Squid Game Season 2 Teaser Review Hindi :स्क्विड गेम का सीजन 1 अगर आपने हिंदी डब्ड वर्जन में देखा है तो इस सीरीज में मेंन कैरेक्टर ली जंग-जे की आवाज जो सुनाई देती है वो राजेश कावा की है।
राजेश कावा
और इस बार भी राजेश ही उसको अपनी आवाज़ देने वाले है। राजेश कावा की आवाज़ इस कैरेक्टर पर बिलकुल फिट बैठती है और इसके लिए इनको दर्शको का बहुत प्यार भी मिला था।
अच्छा ही है के इस बार भी इनकी आवाज़ को बदला नहीं गया है। स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स की सबसे जादा देखि जाने वाली सीरीज बन गयी थी। इस सीरीज को 28 दिनों में 1.65 व्यू मिले थे।
ली जंग-जे को पहला एशियन एमी अवार्ड दिया गया था स्क्विड गेम के बेहतरीन परफॉर्म के लिये साथ ही स्क्विड गेम के निर्देशक ह्वांग डोंग-ह्युक को भी एमी अवार्ड मिला था। हर देश में इस सीरीज ने बहुत तारीफे बटोरी थी।
सीजन २ भी उसी तरह से कमाल करेगा क्युकी इसे भी ह्वांग डोंग-ह्युक ही बना रहे है।
कैसा है स्क्विड गेम का सीजन २
1 मिनट 52 सेकंड का ये टीजर स्क्विड गेम १ की तरह ही दिखाई दे रहा है क्युकी बिलकुल वैसा ही गेम है और वैसा ही इसका सेटअप है। ऐसा लग रहा है के बस इसके नाम के साथ सीजन २ लिख दिया गया है।
पर असल में वैसा बिलकुल भी नहीं है ,गेम वही देखने को मिलेंगे चेलेंज भी वही होंगे पर जो सीरीज का में कैरेक्टर है प्लेयर नंबर 456 ली जंग-जे वो इस गेम को खेलने के साथ इसे कैसे खेला जाये ये भी सिखाता हुआ दिखाई दे रहा है।
सभी गेम में शामिल होने वाले लोग इस बार नए है तो वो ली जंग-जे की बात को मानने से इंकार कर रहे है क्युकी इनको नहीं पता है के ली जंग-जे पहले भी ये गेम खेल चुका है हलाकि ली जंग-जे ये बात इन सब को बताता भी है पर ये लोग मानने को बिलकुल भी तैयार नहीं है।
क्युकी इन सब को अब पैसो का लालच है। जो पहले भाग में भी लोगो के साथ हुआ था। इस गेम से इतना पैसा मिलने वाला है जो इनकी पूरी ज़िंदगी को बदल कर रख सकता है।
सबसे बड़ा सवाल गेम में इस बार ये छिपा है के 456 ली जंग-जे दोबारा से इस गेम में शामिल होने क्यों आया है जबकि इसे पता है के ये मौत का गेम है।
अगर आपने इसका पहला भाग देखा होगा तो पता ही होगा के जितने लोग मरेंगे उतना ही प्राइस मनी बढ़ती जाती है। खिलाडी 456 ली जंग-जे लास्ट एपिसोड में मरते-मरते बच गया था 4 . 56 मिलियन डॉलर जीत गया था जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट होता है।
अब वो इस बार पैसो के लालच में तो नहीं आया होगा गेम में आने का इसका मोटिव इस बार कुछ और ही होगा अब ये सब हमें 26 दिसम्बर को देखने के बाद ही पता लगेगा
read more