खिलाडी 456 ली जंग-जे आखिर क्यों आया दोबारा गेम में ?

Squid Game Season 2 Teaser Review Hindi

Squid Game Season 2 Teaser Review Hindi :स्क्विड गेम का सीजन 1 अगर आपने हिंदी डब्ड वर्जन में देखा है तो इस सीरीज में मेंन कैरेक्टर ली जंग-जे की आवाज जो सुनाई देती है वो राजेश कावा की है।

Untitled 10

राजेश कावा 

और इस बार भी राजेश ही उसको अपनी आवाज़ देने वाले है। राजेश कावा की आवाज़ इस कैरेक्टर पर बिलकुल फिट बैठती है और इसके लिए इनको दर्शको का बहुत प्यार भी मिला था।

अच्छा ही है के इस बार भी इनकी आवाज़ को बदला नहीं गया है। स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स की सबसे जादा देखि जाने वाली सीरीज बन गयी थी। इस सीरीज को 28 दिनों में 1.65 व्यू मिले थे।

ली जंग-जे को पहला एशियन एमी अवार्ड दिया गया था स्क्विड गेम के बेहतरीन परफॉर्म के लिये साथ ही स्क्विड गेम के निर्देशक ह्वांग डोंग-ह्युक को भी एमी अवार्ड मिला था। हर देश में इस सीरीज ने बहुत तारीफे बटोरी थी।

सीजन २ भी उसी तरह से कमाल करेगा क्युकी इसे भी ह्वांग डोंग-ह्युक ही बना रहे है।

कैसा है स्क्विड गेम का सीजन २

1 मिनट 52 सेकंड का ये टीजर स्क्विड गेम १ की तरह ही दिखाई दे रहा है क्युकी बिलकुल वैसा ही गेम है और वैसा ही इसका सेटअप है। ऐसा लग रहा है के बस इसके नाम के साथ सीजन २ लिख दिया गया है।

पर असल में वैसा बिलकुल भी नहीं है ,गेम वही देखने को मिलेंगे चेलेंज भी वही होंगे पर जो सीरीज का में कैरेक्टर है प्लेयर नंबर 456 ली जंग-जे वो इस गेम को खेलने के साथ इसे कैसे खेला जाये ये भी सिखाता हुआ दिखाई दे रहा है।

सभी गेम में शामिल होने वाले लोग इस बार नए है तो वो ली जंग-जे की बात को मानने से इंकार कर रहे है क्युकी इनको नहीं पता है के ली जंग-जे पहले भी ये गेम खेल चुका है हलाकि ली जंग-जे ये बात इन सब को बताता भी है पर ये लोग मानने को बिलकुल भी तैयार नहीं है।

क्युकी इन सब को अब पैसो का लालच है। जो पहले भाग में भी लोगो के साथ हुआ था। इस गेम से इतना पैसा मिलने वाला है जो इनकी पूरी ज़िंदगी को बदल कर रख सकता है।

सबसे बड़ा सवाल गेम में इस बार ये छिपा है के 456 ली जंग-जे दोबारा से इस गेम में शामिल होने क्यों आया है जबकि इसे पता है के ये मौत का गेम है।


अगर आपने इसका पहला भाग देखा होगा तो पता ही होगा के जितने लोग मरेंगे उतना ही प्राइस मनी बढ़ती जाती है। खिलाडी 456 ली जंग-जे लास्ट एपिसोड में मरते-मरते बच गया था 4 . 56 मिलियन डॉलर जीत गया था जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट होता है।

अब वो इस बार पैसो के लालच में तो नहीं आया होगा गेम में आने का इसका मोटिव इस बार कुछ और ही होगा अब ये सब हमें 26 दिसम्बर को देखने के बाद ही पता लगेगा

video credit netflix

read more

Kozhipannai Chelladurai:भाई और बहन की इमोशनल कहानी हसीं मजाक के ट्विस्ट के साथ, जिसे देख कर आपके आंसू नहीं रुकेंगे

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment