Squid Game Season 3 hindi dubbed Confirmed Release Date:स्क्विड गेम का सीजन 2 रिलीज हो गया है।सीजन 2 के रिलीज होने के शुरुआती टाइम में लोगों के द्वारा मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी जा रही थी कुछ लोगों को यह शो पसंद आ रहा था और कुछ को नहीं।पर कुछ ही समय में यह पूरी दुनिया में सर्वाधिक लोकप्रिय सीरीज बन गयीं।
दर्शक अब इस शो को तो देख ही रहे हैं साथ ही उनके मन में इस बात को भी जानने की उत्सुकता है कि इसका सीजन 3 कब देखने को मिलेगा।ताजा अपडेट के अनुसार नेटफ्लिक्स ने अपनी गलती से इसके सीजन 3 की कंफर्म रिलीजिंग डेट बता दी है।आईए जानते हैं स्क्विड गेम का सीजन 3 हमें कब और किस महीने में देखने को मिलेगा।
PIC CREDIT INSTAGRAM
स्क्विड गेम सीजन 3 कंफर्म रिलीजिंग डेट
सीजन 2 में हमें बहुत ज्यादा गेम तो देखने को नहीं मिले थे पर उसकी भरपाई करते हुए अब सीजन 3 में हमें कई सारे और गेम देखने को मिलेंगे।इससे यह मालूम पड़ता है की सीजन 3 और भी इंटरेस्टिंग शो होने वाला है।
नेटफ्लिक्स के हर देश में उस देश के नाम से इनका एक यूट्यूब चैनल होता है। जिस प्रकार भारत में नेटफ्लिक्स इंडिया के नाम से यूट्यूब चैनल है जिस पर नेटफ्लिक्स की आने वाली सीरीज और फिल्मों के बारे में जानकारी दी जाति है इसी तरह से कोरिया में भी नेटफ्लिक्स कोरिया के नाम से एक यूट्यूब चैनल है।
जिस पर नेटफ्लिक्स ने गलती से एक टीजर अपलोड कर दिया इस टीज़र का शीर्षक था स्क्विड गेम सीजन 3 पर इस टीजर को रिलीज करने के कुछ टाइम बाद ही इसे कोरिया नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिया गया।
PIC CREDIT X
यह रही स्क्विड गेम सीजन 3 कंफर्म रिलीज डेट
नेटफ्लिक्स ने गलती से या फिर जानबूझकर कोरिया नेटफ्लिक्स यूट्यूब चैनल पर इसका टीजर रिलीज करने के तुरंत बाद इसे डिलीट कर दिया।पर तब तक इसके टीजर को बहुत सारे लोग देख चुके थे।टीजर के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया था कि स्क्विड गेम का सीजन 3 आपको 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा।
जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करना शुरू कर दिया हमने अपने पहले के आर्टिकल में यह बताया था कि सीजन 3 मई या जून के महीने में स्ट्रीम होता हुआ दिखाई देगा और हमारे कहे अनुसार यह शो जून 27 2025 में नेटफ्लिक्स पर आता दिखाई देगा।
क्या सीजन 3 में हमें एक और नई डॉल दिखाई देगी
सीजन 3 के टीजर में हमें एक नई डॉल देखने को मिली है इस डॉल को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार हमें और भी अलग तरह के गेम शो में देखने को मिलेंगे
क्या इस बार बली का बकरा बनेगा हमारा में कैरक्टर
स्क्विड गेम के सीजन 3 में हमारा हीरो ली जंग-जे दोबारा से गेम में इसलिए शामिल होता है कि वह इस गेम को बनाने वाले लोगों से बदला ले सके और ये बात गेम के मेकर को अच्छे से पता है।
अब इनका एगो हर्ट हो गया है और ये एक बात अच्छे से जानते हैं कि ली जंग-जे को सभी गेमों के बारे में पता है तब वह सीजन 3 में कुछ इस तरह के गेम लेकर आएंगे जिसके बारे में हमारे हीरो को नहीं पता ।
सीजन 3 में कौन जीतेगा
प्लयेर नंबर वन स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में है क्योंकि उसी ने सीजन 1 को ऑर्गेनाइज किया था और वह अब इस गेम को खेल भी रहा है पर वही हमारा हीरो भी गेम में मौजूद है जो कि पिछले सीजन का विनर रह चुका है और गेम में माहिर भी है एक बात तो प्रिडिक्टबल हैं की इस सीजन 3 की विजय हमारा हीरो ली जंग-जे ही करेगा।
सीजन 3 कन्फॉर्मर रिलीजिंग टाइमिंग
सीजन 2 की तरह ही सीजन 3 भी हमें 27 जून को दोपहर के 1:30 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता दिखाई देगा।
स्क्विड गेम कितना सफल रहा नेटफ्लिक्स पर
वैसे तो हमें नेटफ्लिक्स से बहुत सारे कोरियन शो और फ़िल्में देखने को मिलते हैं पर अभी तक जितने भी नेटफ्लिक्स पर शो आये है इन सभी को मात देता है स्क्विड गेम का सीजन वन।
इसके वॉच टाइम पर अगर नजर डालें तो इसने नेटफ्लिक्स के सभी कोरियन शो को पीछे छोड़ दिया है बात करें अगर सीजन 2 की तो नेटफ्लिक्स दुनिया भर में 93 देश में देखा जाता है।और इन 93 देश में स्क्विड गेम का सीजन 3 नंबर एक ट्रेन पर है ट्रेंडिंग में हैं।जो देश में सबसे ज्यादा देखा जा रहा होता है सीजन 2 की सफलता को देखकर लग रहा है कि यह सीजन 1 को हराकर आगे निकल जाएगा।
READ MORE