मैन के रूप में,वि हा-जून ह्वांग जुन-हो के रूप में,खिलाड़ी 333 मायुंग-गी,खिलाड़ी 388 डे-हो,खिलाड़ी 120,खिलाड़ी 007,खिलाड़ी 149,खिलाड़ी 222,खिलाड़ी 125,खिलाड़ी 124 दिखाई देंगे।

Squid Game Season 3 Release Date 2025

IMAGE CREDIT: FILMYDRIP

स्क्विड गेम 3 की कहानी का आधार क्या होगा ?

जैसा कि हम सबको पता है कि स्क्विड गेम 3 एक रोमांचक कहानी होने वाली है जिसकी शुरूआत वहीं से होगी जहां से उसका सीजन 2 समाप्त किया गया था गी-हुन खिलाड़ी नंबर 456 सीजन 3 में “जंग-बे” जो कि इसका दोस्त हुआ करता था।जंग-बे को फ्रंट मैन ने मारा था क्युकी वह बगावत करने वालो को ऐसी ही सजा देता है इस सदमे से “गी-हुन” अभी तक निकल नहीं पा रहा है।

गी-हुन एक बार फिर से एक खतरनाक खेल में फसता हुआ दिखाया जाएगा जहां यह पिछले सीजन के जैसा ही मुश्किल भरी चुनौतियों का सामना करेगा। इस ख़तरनाक खेल को चलाने वाला फ्रंट मैन यानी कि ‘इन हो’ इस गेम को चलाता हुआ दिखाया जाएगा,वहीं दूसरी ओर जून हो इस खेल के रहस्य की गुत्थी को सुलझाएगा। दोनों अपनी अपनी कहानी को आगे बढाएगे जुन हो इस बात से बेखबर है कि यहां एक धोखेबाज भी है।

सीजन थ्री में गी-हुन और इन-हो के बीच एक बड़ा मुकाबला होता दिखेगा। जहां पहले एक गुड़िया दिखाई जाती थी तो वही इस बार खेल में दो गुड़िया होगी। पहले सीजन में रेड लाइट ग्रीन लाइट था जहा गुड़िया देखती थी कि कौन हिलता है और कौन नहीं,अगर कोई हिलता था तो वह पकड़ लिया जाता था। अब यहां एक नई गुड़िया ‘चुल सू’ है इस गुड़िया का काम है खेल को डरावना बनाना। ये गुड़िया एक लड़की जैसी दिखती है जिसे हमने सीजन 2 के आखिरी हिस्से में देखा था।

READ MORE

Bigg Boss 19 Dino James:जाने डिनो जेम्स बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किये जाने वाले रैपर के बारे में

हर एपिसोड में नया ट्विस्ट रामकपूर की “मिस्त्री” जाने क्या है यहां ख़ास

विष्णु मांचू ने बताया कब तक होगी कन्नप्पा ओटीटी पर रिलीज़

अपकमिंग K-Drama से जुड़े दो नाम,Lee Do Hyun और Shin Si Ah जैसे कलाकार होंगे शामिल”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts